From: mukta srivastava <muktaliberated@gmail.com>
Date: 2011/3/13
Subject: [initiative-india] Fwd: Invitation for a One-day Camp at Sarvodaya Mandal - Please circulate to all..........
To:
भूदान हीरक जयंति
दि. १८ अप्रैल, २०११.
समयः सुबह १० से शाम ६.०० तक
स्थानः मुंबई सर्वोदय मंडल, शांताश्रम, ताडदेव रोड, मुंबई ४००००७.
दूरध्वनिः २३८७ २०६१
आचार्य विनोबाजी भावे को पहला भूमि-दान १९५१ में १८ अप्रैल को रामचंद्र रेड्डी द्वारा मिला था. इस घटना को इस साल ६० वर्ष हो रहे हैं. उस पहले दान-प्राप्ति के बाद विनोबाजी देश में सतत १३ साल पैदल घूमते रहें और उन्हें ४५ लाख एकड से भी अधिक भूमि प्राप्त हुई. उसमें से करीब २४ लाख एकड भूमि का बंटवारा हो सका. वैसे ही ग्रामदान आंदोलन में ३९०० ग्राम पंजीकृत हो सके, मिले तो कितने ही अधिक थे. याने ग्रामस्वराज्य के स्वप्न को साकार करने के लिए एक पक्का आधार मिल गया था.
डो. पराग चोळकर लिखित "सबै भूमि गोपाल की" नामक सर्वोदय आंदोलन का अद्भुत इतिहास हाल ही में, तीन खंडों में, परंधाम प्रकाशन द्वारा प्रकाशित हुवा है.
लेकिन आज हम क्या देखते हैं ? आज, केवल मुंबई में ही नहीं, लेकिन सारे भारत में गांवों की भूमि पर पूंजीपति और उद्योजकों का बडे पैमाने पर आक्रमण हो रहा है. विकासनीति के नाम पर भूमिपूत्रों को बे-दखल कर उनकी भूमि पर कब्जा किया जा रहा है.
भूदान जयंति के ६० वे सालगिरा के अवसर पर भूदान-ग्रामदान के उज्वल इतिहास को याद करते हुए, 'आज के भूमि के प्रश्नों के संदर्भ में भूदान-ग्रामदान-ग्रामस्वराज्य आंदोलन कोई तात्पर्य रखता है या नहीं ?' इस विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया है.
वक्ता - विषय
डो. पराग चोळकर - भूदान-ग्रामदान आंदोलन-एक पथ-दर्शन....
कांतिभाई शाह - ग्रामदान आंदोलन -एक जलती हुई या बुझी मशाल?
रमेश ओझा - सबै भूमि गोपाल की खंड पढते समय........
मोहन हीराबाई हिरालाल - ग्रामदान कानून की प्रासंगिकता.....
सुनीती सु. र. - भूमि बचाव – ग्राम बचाव....
आनंद (मोझस) माजगांवकर- शहर और ग्रामीण भूमि समस्या.....
सुनंदा काळुष्टे डॅनियल माजगांवकर जयंत दिवाण
मुंबई सर्वोदय मंडल मैत्री सेंटर जन मुक्ति संघर्ष वाहिनी
किशन गोरडिया आबा कांबळे
सद्भावना संघ महाराष्ट्र सर्वोदय मंडल
--You received this message because you are subscribed to the Google Groups "Free Binayak Sen" group.
To post to this group, send an email to free-binayaksen@googlegroups.com.
To unsubscribe from this group, send email to free-binayaksen+unsubscribe@googlegroups.com.
For more options, visit this group at http://groups.google.com/group/free-binayaksen?hl=en-GB.
--
You received this message because you are subscribed to the Google Groups "Initiative India" group.
To post to this group, send email to initiative-india@googlegroups.com.
To unsubscribe from this group, send email to initiative-india+unsubscribe@googlegroups.com.
For more options, visit this group at http://groups.google.com/group/initiative-india?hl=en.
--
Palash Biswas
Pl Read:
http://nandigramunited-banga.blogspot.com/

No comments:
Post a Comment