Palash Biswas On Unique Identity No1.mpg

Unique Identity No2

Please send the LINK to your Addresslist and send me every update, event, development,documents and FEEDBACK . just mail to palashbiswaskl@gmail.com

Website templates

Zia clarifies his timing of declaration of independence

What Mujib Said

Jyoti basu is DEAD

Jyoti Basu: The pragmatist

Dr.B.R. Ambedkar

Memories of Another Day

Memories of Another Day
While my Parents Pulin Babu and basanti Devi were living

"The Day India Burned"--A Documentary On Partition Part-1/9

Partition

Partition of India - refugees displaced by the partition

Wednesday, August 24, 2011

Fwd: अन्ना और शीला की जवानी का मेला - यह सब पूंजीवाद की माया है



---------- Forwarded message ----------
From: nawal kumar <nawal.buildindia@gmail.com>
Date: 2011/8/23
Subject: अन्ना और शीला की जवानी का मेला - यह सब पूंजीवाद की माया है
To: Pankaj Kumar <kumar2pankaj@gmail.com>


respected all,

please read this report on www.apnabihar.org

with regards,

nawal

(अन्ना हजारे के आंदोलन के बारे में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने अपना बिहार के साथ अपने विचार साझा किये। आप भी इनकी तरह अपने विचार हमें भेज सकते हैं। कृपया अपने विचार भेजते समय अपनी तस्वीर और अपना पूरा पता लिखना न भूलें। हमें बड़ी संख्या में पाठकों के विचार मिले हैं, लेकिन तस्वीर नहीं रहने की वजह से हम उन्हें प्रकाशित नहीं कर पा रहे हैं- संपादक)

जनता को मिले राईट टू रिकाल का अधिकार –रवीन्द्र सिंह, समाजसेवी, शिक्षक, औरंगाबाद

आजादी मिलने के बाद महात्मा गांधी ने पाकिस्तान को 55 करोड़ रुपये की राशि दिलाने की जिद के लिये अनशन की धमकी दी। तत्कालीन भारत सरकार ने उनकी मांग पर विचार करने के लिये बिड़ला मंदिर में ही कैबिनेट की बैठक आयोजित की और वही प पाकिस्तान को 55 करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया गया। मैं कहना यह चाहता हूं कि जब महात्मा गांधी के जिद के लिये देश में सारे नियमों को शिथिल किया जा सकता है, फ़िर अन्ना के जनलोकपाल विधेयक को लेकर उदासीनता क्यों? आखिर जनलोकपाल उद्देश्य भ्रष्टाचार उन्मूलन ही तो है।

अन्ना के प्रति सम्मान, लेकिन उनके तरीके से देश अराजकता उत्पन्न होगी- कुणाल सिंह, भोजपुरी फ़िल्मों के जाने-माने अभिनेता

मैं अन्ना हजारे के विचारों का पूर्ण रुपेण सम्मान करता हूं। भ्रष्टाचार आज हमारे देश को खोखला कर चुका है। इसके लिये राजनीतिक और व्यक्तिगत स्तर पर भी पहल किये जाने की आवश्यकता है। मेरे हिसाब से अन्ना का तरीका देश में अराजकता को बढावा देगा। श्री हजारे को लोकतंत्र के प्रति अपने विचारों में परिवर्तन लाना चाहिये। लोकतंत्र में संसद सबसे बड़ी आथोरिटी है। भ्रष्टाचार के संबंध में बहस की शुरुआत जन-जन से लेकर संसद तक होनी चाहिये। आखिर कानून बनाने की आथोरिटी हमारे लोकतंत्र में संसद के पास ही है और संसद में सभी दलों के लोग होते हैं।

समाज में सबसे अधिक दलित महिलायें हैं। इसलिये भ्रष्टाचार की सबसे अधिक शिकार महिलायें होती हैं। इसके अनेक उदाहरण आये दिन समाज में देखने को मिल जाते हैं। महिला आरक्षण बिल को आजतक लंबित रखा गया है और महिलाओं को उनके अधिकारों से वंचित रखा गया है। यह भी भ्रष्टाचार है। मेरे लिहाज से अन्ना का आंदोलन देश को एक नई दिशा देगा और महिलाओं को इस आंदोलन में सबसे अधिक भाग लेना चाहिये।

भ्रष्टाचार की सबसे अधिक शिकार महिलायें होती हैं –वर्षा, समाजसेविका,  पटना

 

Your

Ad

Here

 

यह आलेख देश के प्रधानमंत्री जी के लिये है। इसकी वजह यह है कि आज अन्ना के हटाग्रह के नाम पर जो कुछ भी देश में हो रहा है, उसके लिये कोई और नहीं, बल्कि स्वयं डा मनमोहन सिंह ही जिम्मेवार हैं। जरा याद किजीये वह जमाना जब इस देश में उदारीकरण नामक सिद्धांत का आगमन हुआ था। उस समय डा सिंह देश के वित्त मंत्री थे। इससे पहले ये भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर भी थे। उस समय जब पहली बार लोगों ने यह सुना कि अब दूनिया के लिये बाजार की परिभाषा बदल गई है। अब विदेशी कंपनियां भारत में आकर अपना माल बेचेंगी। किसानों के लिये समुन्नत बीज आयेंगे। कहने को तो बहुत प्रतिरोध हुआ था उन दिनों भी। लेकिन हुआ क्या?

आखिरकार इस देश में उदारीकरण की नीति बनी। उदारीकरण की नीति बनी तब कंपनियों का नया स्वरुप सामने आया। विदेशी चैनल भारत आये। इन चैनलों ने भारतीय दर्शकों के लिये एक से बढकर एक खेल तमाशे का जुगाड़ किया। जब खेल तमाशे से लोगों का जी उचटने लगा तो इन चैनलों ने देश में न्यूज चैनल के स्वरुप को जन्म दिया। जब न्यूज चैनल बन गये तो इसकी अवधि बढाकर 24 घंटे कर दी। वर्ना पहले होता यह था कि 11 बजे के बाद आकाशवाणी और 12 बजे के बाद दूरदर्शन पर तस्वीरें आनी बंद हो जाया करती थीं। नतीजतन लोगों के पास विदेशी चैनलों पर परोसे जाने वाले खेल-तमाशे और न्यूज देखने का विक्ल्प था।

चैनलों की देखा-देखी प्रिंट मीडिया का चरित्र भी बदला। अब तो हालत यह हो गई है कि वर्तमान में दस रुपए में भी सच पढने को मिल जाता है और 3 रुपये में अखबार के बदले हर दिन आंदोलन देखने को मिल जाया करता है। एक अखबार है प्रभात खबर। इस अखबार ने अपना स्लोगन बदल लिया है। अखबार नहीं आंदोलन पहले इसी अखबार का स्लोगन हुआ करता था। जबसे इसने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दलाली शुरु कर दी है, तब से बिहार में इसका स्लोगन बदल गया है। सुना है कि अब यह बिहार जागे, देश जागे हो गया है। एक दूसरे अखबार हिन्दुस्तान की बात भी कर ही लेते हैं। यह अखबार कहने को अखबार है, लेकिन इसे सत्ता का दलाल कहना अधिक उपयुक्त होगा। आजकल यह अखबार अपने पेज संख्या दो पर एक विशेष आलेख प्रकाशित कर रहा है। इस आलेख का आशय यह है कि आज से दस-बीस साल पहले जब बिहार में कोई घटना होती थी, तब यह अखबार उस समय कैसा था और उस समय की सरकार कैसी थी और आज के संदर्भ में क्या हालात हैं, यह दिखलाने की कोशिश की जा रही है। एक दिन पहले इसी विशेष आलेख के तहत संभवतः लालू राज में स्वास्थ्य क्षेत्र में कमियों से संबंधित खबर का जिक्र किया गया और इस संबंध में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा सी पी ठाकुर की टिप्प्णी छापी गई है, जो आज नीतीश यानि अपने राम का गुणगाण करने में लगे हैं।

ऐसा नहीं है कि मीडिया का चरित्र केवल बिहार के लिये ही बदला है प्रधानमंत्री जी। आंखें खोलकर देखिये कि आपकी एक गलत सोच के कारण आज देश में क्या हो रहा है। पूरे देश में मीडिया की विश्वसनीयता खतरे में है। आपको इसकी एक झलक दिखाता हूं। बिहार में एक बड़ा गौरवशाली अखबार है दैनिक आज। वर्तमान में इस अखबार की हैसियत इतनी नहीं है कि बिहार में यह नीतीश कुमार या इनके किसी भी सहयोगी के खिलाफ़ कोई खबर छाप दे। कुछ लोग कहेंगे कि यह अखबार भी दलाली कर रहा है। जबकि असलियत यह है कि इस अखबार की हैसियत दलाली तो दूर की रही, बेगारी भी करने की भी नहीं रही। असल में यह अखबार अब कापी कैटिंग करने लगा है। यदि ऐसा नहीं करेगा तो इसे समय-समय पर सरकार से मिलने वाली भीख(विज्ञापन) नहीं मिलेगा।

अब यदि बात हम पत्रकारों की करें तो इस देश में पत्रकारों की हालत जेबकतरों से भी गई गुजरी हो गई है। हां कुछ बड़े पत्रकार हैं, लेकिन उनकी भी औकात जेबकतरों से अधिक नहीं है। नीरा राडिया वाले मामले ने तो साबित कर ही दिया। आज यदि इस देश में प्रभाष जोशी होते तो कागद कोरे में लिखते कि वाह अन्ना वाह, रालेगन के संत तुने कर दिया कमाल। मीडिया के भरोसे धोती को फ़ाड़कर तुने बना दिया रुमाल। और फ़िर वे अपुन वाले स्टाइल में लिखते कि अपुन लोग (पत्रकार) के कारण ही इस देश के लोकतंत्र का चौथा स्तंभ ढहने लगा है। अन्ना के इस आंदोलन को देखकर वे यह भी लिखते कि अब इस देश में गांधी का सत्याग्रह नहीं, बल्कि अन्ना का हठाग्रह चलेगा। कल होके कोई जंतर-मंतर पर बैठकर अनशन करेगा कि अफ़जल गुरु को फ़ांसी दो, और विपक्षी दल मीडिया को भीख देगा तब सरकार मजबूर हो जायेगी। ठीक वैसे ही जैसे आज अन्ना की जिद पर मजबूर हो गई है।

बढिया है कि जोशी जी अब इस दूनिया में नहीं रहे। वर्ना रहते तो बेचारे बुढे आदमी को नाहक ही तकलीफ़ उठानी पड़ती। अब तो सबकी बल्ले-बल्ले है। देश के सवर्ण अब अगला अन्नाग्रह यानि दुराग्रह इस मांग को लेकर करेंगे कि अमुक दिनों के अंदर देश में महिला आरक्षण बिल लागू करो। रही बात पिछड़ों और दलितों की, तो उसे पहले कचरे के डब्बे में डालो। 10 महिलायें खड़ी हो जायेंगी। अन्ना तो 8 दिन टिक भी गये, महिलायें तो कोमलांगी होती हैं। वे बेचारी दो से तीन दिन मरने की स्थिति में पहुंच जायेंगी और इस देश में महिला आरक्षण बिल लागू हो जायेगा।

लेकिन जरा सोचिये प्रधानमंत्री जी। आखिर कौन जिम्मेवार है इन सबका। मेरी मानिये तो आप अभी से स्वीकार कर लिजीये कि वैश्वीकरण के नाम पर आपने जो इस देश का कबाड़ा कर दिया है और देशवासियों को न्यूनतम 22 रुपये किलो चावल(सरकारी दर नहीं, बल्कि खुले बाजार की कीमत) खरीदने पर मजबूर कर दिया है। इन सबके बाद तो आने वाली पीढी यही कहेगी। एक था पीएम, जिसने इस देश को विकास के रास्ते पर अग्रसर किया। लेकिन जरा भारतीय होकर सोचिये कि क्या जीडीपी ग्रोथ रेट से ही देश का कल्याण हो जायेगा।? मेरा मानना है कि नहीं होगा और अगर होगा भी तो वह केवल एक दिखावा होगा। ठीक वैसे ही जैसे देश में आज अम्बानी और टाटा जैसे बड़ी हस्ती वाले लोग होंगे। दूसरी ओर आम आदमी अपनी पहचान कभी बीपीएल तो कभी एपीएल की लिस्ट में खोजेगा। लेकिन याद रखिये प्रधानमंत्री जी। यह अच्छे संकेत नहीं हैं। विशेषकर भारत के भविष्य के लिहाज से। अब जब युवा शक्ति निराशाजनक अवस्था में पहुंचेगी, तब इस देश में एक और क्रांति होगी। इस क्रांति से भारत का नवनिर्माण नहीं, बल्कि भारत का महाविनाश ही होगा।

बहरहाल, आप तो खुद एक सुलझे हुए प्रधानमंत्री हैं और देश की जनता को आपसे उम्मीद है। हम भी चाहते हैं कि देश से भ्रष्टाचार दूर हो, लेकिन यह तो तभी संभव है, जब हम, आप और फ़िर देश की जनता जनार्दन अपने स्तर से इस भ्रष्टाचार को मिटायें। ऐसा हो इसके लिये विशेष नीतियों का निर्माण किया जाना आवश्यक है। आर्थिक नीतियों में संशोधन किये जाने की आवश्यकता है, ताकि भारत लूटने की जगह न बनकर रहे जाये। हमारी चिंता ऐसी क्यों है, उसकी वजह तो आप समझ ही रहे हैं न प्रधानमंत्री जी?

10 वर्ष की मासूम महादलित बच्ची के साथ गैंगरेप के बाद हत्या

10 वर्ष की मासूम महादलित बेबी के माता-पिता समाज से पूछ रहे हैं कि आखिर उनकी बेटी का कसूर क्या था? बेबी रोहतास जिले के डेहरी आन सोन थाने के कांति नगर मुहल्ले में अपने माता-पिता के साथ रहती थी। दो दिन पहले अपराधियों ने उसे घर से उठा लिया और फ़िर उसके साथ अपना मुंह काला किया। साक्ष्य मिटाने की नीयत से अपराधियों ने उस मासूम की हत्या कर उसकी लाश नहर में फ़ेंक दिया। इस घटना के बाद बेबी के परिजनों ने स्थानीय डेहरी आन सोन थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करा दिया है। इस प्राथमिकी में 5 लोगों को अभियुक्त ब्नाया गया है। खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी के गिरफ़्तारी की सूचना नहीं मिली है।

मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति चिंताजनक, औरंगाबाद में सामूहिक आत्मदाह का मामला

जी हां, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति चिंताजनक हो गई है। चिंताजनक स्थिति को बिहार के गांव-जवार में लोग पगला जाना भी कहते हैं। इनकी इस स्थिति का एक सबूत यह कि मुख्यमंत्री ने औरंगाबाद के हसपुरा में सरकारी भ्रष्टाचार का शिकार महादलित परिवार द्वारा सामूहिक आत्मदाह की घटना की पृष्ठभूमि एक दिन में ही भूल गये हैं। इन्होंने मारे गये सभी मृतकों के परिजनों को डेढ-डेढ लाख रुपये देने का ऐलान किया है। इसके अलावे इन्होंने जिले के एसपी और डीएम द्वारा पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है। इससे पहले इन्होंने भी पुष्टि की कि सामूहिक आत्मदाह जैसी कोई घटना नहीं घटी।

पहली बात यह कि यह सभी जानते हैं कि मारे गये सभी मृतक एक ही परिवार के हैं, इस स्थिति में उनके परिजन तो एक ही होंगे न? दूसरी बात यह कि औरंगाबाद जिले के जिलाधिकारी ने पहले ही इसकी पुष्टि कर दी है कि रामबचन राजबंशी और उसकी पत्नी ने अपने तीन बच्चों के साथ सामूहिक आत्मदाह नहीं किया, बल्कि वे एक दुर्घटना के शिकार हुए। अब जब डीएम ने कह दिया तो फ़िर डीएम से दुबारा जांच कराने की आवश्यकता क्या है? यदि मुख्यमंत्री को लगता है कि डीएम झुठ बोल रहे हैं तो फ़िर इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जानी चाहिये।

बिहार सरकार का नया ऐलान - भ्रष्टाचार की सूचना दो, 5 लाख रुपये पाओ

जी हां, यह बिहार सरकार का नया ऐलान है। सूबे में भ्रष्टाचार की सूचना देने वाले को 5 लाख रुपया इनाम दिया जायेगा। राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जहां एक ओर केंद्र सरकार भ्रष्टाचार के नाम पर टाल मटोल कर रही है, वही उन्होंने यानि बिहार सरकार ने बिहार से भ्रष्टाचार को मिटाने में काफ़ी हद तक सफ़लता हासिल कर ली है। इन्होंने कहा कि सूबे में भ्रष्टाचार के निवारण के लिये विशेष भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय की स्थापना की गई है। इन न्यायालयों में गवाही देने आने वाले लोगों को प्रति दिन 200 रुपये की दर से भुगतान किया जायेगा। इन्होंने यह भी बताया कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(1) के तहत अबतक कुल 87 मामले दर्ज किये गये हैं।

अन्ना के समर्थन में बिहारी युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

कल अन्ना हजारे के समर्थन में एक बिहारी युवक ने अति उत्साह में आकर नई दिल्ली स्थित राजघाट के पास अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। इस बिहारी युवक का नाम दिनेश सिंह है और यह पटना के दुल्हिन बाजार थाने के सैफ़ुर्दीनपुर गांव रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार दिनेश कल अन्ना की वेशभुषा में राजघाट पहूंचा और उसने अपने उपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा लिया। दिनेश 80 फ़ीसदी तक जल गया है और उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

 


जल्द होने वाली है अन्ना और सरकार में सुलह

अन्ना के आंदोलन की दशा, दिशा और अंजाम

(नवल किशोर कुमार)

(बस अब खत्म ही होने वाला है अन्ना हजारे का आंदोलन। इसका संकेत कांग्रेसी नेताओं और स्वयं अन्ना के टीम के सदस्यों ने भी दे दिया है। जिन शर्तों पर इस आंदोलन को स्थगित किया जायेगा, वह उस जनता के लिये जानना जरुरी है, जो इस वक्त अन्ना के समर्थन में हाय-हाय चिल्ला रही है। पाठकों से विशेष अनुरोध है कि वे इस आलेख के बारे में अपना मंतव्य पूरा आलेख पढने के बाद ही दें और संभव हो तो हमें फ़ोन अथवा ईमेल के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दें। हमें आपके सुझावों और शिकायतों का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस इंतजार की कहानी बाद में, पहले इस आलेख को पढें।)

ल रविवार के दिन दिल्ली के रामलीला मैदान में भारी भीड़ हुई। भारी भीड़ के बारे में अनेक मीडिया वालों ने बताया कि रामलीला मैदान में करीब एक से सवा लाख लोगों की भीड़ जूटी। उधर मुम्बई में भी भारी भीड़ के एकत्रित होने की सूचना मिली है। इसके अलावे देश के अनेक हिस्सों में अन्ना के आंदोलन के संबंध में खबरें मिली हैं। खास बात यह है कि अन्ना के आंदोलन को जो समर्थन मिलता दिख रहा है, उससे केंद्र सरकार की परेशानियां बढती जा रही हैं। इसके अलावे अन्ना ने अपने समर्थकों से प्रधानमंत्री और सांसदों के घर के बाहर धरना और प्रदर्शन का ऐलान किया है। सबसे मजेदार बात यह है कि उनके समर्थकों ने ऐसा करना भी शुरु कर दिया है। कल पीएम आवास के अलावे अनेक सांसदों और मंत्रियों के घर के सामने लोगों ने धरना दिया। पूरी रिपोर्ट पढें

 

विशेष रिपोर्ट

पटना में अन्ना हजारे के आंदोलन का पहला दिन

खुलासा - नीतीश के अपनों को मिली तोहफ़े में जमीन

दामूल के सृजनहारा शैवाल "दा" से बातचीत

राहे-बाटे - बहुत खूब, वाकई यह आशा की एक किरण है

· अपनी बात – राज ठाकरे की बदजुबानी और "भाई" लोगों की मजबूरी

· बिहार के छोटे सरकार की जनसेवा से सहमे पाटलिपुत्र वासी

· कोर्ट की नजर में भगोड़ा है ब्रहमेश्वर मुखिया

· सीधी बात- पटना में अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय बनाने से पहले इस आलेख को पढिये नीतीश जी

· लंदन में बेमिसाल, बिहार में बदहाल

· बिहार की कहानी, कविताओं की जुबानी

· अपनी बात - आखिर इस मर्ज की दवा क्या है?

· अपनी बात – चवन्नी, तेरी याद में

· मशीनीकरण और भूख से बिलबिलाते बालू मजदूर

· सीधी बात – बिहार को चीन बनाने के लिये आपको माओवादी बनना होगा नीतीश जी

· बिहार के विकास के सारथि- The changing agents of Bihar

· नवल की बतकही – बिहार से गरीबी दूर करने के सात अचूक उपाय

· विशेष रिपोर्ट – आखिर इन महानुभावों को लाज क्यों नहीं आती है?

· वंचितों को बांटने की सफ़ल होती साजिश

· निगमानंद बाबा अमर रहें

· विशेष रिपोर्ट - लोकसभा सदस्यों से अधिक गंभीर हैं राज्यसभा के सांसद

· दागदार होती सुशील कुमार मोदी की छवि

· सांसदगिरी में कैप्टन जयनारायण प्रसाद सिंह निषद और ललन सिंह अव्वल, लालू, शाहनवाज और जगदीश शर्मा सहित अनेक हुए फ़िसड्डी

· अंजनी कुमार सिंह का चमथा कनेक्शन

· खुलासा - पेड़ लगाने के नाम पर करोड़ों रुपये के घोटाले की आशंका

· सम्पूर्ण क्रांति की कहानी, तीन दोस्तों की जुबानी

· छोटे राजा की मजबूरी और चालाकी

इस हफ़्ते की अन्य खबरें

· इतिहासकार डा आर एस शर्मा का निधन

· लोहार जाति को लेकर गलतबयानी के मामले में केंद्रीय मंत्री के इस्तीफ़े की मांग

· बाढ राहत तेज करने का सीएम का निर्देश

· अन्ना के मंसूबे संदिग्ध, अमर सिंह और जयाप्रदा ने मुलायम सिंह पर साधा निशाना

· अन्ना का जनलोकपाल ही चाहती है भाजपा

· सूबे में राजनीतिक इफ़्तार दावतों का दौर जारी

· कोशी में ऊफ़ान, डेढ लाख की आबादी पर जान बचाने का संकट

· घटक्र एक हुई पटना में अन्ना के नाम पर चल रहे दूकानों की संख्या

· 40-40 हजार पेड़ लगवायेंगे जदयू के विधायक

· श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सरकारी छुट्टी

· बेऊर जेल के कैदियों ने दिखाई अन्नागिरी, किया कोर्ट का बहिष्कार

· मसौढी में सफ़ाईकर्मियों की अन्नागिरी, नगर परिषद कार्यालय के गेट पर कचड़ा फ़ेंका

· पटना के ग्रामीण इलाकों में बाढ का कहर

· सुशासक देखते रहे और लोगों ने ट्रैक्टर चालक को जिंदा जलाया

· राज्य सरकार पर अवैध तरीके से सूचना आयुक्त बहाल करने का आरोप

· जब श्याम रजक को लोगों ने पहनाई जूतों की माला

· नीतीश कुमार ने दिया इफ़्तार की दावत

· ऊंची जाति के लोगों का दिखावा है अन्ना का आंदोलन – प्रेम कुमार मणि

· वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी की नृशंस हत्या

· चारा घोटाला मामले में लालू और जगन्नाथ मिश्र की आरोप विमुक्ति याचिका खारिज

· टूडेज फ़ैशन के मालिक पर हमला करने वाला गिरफ़्तार

· बिहार में अब सिपाही भर्ती घोटाला

· पर्यटन निगम के निजीकरण के विरोध में आंदोलन करेंगे कर्मचारी

· भाजपा नेताओं नेताओं की पहल-  औरो सुन्दरम इन्टरनेशनल कंपनी को मिले समुचित मुआवजा

· आंदोलन के दूसरे दिन भी जारी रहा लोगों का अन्नाग्रह

· असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिये सरकार का तोहफ़ा, मिलेंगे 15 हजार रुपये का चेक

· बक्सर में ससुर ने पतोहू को गोली मारी

· गंगा में आई उफ़ान से खगड़िया जिले के 11 पंचायत में बाढ

· बर्निंग ट्रेन बनने से बची राजगीर पैसेंजर ट्रेन

· संपादकीय – भ्रष्टाचार उन्मूलम के नामपर जल्दबाजी क्यों?

· रुपेश की आवाज – भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिये केवल कानून ही काफ़ी नहीं

· टांय-टांय फ़िस्स हुआ महादलित बस्तियों में झंडोत्तोलन और चावल महोत्सव कार्यक्रम

· रिहा किये गये अन्ना

· पटना में अन्ना हजारे के आंदोलन का पहला दिन

· राजधानी में फ़िर अपराधियों ने किया तांडव, दिनदहाड़े युवक को गोली मारी

· रेफ़रल अस्प्ताल में बदईंतजामी के कारण जच्चा-बच्चा की मौत

· विशेष रिपोर्ट – बिहार से जारी है पशुधन की व्यापक तस्करी, जिम्मेवार कौन?

· विकास के पथ पर बिहार, सीएम ने किया झंडात्तोलन

· मैकलुस्कीगंज में पत्रकारों ने खूब उड़ाई दावत

· आज से लागू होगा सेवा का अधिकार कानून

· निर्दोष नागरिकों पर लाठी बरसाने वाले डीएसपी को मिला सम्मान

· पटना के दियारा इलाके में बाढ की स्थिति गंभीर

· सुशासन देखना है तो पीएमसीएच चले जाइये

· आंखों देखी - यह तो अराजकता का चरमोत्कर्ष है

· खुल गई पोल - नीतीश कुमार ने भी खाये घोटाले के चारे

· घोषणा - चीन में खेती के गुर सीखेंगे बिहार के किसान

· अपराध - इन्दिरा आवास धांधली का विरोध करने पर विधायक को जान से मारने की धमकी

· नई कोशिश - मेड इन बिहार को साकार करने का सपना

· समाज - सावन खत्म होते ही जीवन पर आया संकट

· सुशासन - दस वर्षों से विकास को तरस रही महादलित बस्ती

· नागरिक आक्रोश - पुलिसिया जुल्म के खिलाफ़ नागरिग मार्च

· अनदेखी - दरधा नदी का तटबंध टूटा, दर्जनों गांवों में बाढ का पानी घुसा

· सच्चाई - सरकार कर रही राशन और किरासन की चोरी

· पांच वर्षों में खपत से अधिक होगा खाद्यान्न उत्पादन

· दिल्ली में गदहा हांकते नजर आये जदयू के नेता

· राज्यसभा पहुंचा फ़ारबिसगंज पुलिस फ़ायरिंग मामला

· बिहार सरकार ने इरफ़ान आलम की रणनीति को किया हाईजैक

· कटिहार में नाव डूबी, 6 मरे

· प्यार करना कोई गुनाह तो नहीं

· जनता दरबार में एक पीड़ित लाओ, 200 रुपये पाओ

· विशेष आलेख - भारत में गांधीवाद और लोहियावाद की दुर्गति

· राजद सुप्रीमो के सामने अपना मुंह खोलने को लेकर हलकान हैं राजद नेता

· जदयू का एक पंथ दो काज, मुख्यमंत्री ने किया वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ

· जदयू में भी विद्रोह जारी, नीतीश कुमार के परम मित्र ने ही कहा सबसे बड़े ठग हैं नीतीश कुमार

· वाह, बहुत खूब, एक दिन पहले मंत्री ने गिनाई उपलब्धियां, दूसरे दिन डीएम ने दिखाई अपनी औकात

· बमों से थर्राया पटना कालेज

· राज्य के पूर्व मुख्य सचिव कमला प्रसाद का निधन

· हरित प्रदेश बनेगा बिहार

· नीतीश ने ही ठुकरायी थी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग

· टांय-टांय फ़िस्स हुआ बिहार को बाल श्रम मुक्त बनाने का वादा

· अगस्त क्रांति दिवस पर बिहार में की नई शुरुआत

· स्कूल में ही प्रधानाध्यापक की हत्या

· राजकिशोर केसरी हत्याकांड- रुपम पाठक पर अब चलेगा इरादतन हत्या का मुकदमा

· दीपांकर के नेतृत्व में माले नेताओं ने दी गिरफ़्तारी

· धर्म निरपेक्षता की मिसाल बनेगी "अपर्णा"

· कुलपतियों की नियुक्ति मामले में सरकार ने वापस खींचे अपने कदम, मोदी ने कहा- नहीं लगेगी वित्तीय अधिकारों पर रोक

· संगीतज्ञ पंडित श्यामदास मिश्र का निधन

· औरंगाबाद में नाव पलटी, 7 मरे

· कुलपतियों की नियुक्ति पर सीएम ने भी जतायी असहमति

· पश्चिम बंगाल को मिल रही अकूत केंद्रीय सहायता, बिहार के साथ भेदभाव

· अमिताभ बच्चन को लेकर नीतीश ने निकाली अपनी भड़ास

· फ़ारबिसगंज गोलीकांड की न्यायिक जांच महज एक धोखा – दीपांकर

· रोहतास में रण्वीर सेना का आतंक जारी, दो और मरे

· कोशी नदी का तांडव, 3000 घर कोशी में विलीन

· कोशी दर्शन करने आज वीरपुर पहुंचेंगे नीतीश कुमार

· 17 बार हाजिरी लगाने के बावजूद नहीं हो सकी कार्रवाई, सीएम के जनता दरबार का हाल

· अपने-अपने पैतृक गांव में पेड़ लगायेंगे जदयू नेता

· भभुआ में मुख्यमंत्री साइकिल योजना की खुली पोल

· भूख से मर गई नवादा की महादलित गायत्री

· विशेष रिपोर्ट - खूब जोर से ताली बजाईये, ये महानुभाव बिहार नहीं "बाढ" के मुख्यमंत्री हैं

· औद्योगिकीकरण का एक प्रमाण यह भी, जमीन भी गई और कंपनी बंद होने पर नौकरी भी गई, कोई बताये जिम्मेदार कौन ?

· शालिनी यादव सहित 100 छात्र-छात्राओं को मिला संपादक राजित सिंह प्रतिभा सम्मान

· एनडीए नेताओं की लालू विरोधी मुहिम जारी

· शिक्षा के भगवाकरण के आरोप सही – कुशवाहा

· औरंगाबाद में नमाजियों पर पुलिस का कहर

· मुजफ़्फ़रपुर में पुलिस ने अल्पसंख्यक वृद्ध को पीट-पीट कर मारा

· अपनी बात – मंडल कमीशन के 21 साल

· विशेष रिपोर्ट - आईजीआईएमएस में भूमिहारों का जलवा

· यह कैसी मानवता ? चोरी के आरोपी मासूम बच्चे की जमकर हुई पिटाई

· लालू ने किया शंखनाद – 5 सितम्बर को फ़ारबिसगंज चलो

· लालू  ने कहा – आई डिस्लाइक अमिताभ बच्चन ऐज ऐन ऐक्टर

· गुमराह करते हैं अखबार और मीडिया वाले, लेकिन इसमें पत्रकारों का कोई कसूर नहीं, लालू ने दी मीडिया कर्मियों को क्लीन चिट

· विशेष राज्य के मामले में दौनिक हिन्दुस्तान ने किया गुमराह

· फ़ारबिसगंज पुलिस फ़ायरिंग की सीबीआई जांच की मांग, भजनपुरा में पीड़ितों से मिले दीपांकर

· महादलितों को देश प्रेम की घुट्टी पिलायेगी सरकार

· ऐश के लिये लिट्टी और अपने लिये मुकदमा साथ ले गये बिग बी

· दूकानदारी बचाने के लिये सरकार ने लगाई गुहार - वीसी-प्रोवीसी नियुक्ति के मामले में पुनर्विचार करे राजभवन

· बिहार में बिजली संकट पर संसद में हंगामा

· असरदार रहा बैंक हड़ताल

· बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने पर विचार करने हेतु मंत्रिमंडलीय समिति का गठन

· उमाशंकर सिंह की सुरक्षा को लेकर मीरा कुमार चिंतित

· सासाराम में 12 करोड़ रुपये का साइकिल और पोशाक घोटाला उजागर

· सासाराम के दिनारा में सोलर लाईट घोटाला

· फ़ारबिसगंज गोलीकांड में सुशील मोदी की संलिप्तता की जांच हो, माले ने राज्यपाल से मिलकर सौंपा ज्ञापन

· कर्नाटक के लोकायुक्त की भूमिका में बिहार के राज्यपाल – सिद्दीकी

· सुशील मोदी की बहन ने लगाई डीएम से सुरक्षा की गुहार

· लोजपा विधायक प्रमोद कुमार पार्टी से निष्कासित

· जदयू विधायक से मांगी रंगदारी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

· हाजीपुर में नक्सलियों ने लगाया मेला

· बियाडा घोटाले में एक नया टर्न, या तो पी के शाही झुठे या फ़िर मुख्य सचिव की रिपोर्ट झुठी

· कुलपतियों पर चला सरकारी डंडा, कुलपतियों के वेतन पर भी रोक

· अच्छी खबर- अब बिहारियों का होगा अपना ई-चौपाल

· 427 करोड़ रुपये से पटनावासियों को मिलेगा पेयजल संकट से मुक्ति

· सरकार ने किया समृद्धि फ़ाऊंडेशन के आइडिया को हाईजैक

· बगैर जेलर के चल रहा है मुंगेर जेल

· रंगदारी के लिये बच्ची का अपहरण

· मौसेरे भाई ने ही किया था बलात्कार के बाद हत्या

· स्कूली छात्र ने की खुदकुशी

· गंगा तटबंध में तेजी से हो रहे कटाव के कारण लोगों का पलायन जारी

· बिहार को बेचने पर आमदा है सरकार, श्रमिक संगठन करेंगे पुरजोर विरोध

· विशेष रिपोर्ट - सरकारी स्कूलों के बच्चे पढेंगे हेडगेवार और हिन्दुत्व के पाठ

· कुलपतियों की नियुक्ति के मामले में खिसियानी बिल्ली की तरह खंभा नोंच रही सरकार, शाही ने दी धमकी

· पांच कंपनियों में होगा विद्युत बोर्ड का बंटवारा, मंत्रिमंडल का फ़ैसला

· सुशसन में भी पेशी के दौरान कैदी फ़रार

· बिहार में बनेगा "इंडिया गेट"

· ला एंड आर्डर को लेकर सरकार द्वारा चेतने की कोशिश, 30 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला

· नये कुलपति ने किया पदभार ग्रहण

· घोटाले की जांच से भाग रही है सरकार

· दलितों और पिछड़ों के साथ किया गया गंदा मजाक है प्रकाश झा की फ़िल्म आरक्षण

· राजधानी में अपराधियों का फ़िर तांडव, इस बार महिलायें बनी निशाना

· शून्य हो गई संवेदना, बलात्कार पीड़िता की अनसुनी रह गई आवाज

· अन्ना हजारे को बिहार आना चाहिये, छेदी पासवान ने खोला सुशासन का राज

· नीतीश ने स्वीकारा, बिहार में नहीं आया सुशासन

· सड़क दुर्घटना में 4 कांवरियों की मौत

· बैंक से साढे पांच लाख की लूट

· नहीं चली शाही की दूकानदारी

· पढने के साथ ही राजनीति भी करें छात्र

· आबादी बढी-अनाज घटा, भूखमरी के कगार पर बिहार – मंगला राय

· अब विकीपीडिया नहीं, बिहारपीडिया खोलिये हुजूर

· इंसाफ़ के लिये अन्सुनी रह गई दुष्कर्म की शिकार दलित बच्ची की पुकार

· चप्पल प्रकरण की एक सच्चाई यह भी

· जदयू में भी बगावत की लहर

· शुरु होने वाली है हिंसा-प्रतिहिंसा का नया दौर

· जमीन घोटाले एक और नया स्वरुप

· रामकृपाल ने किया बाढग्रस्त इलाके का दौरा

· ट्रांसपोर्टर की हत्या की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी

· बिजली को तरस रहे राजधानीवासी

· सूबे के 89 फ़ीसदी स्कूलों में रुटीन नहीं

· ब्रहमेश्वर मुखिया की रिहाई के बाद एक और नरसंहार, एक ही परिवार के 5 सदस्यों की निर्मम हत्या

· चप्पल के सवाल पर मोदी ने झाड़ा पल्ला

· हंस राज हंस के तान पर झुमे वीवीआईपी, स्थानीय कलाकारों ने किया विरोध

· पटना में गुंडाराज जारी, पटनासिटी में व्यावसायी की गोली मारकर हत्या

· पटना में सेना ने बचाई 60 लोगों की जान

· अलीगढ मुस्लिम विवि पर सरकार कर रही राजनीति

· औरंगाबाद जिले में बिजली गिरने से 17 मरे

· झंझारपुर में 7 लाख की डकैती

· गया में पत्नी की प्रेमी की हत्या के बाद युवक ने खुद को गोली मारी

· 15 अगस्त के दिन भात खायेंगे बिहार के गरीब, मिलेगा 20 किलो चावल

· हार के सदमे से बाहर निकलें लालू : नीतीश, लौस्ट केस है राजद : शकील

· मीडिया की रिपोर्ट के आधार पर अन्ना ने की थी नीतीश के संबंध में टिप्पणी : केजरीवाल

· लोकपाल के नामपर नौटंकी कर रही केंद्र सरकार - नीतीश

· नीतीश की नीयत साफ़ नहीं : लालू

· बियाडा घोटाले के मामले में जनहित याचिका दाखिल

· पारदर्शिता सुशासन की असली पहचान-नीतीश

· नीतीश और लालू के बीच जुबानी जंग शुरु

· आज जदयू में शामिल होंगे शकील अहमद खान

· हाईटेक तरीके से अपराध नियंत्रण करेगी सरकार

· नवल की बतकही – हिना मैडम, वेलकम टू बिहार

· जर्जर विद्यालय भवन का छत गिरने से एक दर्जन बच्चे गंभीर रुप से जख्मी

· राजधानी में कायम हुआ गुंडाराज, बस मालिक और दुकानदार की गोली मारकर हत्या

· वकील का अपहरण

· वैकलिपक ऊर्जा को बढावा देगी सरकार

· बिहार में पोटाश की फ़ैक्ट्री लगेगी

· भारी मात्रा में करोड़ों रुपये की नकली दवायें बरामद

· लालू ने तोड़ी चुप्पी, गांव-गांव जाकर करेंगे सरकार के खिलाफ़ आंदोलन

· लालू से नाराजगी से रघुवंश ने किया इन्कार

· बिहार में स्थायी रुप से रहें लालू, प्रभुनाथ ने दी सलाह

· चर्चा में रही मीडियावालों के सामने मोदी की गिड़गिड़ाहट

· सुशासन पर उठते सवालों के बीच सीएम ने बुलाई आपात बैठक

· वाह सुशासन - अपराध पीड़ितों को न्याय नहीं मुआवजा देगी सरकार

· गरीबों की संख्या के मामले में कन्फ़्यूज्ड हुई बिहार सरकार और इसके मंत्री श्याम रजक

· मुख्य सूचना आयुक्त अशोक कुमार चौधरी की आधुनिक सोच

· रेपो दर में वृद्धि पर बीआईए की चिंता

· वाह, क्या सुशासन है?

· फ़ेसबुक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गाली

· बियाडा घोटाला - सरकारी जांच में बेदाग निकली सरकार

· बहुत अधिक काबिल हैं रहमत फ़ातिमा

· प्रतिभा की खान हैं जगदीश शर्मा के बेटे राहुल शर्मा

· मुख्य सचिव ने की टेलीफ़ोन के सहारे जांच

· ऊर्वशी शाही के मामले में पी के शाही ने मुख्य सचिव को ठहराया झुठा

· सरकार ने मीडिया वालों को भी हड़काया

· सी के मिश्रा ने अत्यंत ही विनम्रता के साथ जतायी अपनी मजबूरी

· मुख्यमंत्री ने कहा – सच आया सामने

· विपक्ष ने कहा- झुठ का पुलिंदा

· बियाडा और कैग अनियमितताओं को लेकर राष्ट्रपति से गुहार लगायेंगे कांग्रेसी

· भ्रष्टाचार पर नियंत्रण ? सुशासन की निकल गई हवा

· अमानुल्लाह की बिटिया ने मांगा लोजपा सुप्रीमो से जवाब

· प्रधानमंत्री के सबसे सुयोग्य उम्मीदवार हैं नीतीश

· पटना हाईकोर्ट के नाम पर धोखाधड़ी

· विशेष रिपोर्ट - हिन्दी सिनेमा में हिन्दी खोजने की मजबूरी

· रघुवीर यादव को भाया बिहार

· भूमि विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली

· छेड़खानी के आरोप में धराया जदयू नेता

· रोहतास में पुलिस फ़ायरिंग

· बियाडा घोटाले को लेकर सड़क पर उतरा विपक्ष

· फ़िर तार-तार हुई कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था

· हाईटेक हुए सूबे के नेताजी

· इस्लाम् में निहित है मानवता की अवधारणा – प्रो वासे

· पटना में आज लगेगा सितारों का मेला

· राहे-बाटे - क्या वाकई यही पटना विश्वविद्यालय है?

· पुलिस को चकमा देकर भागा गब्बर सिंह

· राजद को लगा तीसरा झटका

· मेरे नाम जमीन का आवंटन अवैध नहीं – राहुल शर्मा

· पी के शाही ने दी मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी

· 22 हजार करोड़ का हुआ घोटाला, बियाडा घोटाले की हो सीबीआई जांच – सिद्दीकी

· जदयू विधायक ने ही खोली स्वास्थ्य विभाग की पोल

· एसी-डीसी बिल के मामले में गंभीर नहीं है सरकार - सीएजी

· बियाडा घोटाले की भेंट चढ गया विधानमंडल का पावस सत्र, बिल्ली नहीं करे दूध की रखवाली-सिद्दीकी

· माहौल नहीं बिगाड़े विपक्ष – मोदी

· सांसद के घर पर हमला मामले की जांच कर रही पुलिस- नीतीश

· कोशी पीड़ितों के लिये बनेंगे बांस के मकान

· उर्दू की सेवा करने वालों को मिला सम्मान, मुंह ताकते रह गये वर्ष 2008-09 के विजेता

· मधेपुरा में टूटने लगी सड़कें, दिखने लगा सुशासन

· चोंच खोलते ही सीएम ने विपक्ष पर मारा झपट्टा

· बियाडा घोटाले को लेकर विधानसभा में बवाल

· राजद सांसद के घर में घुसकर अपराधियों ने तीन को गोली मारी

· जमीन आवंटन विवाद को बेवजह तुल दे रहा विपक्ष – शिवानंद

· जमीन घोटाले में सूबे के उद्यमियों ने भी दिया सरकार का साथ

· बिहार में जारी है घोटाला – मोदी

· बिहार में लूट गये कांवरिये

· विशेष रिपोर्ट- …तो इस बार कम्प्यूटर से होगी गरीबों की पहचान

· भारी बारिश से कोशी का जलस्तर बढा

· झुमकर बरसता रहा सावन और सुशासन को कोसते रहे लोग

· नीतीश सहित सत्तापक्ष की बोलती बंद, विधानसभा में गूंजी बियाडा घोटाले की गूंज

· फ़ारबिसगंज के मुद्दे पर गरमायी राजनीति

· पटना पुलिस की कारिस्तानी पर बिफ़रे पटनावासी

· शिक्षा का अधिकार को लेकर नागरिक मार्च

· मोदी के पटना पहुंचने पर भव्य स्वागत

· बिहार की आय में जबर्दस्त वृद्धि

· कटिहार के प्राणपुर में भीषण कटाव जारी

· जीएसटी कमेटी के अध्यक्ष बने सुशील कुमार मोदी

· जेल भेजा गया संदिग्ध आतंकी रियाजुल ऊर्फ़ आकाश खान

· नीतीश को सच बोलने की सदबुद्धि दें भोले बाबा – रामविलास

· जक्कनपुर में मुंशी की हत्या

· नव उदारवादी नीतियों में बदलाव जरुरी

· गंडक नदी में जारी है भीषण कटाव, राजद सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह ने जतायी चिंता

· किशनगंज में संदिग्ध आतंकी पकड़ाया, मुंबई बम धमाकों में संलिप्त होने आशंका

· राज्यपाल और मुख्यमंत्री की मैराथन बैठक

· राजधानी में छात्र को दिनदहाड़े गोलियों से भूना

· महंगा पड़ा महिला सेक्स वर्करों को हाजत में रखना

· विधानमंडल के पावस सत्र की हंगामेदार शुरुआत

· फ़ारबिसगंज घटना की हो सीबीआई जांच – राजद

· जमीन विवाद में एक बेटे ने मां की तो दूसरे ने पिता को मार डाला

· मोदी ने पेश की 2252 करोड़ रुपये की व्यय विवरणी

· इंसाफ़ को रौंदने की कोशिश है न्यायिक जांच की घोषणा, आरएसएस के एजेंट हैं नीतीश

· मनेर में आपरेशन करते पकड़े गये चार नीम-हकीम

· बलात्कारियों के छोड़े जाने पर बिहार सरकार को नोटिस

· सेक्स रैकेट का भंडाफ़ोड़ पर उठते सवाल ?

· सीधी बात- पटना में अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय बनाने से पहले इस आलेख को पढिये नीतीश जी

· स्वास्थ्य सेवा के नाम पर करोड़ों की लूट

· सेक्स रैकेट का भंडाफ़ोड़

· प्रधानमंत्री पर बेकार गया जदयू का वार

· देश के गुणी शिक्षकों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे सूबे के गुणवाण शिक्षक

· कटिहार में विधायक मेहरबान, तो अंगरक्षक बना असली सरकार

· एक बार फ़िर सुखाड़ की तरह बढ रहा मध्य बिहार, उत्तर बिहार में बारिश से भीषण तबाही

· डरेंगे नहीं, अपना मुंह खोलेंगे पी के शाही

· शिवानंद तिवारी का सुखद संयोग

· जैविक खेती को प्रोत्साहित करे बिहार सरकार

· शिक्षक नियुक्ति को मिली सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी

· बिहार की बिजली व्यवस्था सुधारने की जिम्मेवारी केंद्र सरकार की

· समस्तीपुर में तटबंध की स्थिति जर्जर, चिरनिद्रा में सोयी है सूबे की नीतीश सरकार

· कपड़ा व्यवसायी की मौत के बाद जल उठा फ़ारबिसगंज, स्थानीय सांसद और विधायक ने भी जताया शोक

· बेटी की हत्या ने बनाया रीता सिंह को सबला

· राहे-बाटे - मजदूरी पर टिकी जिन्दगानी, शाहपुर से मनेर तक बदहाली ही बदहाली

· संपादकीय – शून्य होती संवेदनशीलता और हम बिहारी

· आय से अधिक संपत्ति के मालिक हैं बिहार के छोटे सरकार

· जदयू में शामिल हुए राजद के रामवचन राय

· संघीय व्यवस्था को मजबूत बनाना अनिवार्य – उपराष्ट्रपति

· बिहार में एक और घोटाला – आवास बने नहीं और खर्च हो गये 27 लाख रुपये

· सूबे के पशुपालकों को मिलेगी 50 फ़ीसदी की सब्सिडी

· जल स्तर घटने के बावजूद गंडक नदी में कटाव जारी

· विशेष खबर – मंत्रियों के घरों में खुलेआम चोरी

· एसी-डीसी बिल घोटाले के मामले में पटना हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी

· बिहार के छोटे सरकार की जनसेवा से सहमे पाटलिपुत्र वासी

· बिहार हुआ गौरवान्वित – बिहार के राजीव बने विश्वगुरु

· कागज पर बने बोरिंग से हो रही कागजी खेती, 6 वर्षों से जारी है सब्सिडी के नाम पर करोड़ों रुपये की लूट

· राजद सुप्रीमो लालू की जुबान बोले शरद यादव

· सूबे में नहीं है मूल्यांकन पद्धति

· दोपहर के खाने में पिल्लू देख भड़के छात्र

· भवनहीन हैं पटना के 120 सरकारी स्कूल

· बिहार की कहानी, कविताओं की जुबानी

· सीधी बात – मुद्दा भोजपुरी के विकास का

· गंगा हमारी माता हैं,  – उमा भारती

· विशेष राज्य के दर्जे को लेकर अश्वमेघ यज्ञ

· लूटेरों से बाल-बाल बचे राजद सांसद राजनीति प्रसाद

· गया जिले में पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता, 12 नक्सली धराये

· हरीश पासवान की हत्या में फ़ंसी भाजपा विधायक

· विशेष रिपोर्ट - सफ़ाईकर्मियों पर हो रहा सरकारी अत्याचार

· सुशासन को शर्म भी नहीं आती, ट्यूडर पैलेस और उसके वाशिंदों की दास्तां

· एक करोड़ लोगों का हस्ताक्षर लेकर दिल्ली जायेगी जदयू की टीम

· लंदन में बेमिसाल, बिहार में बदहाल

· पंजाब के तर्ज पर नहीं चाहिये हरित क्रांति – मोदी

· बापू के राज्य में बापू पर चला हथौड़ा

· नीतीश कुमार अच्छा काम कर रहे हैं – ब्रह्मेश्वर मुखिया

· नक्सलियों ने छेड़खानी करने वाले शिक्षक का सिर मुंडा

· बिहार में बाढ का आतंक जारी

· नीतीश सरकार का नया आहवान "आओ बिहार, करो विकास"

· बड़े बकायेदारों की होगी कुर्की जब्ती- मोदी

· शराब घोटाले की होगी आज सुनवाई

· फ़ारबिसगंज के पीड़ितों को मिलेगा इंसाफ़ – इजहार

· बाढ में विलीन हो गये सैंकड़ों घर

· जनाक्रोश से डर भागे मंत्री

· रेलकर्मी के पुत्र का अपहरण, अपहर्ताओं ने मांगे दो लाख रुपये

· दबंगों की दबंगगिरी के बाद सरकार की उदासीनता झेल रहा मुन्ना

· उत्तर बिहार में बाढ का तांडव बनाम सरकारी घोषणायें

· फ़ारबिसगंज घटना के विरोध में आत्मदाह का प्रयास

· वाह क्या शिक्षा व्यवस्था है नरपतगंज में ?

· सहरसा में गुंडाराज स्थापित, अपराधियों ने युवा उद्यमी को गोली मारी

· आप ही बताईये, कहां है सुशासन ? ए बी बर्द्धन ने पूछा सवाल

· आंकड़ों पर अति विश्वास करना उचित नहीं – अमर्त्य सेन

· दिसंबर तक होंगे मछुआरा सहकारी समिति के चुनाव

· बाढ में डूबा आधा बिहार

· विशेष रिपोर्ट – हाईकोर्ट ने की बिहार में सरकार की खोज

· सरकारी मैजिक से 41 फ़ीसदी बाढ मुक्त हुआ बिहार

· 22 वर्षों से लंबित पड़ा है दलितों के लिये बनाया गया विशेष कानून

· सुरक्षित नहीं हैं बिहार के एमएलए

· अब राजेंद्र बाबू के नाम पर सफ़ेद झुठ

· अपहृत ग्रामीण हुए मुक्त

· गंडक के बौराने से सैंकड़ों गांवों में बाढ का संकट

· राहुल गांधी के फ़ारबिसगंज आगमन से बदल गई भजनपुर की फ़िजां

· खो गये हैं फ़णीश्वरनाथ रेणु के लाल ?

· सदाचारी हैं सभी बिहारी सांसद

· आरक्षण के मामले में जारी है भेदभाव – डा पी एल पुनिया

· बिहार अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष का सफ़ेद झुठ

· एक और नरसंहार – मुंगेर में नक्सलियों ने दिया अंजाम

· चतुरानन मिश्र का निधन

· पश्चिम चंपारण में बाढ का कहर

· कोशी नदी के पश्चिमी तटबंध पर भी खतरा बढा, मधेपुरा में एक दर्जन से अधिक गांव बाढ की चपेट में

· बोचहा नदी का तटबंध टूटा, नरपतगंज के निचले इलाकों में बाढ का प्रकोप

· मुजफ़्फ़रपुर के बाद खगड़िया जिले में इन्सेफ़लाइटिस ने ली एक युवक की जान

· पटना पुलिस का कारनामा – युवक को रस्सियों के सहारे घसीटा

· पटना में एक युवक की दिनदहाड़े हत्या

· कय्यूम अंसारी के बहाने पसमांदा मुसलमानों को पटाने की कोशिश

· फ़ैलता जा रहा है बाढ का पानी और पूरे मामले से अनिभिज्ञ हैं आपदा प्रबंधन मंत्री डा रेणु देवी कुशवाहा

· पूर्व मध्य रेलवे के एडीआरएम को मिली नक्सल धमकी

· विशेष रिपोर्ट - मशीनीकरण और भूख से बिलबिलाते बालू मजदूर

· बोधगया में बुद्ध की प्राचीनतम मूर्ति खंडित

· खास खबर - दलितों के लिये बनेगा विशेष फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट

· जारी है विदेशी मेहमानों का संहार

· ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय में बवाल काटा

· जन लोकपाल के मुद्दे पर लालू-नीतीश ने दी अन्ना हजारे को समर्थन देने का आश्वासन

· फ़ारबिसगंज के पीड़ितों से मिलने आज पहुंचेंगे राहुल गांधी

· बिहार में बाढ का संकट और गहराया, कोशी,गंडक और बागमती के इलाकों में बाढ का पानी फ़ैला

· कोसी जांच आयोग, वाह क्या आयोग है?

· शराब उपलब्धता नीति के विरोध में महिलाओं ने निकाला रैली

· सहजन के पौधे बांटेगी सरकार

· विशेष रिपोर्ट – क्या एनसीआरबी को भी गलत आंकड़े दे रही बिहार सरकार ?

· आरक्षण के लिये जाति बदलने की होड़

· चीन का संकल्प अनुकरणीय – नीतीश

· गरीबों को मिलेंगे सहजन के पौधे

· पूर्णिया में जीत गईं किरण केसरी

· सीतामढी में नौका डूबने से पांच लोगों की मौत

· कुसहा के बाद अब राजावास की बारी

· डीजल की कीमत में केवल 14 पैसे की छूट देगी बिहार सरकार

· उत्तराखंड सरकार की पहल से नासा गई बिहार की सुमेधा

· 11 करोड़ रुपये की हेराफ़ेरी के मामले में बरी हुए सुशील मोदी

· दो और बच्चों ने तोड़ा दम

· विशेष रिपोर्ट - करोड़ों खर्च के बावजूद ठप्प है बाढ प्रबंधन एवं सुचना तंत्र

· संपादकीय – नीतीश कुमार की गुलामी ही फ़िल्म निर्माण नहीं है प्रकाश जी

· न्याय के साथ विकास की बाट जोहते आदिवासी, 6 महीने से खाली पड़ी है आयोग के अध्यक्ष की कुर्सी

· आरक्षण की पोल खोलेगा "आरक्षण"

· दो बच्चों के सवाल पर तैयार नहीं है बिहार

· गोली मारने के बाद सहलाने की तैयारी में जूटे नीतीश कुमार

· मुख्यमंत्री के दरबार से टूटा लोगों का ऐतबार

· अधूरी रह गई लोकतांत्रिक क्रांति – राम पुनियानी

· श्वेत क्रांति के बहाने काम्फ़ेड की लूट

· सूबे में संवेदनहीनता चरम पर, बच्चों के मरने का सिलसिला जारी

· इंसेफ़लाइटिस की रोकथाम के संभव है और इसके लिये आवशयक है सामाजिक पहल – डा मनोज शर्मा

· पंचतत्व में विलीन हुआ दरौंदा विधायक का पार्थिव शरीर

· नीतीश राज में सुरक्षित नहीं हैं अल्पसंख्यक – ललन सिंह

· दो टूक – क्या गरीबों का कोई सहारा नहीं होता

· स्कूल में पढाये जायेंगे आपदा से बचने के उपाय

· चचेरे दादा ने की मासूम पोते की हत्या

· पूर्णिया में 44 फ़ीसदी हुआ मतदान

· मध्याहन भोजन खाने से बच्चे हुए बीमार

· आई-नेक्स्ट के स्थानीय संपादक रवि प्रकाश का जलवा

· आलोक वाणी - दिल है छोटा सा छोटी सी आशा ...

· चार युवकों की निर्मम हत्या

· राजनीतिक विद्वेष के कारण बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं – नीतीश

· केंद्रीय टीम ने भी किया इंसेफ़लाइटिस से इन्कार, मरने वाले बच्चों की संख्या हुई 60 के पार

· सुपर हाईटेक बनेंगे सत्तापक्ष के नेताजी

· सीधी बात – बिहार को चीन बनाने के लिये आपको माओवादी बनना होगा नीतीश जी

· मेरे रहते किसी के साथ नाइंसाफ़ी नहीं – नीतीश

· रहस्यमय बीमारी ने 3 और बच्चों की ली जान

· फ़ारबिसगंज के पीड़ितों को कांग्रेस की ओर से मिला 1-1 लाख रुपये का मुआवजा

· फ़ारबिसगंग मामलें में न्यायिक आयोग का हुआ गठन और पीड़ितों को खरीदने की कोशिश शुरु

· जैविक खेती के मामले में ब्रांड बनेगा बिहार

· गया में माओवादियों ने फ़िर किया तांडव, मुखिया पति को दिन दहाड़े गोलियों से भूना

· ज्दयू नेता के बेटे ने किया 5 वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म

· नीतीश ने किया केसरी का गुनगान करने से परहेज

· रहस्यमयी बीमारी से मरने वाले बच्चों की संख्या बढकर 51 हुई

· फ़ारबिसगंज मामले में दस दिनों के अंदर रिपोर्ट देगा आयोग

· निजी खर्चे पर सरकारी यात्रा

· चीन से उद्यमिता सीखे बिहार

· सवर्णों को आरक्षण देने की वकालत करेगा आयोग

· विशेष रिपोर्ट – आखिर इन महानुभावों को लाज क्यों नहीं आती है?

· नीतीश के विरोध में बिहार नवनिर्माण मंच का गठन

· फ़ारबिसगंज गोलीकांड के लिये जिम्मेवार नहीं है राज्य सरकार – शरद यादव

· फ़ारबिसगंज जायेगी मानवाधिकार आयोग और केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग की टीम

· कोसी नदी में बाढ का खतरा, सुपौल के एक दर्जन गावों में बाढ का पानी घुसा

· 35 बच्चों की मौत के बाद जागी नीतीश सरकार, रहस्यमय बीमारी से बिहार में मचा हाहाकार

· मुजफ़्फ़रपुर जिले में अज्ञात बीमारी से 26 मरे

· एक और छात्र के अपहरण की संभावना

· पूर्णिया में वज्रपात से 6 बच्चियों की दर्दनाक मौत

· चीन में सैर सपाटे से लौटे सीएम

· पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटू का बैग चोरी

· खगड़िया में कटाव निरोधक कार्य में करोड़ों रुपये का बंदरबांट

· नक्सली निकला बेऊर जेल उड़ाने की धमकी देने वाला, अभी तक नहीं हुई गिरफ़्तारी

· मानसून का शानदार आगाज, अब अंजाम की चिंता

· जल्द ही पिछलग्गू के कलंक से मुक्ति पायेगा बिहार

· स्वभाविक मित्र हैं भारत और अमेरिका

· नीतीश राज में डरे हुए हैं अल्पसंख्यक

· मीरा की वाणी – बिन खेती सब सून

· सुशासन में और महंगी हुई बिजली

· चीन की राह चले भारत – नीतीश

· खुलने वाली है नीतीश कुमार के जैक घोटाले की कलई

· शहरी गरीबों के लिये बने आश्रय

· स्वर्ण व्यापारी की गोली मारकर हत्या

· बेऊर जेल को उड़ाने की धमकी

· पूर्णिया उपचुनाव में वामदल के उम्मीदवार को समर्थन देगा राजद

· लाशों पर राजनीति न करे विपक्ष

· हथियार के लिये लाइसेंस मांगा तो खैर नहीं

· दो स्कूली छात्रों के अपहरण की आशंका

· अपनी बात - निगमानंद बाबा अमर रहें

· बिहार में नक्सलियों ने मचाया कोहराम

· अप्रशिक्षित शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ़

· मानव संसाधन विकास का मतलब मानव निर्माण

· राज्य में शीघ्र बनेगी पशु प्रजनन नीति – मोदी

· व्यापारी से मांगी 25 लाख रुपये की रंगदारी

· एडीबी देगा बिहार को 13 अरब डालर

· जरा हटके, जरा बचके, ये है पटना मेरी जान ………

· नामुमकिन नहीं है वामदलों का विलय, लेकिन समय लगेगा…

· चीन में नीतीश ने किया पारंपरिक खेती का अवलोकन

· किशोरी के साथ बलात्कार

· आईआईटी में सफ़ल, लेकिन बिहार बोर्ड की परीक्षा में चूक गया साजिद

· बेरोजगार डाक्टरों की होगी जेलों में तैनाती, मिलेगी मामूली पगार

· अपनी बात - पहले नवीनगर, फ़िर मड़वन और फ़ारबिसगंज के बाद अब महुआ की बारी

· खत्म होगा आईटी पालिसी का इंतजार

· फ़ारबिसगंज पुलिस गोलीकांड – एसडीओ और थानाध्यक्ष सहित 8 लोगों पर परिवाद पत्र दायर

· सीबीएसई कार्यालय और पटना पुलिस की गुंडागर्दी

· 63.4 फ़ीसदी बहुयें देती हैं सास को गाली

· फ़ारबिसगंज गोलीकांड की सीबीआई जांच की मांग

· जदयू नेता सह ठेकेदार की गोली मारकर हत्या

· भूमि सुधार कानून को सरल बनाने की जरूरत

· नवल की बतकही  - नीतीश की चीन यात्रा और ललन सिंह बनाम बिहार का विकास

· साम्प्रदायिकता के मायने समझने की जरुरत – वी एन राय

· वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर आंदोलन

· दो ट्रैक्टर चालकों की गोली मारकर हत्या

· अपनी बात – बिहार में केंद्रीय विश्वविद्यालय, पूर्णिया सहित पूरा सीमांचल और विकास

· धूमधाम से मना राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का 64वां जन्मदिन

· विज्ञान सलाहकार समिति का हो गठन

· सरकार ने दिखाई आंशिक संवेदनशीलता, फ़ारबिसगंज घटना में मारे गये 7 माह के मासूम के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान

· विकास की संभावना तलाशने चीन गये सीएम

· फ़ारबिसगंज पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग

· फ़ारबिसगंज गोलीकांड के विरोध में धरना देंगे रामविलास पासवान

· बिहार को मोदी से बचाइये – महेश भट्ट

· सूबे में विकेंद्रीकृत ऊर्जा वितरण जरूरी

· पांच सौ करोड़ रुपये की लागत से फ़ूड पार्क की स्थापना की तैयारी शुरु

· रुपम पाठक के खिलाफ़ आरोप तय

· गांव-गांव शराब बिकने से सरकार की आय में 517 फ़ीसदी इजाफ़ा

· जज्बे को सलाम – सफ़लता के लिये विकलांगता कोई बाधक नहीं

· राज्य सरकार पर हो कड़ी कार्रवाई, राजद के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

· रिटायरमेंट के बाद बकाया लेना है तो लगाइये निगरानी विभाग के चक्कर, सेवानिवृत शिक्षिका की व्यथा

· औद्योगिक नीति से गदगद हुए सूबे के उद्यमी, चीन जायेगा बिहारी उद्यमियों का दल

· आंधी पानी में भारी तबाही, 24 मरे

· जल संसाधन मंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष से पूछा – कौन सा तीर मारा आपने?

· पुजारी की हत्या कर मूर्ति एवं गहनों की चोरी

· औद्योगिक नीति 2011 घोषित

· पूंजीपतियों को नहीं सौंपा जा सकता देश, देश के जाने माने किसान नेता पी व्ही राजगोपाल से विशेष बातचीत

· भूमि सुधार के लिये बने विशेष कार्यदल

· किशोर कुणाल को मिली जान से मारने की धमकी

· जजों की टीम करेगी फ़ारबिसगंज गोलीकांड की जांच

· मौर्यकालीन तकनीक के आधार पर होगा सूबे का जल प्रबंधन

· फ़ारबिसगंज में हुआ पुलिस बर्बरता का नंगा नाच 

· मैं अनशन करना चाहता हूँ

· इंटर विज्ञान की परीक्षा में अंजनी कुमार सिंह का जलवा

· नक्सलियों ने किया तीन ग्रामीणों का अपहरण

· देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे नीतीश

· नाला और मेनहोल में फ़ंसी पार्षदगिरी

· आनरकिलिंग से बचने के लिये निशा ने लगाया गुहार

· कानोंकान - ललन सिंह की खामोशी का राज

· सीधी बात – नीतीश जी आप ही बताइये, फ़ारबिसगंज की घटना जालियावाला बाग की पुनरावृति कैसे नहीं है?

· गिरफ़्तार हुए बाबा रामदेव

· विदेशों में प्रेमिका को बेचने वाला प्रेमी पकड़ाया

· विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष – वन कर्मचारियों की कमी से जुझ रहा बिहार

· बिहार आगे बढा है, लेकिन अभी और आगे जाने की आवश्यकता – नरेंद्र जाधव

· आज कुलदीप नैयर करेंगे राज्य समागम का शुभारंभ

· पटना पहूंचा विदेशी पत्रकारों का जत्था

· जालियांवाला बाग बना फ़ारबिसगंज, जमीन अधिग्रहण का विरोध करने बिहार पुलिस ने चार व्यक्तियों को भूना

· हवा में राय नहीं दी जा सकती – नीतीश

· कैबिनेट के फ़ैसले - वाहनों पर सुरक्षायुक्त नंबर प्लेट लगाया जाना अनिवार्य

· पूर्व मंत्री रामाधार सिंह को मिली राहत

· लंदन में दिखेगा बिहारी प्रतिभा का जलवा

· प्रखंड स्तर पर आंदोलन करेगी सीपीएम

· बिजली दर में वृद्धि से विकास होगा बाधित

· अल्पसंख्यकों के कार्यक्रम में नीतीश ने बोला सफ़ेद झुठ

· सीतामढी में 15 लाख की डकैती

· अपहृत व्यक्ति की हत्या

· पंचायत समिति सदस्य पर दुष्कर्म लगाने का अरोप

· एफ़सीआई के गोदामों में अनाज नहीं

· साम्प्रदायिकता का संरक्षक है भाजपा

· गया जिले में महादलित को जिंदा जलाया

· तम्बाकू की लत से बींमार हुआ बिहार

· डाक्टरों की हड़ताल असरदार, पीएमसीएच में 5 मरीजों ने तोड़ा दम

· हार्डवेयर हब बन सकता है बिहार

· गोपालगंज के जेल में डाक्टर की हत्या, रणक्षेत्र बना हाजीपुर का सदर अस्पताल

· पत्रकारिता को कलंकित करते वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत

· हार्डवेयर हब बन सकता है बिहार

· लालू ने तोड़ी चुप्पी, अप्राधियों के राज के खिलाफ़ में राजद करेगा जेल भरो आंदोलन

· योजना आयोग की बैठक में सभी ने मांगा अपना हक

· निवेश तेज करने की आवश्यकता – आहलुवालिया

· योजना आयोग की बैठक में आज शामिल होंगे सूबे के उद्यमी

· नीतीश को विशेष राज्य का दर्जा की मांग करने का हक नहीं – ए बी बर्धन

· गोपालगंज के जेल में डाक्टर की हत्या, रणक्षेत्र बना हाजीपुर का सदर अस्पताल

· जदयू सांसद से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी

· अपनी बात – आइये बिहार को समझें

· शालिनी यादव को मिला लैपटाप और 15 हजार रुपये

· राजधानी में दो का अपहरण

· नहरों की मरम्मति के नाम पर 24 करोड़ रुपये का घोटाला

· सड़क निर्माण में 29 करोड़ रुपये की लूट, खर्च पूरी, सड़कें अधूरी

· पत्रकारिता को कलंकित करते वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत

· नीतीश ने ली कोशी की जानकारी

· पूर्णिया उपचुनाव की तिथि घोषित

· आफ़त बनी शिक्षक पात्रता परीक्षा

· पुस्तक समीक्षा – नारी की परिभाषा को स्थापित करने का एक प्रयास

· शाबास शालिनी, हमें तुम पर नाज है

· आखिर फ़ूलो देवी का कसूर क्या था ?

· अब कैदियों को भी साक्षर बनायेगी सूबे की सरकार

· बिहार में बाढ सुरक्षा का पूरा खर्च उठाये केंद्र

· कोसी तटबंध में कटाव जारी

· बिहार में जदयू विधायक की गुंडागर्दी

· अपनी बात – आरक्षण के कानून को ठेंगा दिखा रही नीतीश सरकार

· आईटी को मिलेगा उद्योग का दर्जा

· यहां पनाह मांगती है मानवता, 21वीं सदी में भी जारी है भूत भगाने का खेल

· 300 करोड़ रुपये सवाल पर उलझे मोदी और सिद्दीकी

· बिहार में नियुक्त होंगे लोकप्रहरी

· विकास को जन-जन तक पहुंचायें राजग कार्यकर्ता

· सदानंद सहित 16 अभियुक्तों की जमानत याचिका खारिज

· बेटियों का कत्लगाह बना सासाराम

· विशुनपुरा गांव में पसरा है मातमी सन्नाटा

· ये अखबार हैं या कुछ और?

· बिहार में उद्योग लगायें, जमीन मुफ़्त में पायें

· संपादकीय - नीतीश, लालू और बिहार का विकास

· सूबे में अभियंताओं के 6036 पद रिक्त

· मातम में बदला विजय जुलूस, गरीब रथ से टकरायी बोलेरो, एक ही परिवार के 18 लोग मरे

· राजधानी में दूध विकेता की हत्या

· दरभंगा में मतगणना केंद्र पर पुलिस द्वारा फ़ायरिंग में एक ग्रामीण की मौत

· जदयू विधायक के खिलाफ़ एफ़आईआर

· एक और छात्रा ने की खुदकुशी

· आंधी पानी से हुई राजधानी पानी-पानी

· गैंग रेप के बाद वार्ड पार्षद की हत्या

· अब प्रेम कुमार पर भी गिरी हाईकोर्ट की गाज

· रामाधार सिंह को मिला नीतीश और मोदी का साथ

· जदयू नेता सह बिहार समाज कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष को हटाने की मांग

(अन्ना हजारे के आंदोलन के बारे में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने अपना बिहार के साथ अपने विचार साझा किये। आप भी इनकी तरह अपने विचार हमें भेज सकते हैं। कृपया अपने विचार भेजते समय अपनी तस्वीर और अपना पूरा पता लिखना न भूलें। हमें बड़ी संख्या में पाठकों के विचार मिले हैं, लेकिन तस्वीर नहीं रहने की वजह से हम उन्हें प्रकाशित नहीं कर पा रहे हैं- संपादक)

जनता को मिले राईट टू रिकाल का अधिकार –रवीन्द्र सिंह, समाजसेवी, शिक्षक, औरंगाबाद

आजादी मिलने के बाद महात्मा गांधी ने पाकिस्तान को 55 करोड़ रुपये की राशि दिलाने की जिद के लिये अनशन की धमकी दी। तत्कालीन भारत सरकार ने उनकी मांग पर विचार करने के लिये बिड़ला मंदिर में ही कैबिनेट की बैठक आयोजित की और वही प पाकिस्तान को 55 करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया गया। मैं कहना यह चाहता हूं कि जब महात्मा गांधी के जिद के लिये देश में सारे नियमों को शिथिल किया जा सकता है, फ़िर अन्ना के जनलोकपाल विधेयक को लेकर उदासीनता क्यों? आखिर जनलोकपाल उद्देश्य भ्रष्टाचार उन्मूलन ही तो है।

अन्ना के प्रति सम्मान, लेकिन उनके तरीके से देश अराजकता उत्पन्न होगी- कुणाल सिंह, भोजपुरी फ़िल्मों के जाने-माने अभिनेता

मैं अन्ना हजारे के विचारों का पूर्ण रुपेण सम्मान करता हूं। भ्रष्टाचार आज हमारे देश को खोखला कर चुका है। इसके लिये राजनीतिक और व्यक्तिगत स्तर पर भी पहल किये जाने की आवश्यकता है। मेरे हिसाब से अन्ना का तरीका देश में अराजकता को बढावा देगा। श्री हजारे को लोकतंत्र के प्रति अपने विचारों में परिवर्तन लाना चाहिये। लोकतंत्र में संसद सबसे बड़ी आथोरिटी है। भ्रष्टाचार के संबंध में बहस की शुरुआत जन-जन से लेकर संसद तक होनी चाहिये। आखिर कानून बनाने की आथोरिटी हमारे लोकतंत्र में संसद के पास ही है और संसद में सभी दलों के लोग होते हैं।

समाज में सबसे अधिक दलित महिलायें हैं। इसलिये भ्रष्टाचार की सबसे अधिक शिकार महिलायें होती हैं। इसके अनेक उदाहरण आये दिन समाज में देखने को मिल जाते हैं। महिला आरक्षण बिल को आजतक लंबित रखा गया है और महिलाओं को उनके अधिकारों से वंचित रखा गया है। यह भी भ्रष्टाचार है। मेरे लिहाज से अन्ना का आंदोलन देश को एक नई दिशा देगा और महिलाओं को इस आंदोलन में सबसे अधिक भाग लेना चाहिये।

भ्रष्टाचार की सबसे अधिक शिकार महिलायें होती हैं –वर्षा, समाजसेविका,  पटना

 

Your

Ad

Here

 

यह आलेख देश के प्रधानमंत्री जी के लिये है। इसकी वजह यह है कि आज अन्ना के हटाग्रह के नाम पर जो कुछ भी देश में हो रहा है, उसके लिये कोई और नहीं, बल्कि स्वयं डा मनमोहन सिंह ही जिम्मेवार हैं। जरा याद किजीये वह जमाना जब इस देश में उदारीकरण नामक सिद्धांत का आगमन हुआ था। उस समय डा सिंह देश के वित्त मंत्री थे। इससे पहले ये भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर भी थे। उस समय जब पहली बार लोगों ने यह सुना कि अब दूनिया के लिये बाजार की परिभाषा बदल गई है। अब विदेशी कंपनियां भारत में आकर अपना माल बेचेंगी। किसानों के लिये समुन्नत बीज आयेंगे। कहने को तो बहुत प्रतिरोध हुआ था उन दिनों भी। लेकिन हुआ क्या?

आखिरकार इस देश में उदारीकरण की नीति बनी। उदारीकरण की नीति बनी तब कंपनियों का नया स्वरुप सामने आया। विदेशी चैनल भारत आये। इन चैनलों ने भारतीय दर्शकों के लिये एक से बढकर एक खेल तमाशे का जुगाड़ किया। जब खेल तमाशे से लोगों का जी उचटने लगा तो इन चैनलों ने देश में न्यूज चैनल के स्वरुप को जन्म दिया। जब न्यूज चैनल बन गये तो इसकी अवधि बढाकर 24 घंटे कर दी। वर्ना पहले होता यह था कि 11 बजे के बाद आकाशवाणी और 12 बजे के बाद दूरदर्शन पर तस्वीरें आनी बंद हो जाया करती थीं। नतीजतन लोगों के पास विदेशी चैनलों पर परोसे जाने वाले खेल-तमाशे और न्यूज देखने का विक्ल्प था।

चैनलों की देखा-देखी प्रिंट मीडिया का चरित्र भी बदला। अब तो हालत यह हो गई है कि वर्तमान में दस रुपए में भी सच पढने को मिल जाता है और 3 रुपये में अखबार के बदले हर दिन आंदोलन देखने को मिल जाया करता है। एक अखबार है प्रभात खबर। इस अखबार ने अपना स्लोगन बदल लिया है। अखबार नहीं आंदोलन पहले इसी अखबार का स्लोगन हुआ करता था। जबसे इसने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दलाली शुरु कर दी है, तब से बिहार में इसका स्लोगन बदल गया है। सुना है कि अब यह बिहार जागे, देश जागे हो गया है। एक दूसरे अखबार हिन्दुस्तान की बात भी कर ही लेते हैं। यह अखबार कहने को अखबार है, लेकिन इसे सत्ता का दलाल कहना अधिक उपयुक्त होगा। आजकल यह अखबार अपने पेज संख्या दो पर एक विशेष आलेख प्रकाशित कर रहा है। इस आलेख का आशय यह है कि आज से दस-बीस साल पहले जब बिहार में कोई घटना होती थी, तब यह अखबार उस समय कैसा था और उस समय की सरकार कैसी थी और आज के संदर्भ में क्या हालात हैं, यह दिखलाने की कोशिश की जा रही है। एक दिन पहले इसी विशेष आलेख के तहत संभवतः लालू राज में स्वास्थ्य क्षेत्र में कमियों से संबंधित खबर का जिक्र किया गया और इस संबंध में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा सी पी ठाकुर की टिप्प्णी छापी गई है, जो आज नीतीश यानि अपने राम का गुणगाण करने में लगे हैं।

ऐसा नहीं है कि मीडिया का चरित्र केवल बिहार के लिये ही बदला है प्रधानमंत्री जी। आंखें खोलकर देखिये कि आपकी एक गलत सोच के कारण आज देश में क्या हो रहा है। पूरे देश में मीडिया की विश्वसनीयता खतरे में है। आपको इसकी एक झलक दिखाता हूं। बिहार में एक बड़ा गौरवशाली अखबार है दैनिक आज। वर्तमान में इस अखबार की हैसियत इतनी नहीं है कि बिहार में यह नीतीश कुमार या इनके किसी भी सहयोगी के खिलाफ़ कोई खबर छाप दे। कुछ लोग कहेंगे कि यह अखबार भी दलाली कर रहा है। जबकि असलियत यह है कि इस अखबार की हैसियत दलाली तो दूर की रही, बेगारी भी करने की भी नहीं रही। असल में यह अखबार अब कापी कैटिंग करने लगा है। यदि ऐसा नहीं करेगा तो इसे समय-समय पर सरकार से मिलने वाली भीख(विज्ञापन) नहीं मिलेगा।

अब यदि बात हम पत्रकारों की करें तो इस देश में पत्रकारों की हालत जेबकतरों से भी गई गुजरी हो गई है। हां कुछ बड़े पत्रकार हैं, लेकिन उनकी भी औकात जेबकतरों से अधिक नहीं है। नीरा राडिया वाले मामले ने तो साबित कर ही दिया। आज यदि इस देश में प्रभाष जोशी होते तो कागद कोरे में लिखते कि वाह अन्ना वाह, रालेगन के संत तुने कर दिया कमाल। मीडिया के भरोसे धोती को फ़ाड़कर तुने बना दिया रुमाल। और फ़िर वे अपुन वाले स्टाइल में लिखते कि अपुन लोग (पत्रकार) के कारण ही इस देश के लोकतंत्र का चौथा स्तंभ ढहने लगा है। अन्ना के इस आंदोलन को देखकर वे यह भी लिखते कि अब इस देश में गांधी का सत्याग्रह नहीं, बल्कि अन्ना का हठाग्रह चलेगा। कल होके कोई जंतर-मंतर पर बैठकर अनशन करेगा कि अफ़जल गुरु को फ़ांसी दो, और विपक्षी दल मीडिया को भीख देगा तब सरकार मजबूर हो जायेगी। ठीक वैसे ही जैसे आज अन्ना की जिद पर मजबूर हो गई है।

बढिया है कि जोशी जी अब इस दूनिया में नहीं रहे। वर्ना रहते तो बेचारे बुढे आदमी को नाहक ही तकलीफ़ उठानी पड़ती। अब तो सबकी बल्ले-बल्ले है। देश के सवर्ण अब अगला अन्नाग्रह यानि दुराग्रह इस मांग को लेकर करेंगे कि अमुक दिनों के अंदर देश में महिला आरक्षण बिल लागू करो। रही बात पिछड़ों और दलितों की, तो उसे पहले कचरे के डब्बे में डालो। 10 महिलायें खड़ी हो जायेंगी। अन्ना तो 8 दिन टिक भी गये, महिलायें तो कोमलांगी होती हैं। वे बेचारी दो से तीन दिन मरने की स्थिति में पहुंच जायेंगी और इस देश में महिला आरक्षण बिल लागू हो जायेगा।

लेकिन जरा सोचिये प्रधानमंत्री जी। आखिर कौन जिम्मेवार है इन सबका। मेरी मानिये तो आप अभी से स्वीकार कर लिजीये कि वैश्वीकरण के नाम पर आपने जो इस देश का कबाड़ा कर दिया है और देशवासियों को न्यूनतम 22 रुपये किलो चावल(सरकारी दर नहीं, बल्कि खुले बाजार की कीमत) खरीदने पर मजबूर कर दिया है। इन सबके बाद तो आने वाली पीढी यही कहेगी। एक था पीएम, जिसने इस देश को विकास के रास्ते पर अग्रसर किया। लेकिन जरा भारतीय होकर सोचिये कि क्या जीडीपी ग्रोथ रेट से ही देश का कल्याण हो जायेगा।? मेरा मानना है कि नहीं होगा और अगर होगा भी तो वह केवल एक दिखावा होगा। ठीक वैसे ही जैसे देश में आज अम्बानी और टाटा जैसे बड़ी हस्ती वाले लोग होंगे। दूसरी ओर आम आदमी अपनी पहचान कभी बीपीएल तो कभी एपीएल की लिस्ट में खोजेगा। लेकिन याद रखिये प्रधानमंत्री जी। यह अच्छे संकेत नहीं हैं। विशेषकर भारत के भविष्य के लिहाज से। अब जब युवा शक्ति निराशाजनक अवस्था में पहुंचेगी, तब इस देश में एक और क्रांति होगी। इस क्रांति से भारत का नवनिर्माण नहीं, बल्कि भारत का महाविनाश ही होगा।

बहरहाल, आप तो खुद एक सुलझे हुए प्रधानमंत्री हैं और देश की जनता को आपसे उम्मीद है। हम भी चाहते हैं कि देश से भ्रष्टाचार दूर हो, लेकिन यह तो तभी संभव है, जब हम, आप और फ़िर देश की जनता जनार्दन अपने स्तर से इस भ्रष्टाचार को मिटायें। ऐसा हो इसके लिये विशेष नीतियों का निर्माण किया जाना आवश्यक है। आर्थिक नीतियों में संशोधन किये जाने की आवश्यकता है, ताकि भारत लूटने की जगह न बनकर रहे जाये। हमारी चिंता ऐसी क्यों है, उसकी वजह तो आप समझ ही रहे हैं न प्रधानमंत्री जी?

10 वर्ष की मासूम महादलित बच्ची के साथ गैंगरेप के बाद हत्या

10 वर्ष की मासूम महादलित बेबी के माता-पिता समाज से पूछ रहे हैं कि आखिर उनकी बेटी का कसूर क्या था? बेबी रोहतास जिले के डेहरी आन सोन थाने के कांति नगर मुहल्ले में अपने माता-पिता के साथ रहती थी। दो दिन पहले अपराधियों ने उसे घर से उठा लिया और फ़िर उसके साथ अपना मुंह काला किया। साक्ष्य मिटाने की नीयत से अपराधियों ने उस मासूम की हत्या कर उसकी लाश नहर में फ़ेंक दिया। इस घटना के बाद बेबी के परिजनों ने स्थानीय डेहरी आन सोन थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करा दिया है। इस प्राथमिकी में 5 लोगों को अभियुक्त ब्नाया गया है। खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी के गिरफ़्तारी की सूचना नहीं मिली है।

मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति चिंताजनक, औरंगाबाद में सामूहिक आत्मदाह का मामला

जी हां, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति चिंताजनक हो गई है। चिंताजनक स्थिति को बिहार के गांव-जवार में लोग पगला जाना भी कहते हैं। इनकी इस स्थिति का एक सबूत यह कि मुख्यमंत्री ने औरंगाबाद के हसपुरा में सरकारी भ्रष्टाचार का शिकार महादलित परिवार द्वारा सामूहिक आत्मदाह की घटना की पृष्ठभूमि एक दिन में ही भूल गये हैं। इन्होंने मारे गये सभी मृतकों के परिजनों को डेढ-डेढ लाख रुपये देने का ऐलान किया है। इसके अलावे इन्होंने जिले के एसपी और डीएम द्वारा पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है। इससे पहले इन्होंने भी पुष्टि की कि सामूहिक आत्मदाह जैसी कोई घटना नहीं घटी।

पहली बात यह कि यह सभी जानते हैं कि मारे गये सभी मृतक एक ही परिवार के हैं, इस स्थिति में उनके परिजन तो एक ही होंगे न? दूसरी बात यह कि औरंगाबाद जिले के जिलाधिकारी ने पहले ही इसकी पुष्टि कर दी है कि रामबचन राजबंशी और उसकी पत्नी ने अपने तीन बच्चों के साथ सामूहिक आत्मदाह नहीं किया, बल्कि वे एक दुर्घटना के शिकार हुए। अब जब डीएम ने कह दिया तो फ़िर डीएम से दुबारा जांच कराने की आवश्यकता क्या है? यदि मुख्यमंत्री को लगता है कि डीएम झुठ बोल रहे हैं तो फ़िर इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जानी चाहिये।

बिहार सरकार का नया ऐलान - भ्रष्टाचार की सूचना दो, 5 लाख रुपये पाओ

जी हां, यह बिहार सरकार का नया ऐलान है। सूबे में भ्रष्टाचार की सूचना देने वाले को 5 लाख रुपया इनाम दिया जायेगा। राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जहां एक ओर केंद्र सरकार भ्रष्टाचार के नाम पर टाल मटोल कर रही है, वही उन्होंने यानि बिहार सरकार ने बिहार से भ्रष्टाचार को मिटाने में काफ़ी हद तक सफ़लता हासिल कर ली है। इन्होंने कहा कि सूबे में भ्रष्टाचार के निवारण के लिये विशेष भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय की स्थापना की गई है। इन न्यायालयों में गवाही देने आने वाले लोगों को प्रति दिन 200 रुपये की दर से भुगतान किया जायेगा। इन्होंने यह भी बताया कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(1) के तहत अबतक कुल 87 मामले दर्ज किये गये हैं।

अन्ना के समर्थन में बिहारी युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

कल अन्ना हजारे के समर्थन में एक बिहारी युवक ने अति उत्साह में आकर नई दिल्ली स्थित राजघाट के पास अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। इस बिहारी युवक का नाम दिनेश सिंह है और यह पटना के दुल्हिन बाजार थाने के सैफ़ुर्दीनपुर गांव रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार दिनेश कल अन्ना की वेशभुषा में राजघाट पहूंचा और उसने अपने उपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा लिया। दिनेश 80 फ़ीसदी तक जल गया है और उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

 

 

सीधी बात -  प्रधानमंत्री जी, अब पछतावे क्या होत है जब चिड़िया चुग गई खेत……

No comments:

Post a Comment