hursday, 03 May 2012 16:30 |
नयी दिल्ली, तीन मई (एजेंसी) ममता बनर्जी ने आज कहा कि कांग्रेस ने घोषणा की है कि प्रणव मुखर्जी राष्ट्रपति पद के लिए उसके उम्मीदवार नहीं हैं। एक आश्चर्यजनक बयान में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि कांग्रेस ने घोषणा की है कि वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी राष्ट्रपति पद के लिए उसके उम्मीदवार नहीं हैं। ममता का यह बयान कांग्रेस के एक प्रवक्ता के उस बयान के कुछ ही समय बाद आया है जिसमें कहा गया था कि मुखर्जी इतने महत्वपूर्ण हैं कि उन्हें छोड़ा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा, ''इसलिए किसी रूप में अगर उनके नाम की चर्चा है तो मुझे यह कहने का अधिकार नहीं है कि उनके नाम पर भी चर्चा की जा रही है। अगर उनकी उम्मीदवारी के बारे में चर्चा की जा रही है तो वह बेहद सम्मानित और बेहद महत्वपूर्ण पथ प्रदर्शक हमारे लिए हैं।'' यह पूछे जाने पर कि क्या वह मुखर्जी को राष्ट्रपति के तौर पर नहीं देखना चाहतीं तो उन्होंने कहा, ''मैं उन्हें कई पदों पर देखना चाहती हूं। व्यक्तिगत तौर पर मैं उनकी बड़ी प्रशंसक हूं।'' अपने बयान पर राजनैतिक गलियारे में खलबली मचने के बाद रेणुका ने इस बात को स्पष्ट करना चाहा कि उन्हें पूरी तरह गलत समझा गया है और राष्ट्रपति उम्मीदवार के बारे में उनके स्तर पर फैसला नहीं किया जाता। |
Thursday, May 3, 2012
प्रणव मुखर्जी कांग्रेस के उम्मीदवार नहीं: ममता
प्रणव मुखर्जी कांग्रेस के उम्मीदवार नहीं: ममता
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment