दिनेशपुर। पुलिन बाबू मेमोरियल राज्य स्तरीय सेवन ए साइड फुटबाल के पहले सेमीफाइनल में रुद्रपुर स्टेडियम की टीम ने चकरपुर खटीमा को पराजित कर फाइनल मे प्रवेश कर लिया । स्वर्गीय चितरंजन राहा राइंका मैदान पर खेला गया पहला सेमीफाइनल मुकाबला बेहद संघर्षपूर्ण रहा । पहले हाफ के 18 वें मिनट में रुद्रपुर के शेरू द्वारा मिले एक पास पर मुकेश ने चकरपुर के मेन डिफेंडर को छकाकर गोलपोस्ट को भेद दिया। रुद्रपुर ने मध्यांतर तक अपनी बढ़त को कायम रखा। दूसरे हाफ में चकरपुर ने अपने स्टार स्टाइगर दीपक सेठी को मैदान में उतारा। सेठी , पुष्कर और शंकु की तिगड़ी ने मैन टू मैन पास के जरिये गोल करके मैच में वापसी कर मुकाबले को रोचक बना दिया। अंतिम क्षणों में रुद्रपुर के मुकेश और दीपक ने लगातार दो गोलकर चकरपुर के मंसूबे पर पानी फेरते हुए 3-1 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली। इस मौके पर हिमांशु सरकार,सुब्रोतो गोस्वामी, नित्यांनद मंडल, हिमांशु मंडल, डा. खुराना, जेएन सरकार आदि मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment