| Wednesday, 21 March 2012 13:04 | |
अटॉर्नी जनरल जीई वाहनवती ने समलैंगिक यौन संबंधों को अपराध की श्रेणी से बाहर किए जाने पर केंद्र के रुख में परिवर्तन को यह कहकर उचित ठहराया कि सरकार ने ''जाना और अंतत:'' दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले से ''सीख हासिल की ।'' अटॉर्नी जनरल ने पीठ से कहा, ''जब हमने फैसला पढ़ा, हमने इससे जाना और अंतत: सीख हासिल की ।'' उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के ''औचित्य को स्वीकार करती है ।''
|
Wednesday, March 21, 2012
केंद्र ने माना, समलैंगिक संबंध अपराध नहीं
केंद्र ने माना, समलैंगिक संबंध अपराध नहीं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
नयी दिल्ली, 21 मार्च (एजेंसी) सरकार ने आज समलैंगिकता पर उच्चतम न्यायालय के समक्ष अपना रुख स्पष्ट किया। सरकार ने कहा कि वह समलैंगिक यौन संबंधों को अपराध की श्रेणी से बाहर किए जाने के पक्ष में है और उसे दिल्ली उच्च न्यायालय का फैसला स्वीकार्य है ।
No comments:
Post a Comment