| Tuesday, 20 March 2012 10:45 |
राज्य में चुनाव के घोषणा होने के बाद चुनाव आयोग ने कुछ अफसरों के तबादले किए। जिनमें मेरठ के डीआईजी पद पर तैनात प्रेम प्रकाश भी शामिल थे। चुनाव आयोग ने प्रेम प्रकाश के स्थान पर हरिराम शर्मा को यहां तैनात किया। प्रेम प्रकाश मायावती के करीबी अफसरों में थे। यही हाल एसपी बीपी अशोक का हुआ। उन्होंने लखनऊ में सपा आंदोलन के दौरान अखिलेश यादव के साथ बदसलूकी की थी। साथ ही सपा नेता शिवपाल यादव जब यहां अपने विधायक विजय मिश्र से मिलने मेरठ जेल पहुंचे तो वहां भी एसपी सिटी ने गैर जिम्मेदाराना व्यवहार उनसे किया। प्रदेश सरकार ने बीपी अशोक का तबादला चुनार के भर्ती प्रशिक्षण केंद्र में किया है। अभी कुछ और अफसरों पर तबादले की गाज गिरेगी। पिछले एक दशक में सपा व बसपा के शासनकाल पर गौर करें, तो कुछ खास अफसर दोनों दलों के चहेते बने हुए हैं। जिसकी वजह से सरकार बदलते ही उनका जाना भी तय माना जाता रहा है। हालांकि सपा नेता गोपाल अग्रवाल का कहना है कि प्रदेश सरकार किसी भी अफसर के खिलाफ बदले की भावना से कोई कार्रवाई नहीं करेगी। बल्कि प्रदेश के काबिल अफसरों को बेहतर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
|
Tuesday, March 20, 2012
सत्ता के करीब होने का खमियाजा भुगतते अफसर
सत्ता के करीब होने का खमियाजा भुगतते अफसर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment