Sunday, 25 March 2012 15:34 |
नयी दिल्ली, 25 मार्च :भाषा: भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ करने वालों की सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं देने वाली सरकार को गूंगी और बहरी करार देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज दिल्ली में जंतर मंतर पर फिर से उपवास शुरू कर दिया। उपवास शुरू करने से पहने अन्ना ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करते हुए काफी लोगों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि इनमें से कई मामलों के तीन वर्ष गुजर जाने के बावजूद सरकार ने जांच नहीं करायी। अन्ना ने कहा, '' उनकी :भ्रष्टाचार का भंड़ाफोड़ करने वालों: माता, बच्चें, पिता, पत्नी न्याय के लिए कराह रहे हैं लेकिन सरकार गंूगी और बहरी हो गई है। उसे लोगों की कराह सुनाई नहीं दे रही है।'' |
Sunday, March 25, 2012
अन्ना का जंतर मंतर पर उपवास
अन्ना का जंतर मंतर पर उपवास
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment