Palash Biswas On Unique Identity No1.mpg

Unique Identity No2

Please send the LINK to your Addresslist and send me every update, event, development,documents and FEEDBACK . just mail to palashbiswaskl@gmail.com

Website templates

Zia clarifies his timing of declaration of independence

What Mujib Said

Jyoti basu is DEAD

Jyoti Basu: The pragmatist

Dr.B.R. Ambedkar

Memories of Another Day

Memories of Another Day
While my Parents Pulin Babu and basanti Devi were living

"The Day India Burned"--A Documentary On Partition Part-1/9

Partition

Partition of India - refugees displaced by the partition

Sunday, August 18, 2013

सिंहद्वार पर दस्तक बहुत तेज है, जाग सको तो जाग जाओ, भइये!


सिंहद्वार पर दस्तक बहुत तेज है, जाग सको तो जाग जाओ, भइये!

पलाश विश्वास


हमारे मित्र वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन फुटेला कैंसर को पराजित करने के बाद फिर मोर्चे पर जमे हुए थे कि ब्रेन स्ट्रोक की वजह से पिछले छह अगस्त को फिर अस्पताल में भर्ती हो गये। तब से उनके पोर्टल जर्नलिस्ट का अपडेट नहीं हुआ है।बीच में लाइंस सस्पेंडेड जैसी सूचना भी आने लगी थी। राहत की बात है कि आज से फिर जर्नलिस्ट नेट पर मौजूद है। अभी फुटेला फिट हो जाये तो फिर अपडेट भी होंगे।मुझे ज्यादा तकलीफ इसलिए हो रही है कि मेरे वे तमाम मंतव्य जो अन्यत्र नहीं लगते ,जर्नलिस्ट पर लग जाते रहे हैं। जर्नलिस्ट के ब्लैक आउट हो जाने पर मेरी भी ब्लैकाउट दशा है।


इस स्थिति पर ख्याल आया कि हमारे सोशल मीडिया के तमाम जो पोर्टल है, उसमें आपातकालीन बंदोबस्त भी होना चाहिए।यशवंत जेल में थे तो थोड़े बहुत व्यवधान के बावजूद उस कठिन समय में भी भड़ास अपडेट होता रहा है।अभी मालूम नहीं क्यों मोहल्ला लाइव और रविवार के अपडेट इतने ढीले हैं। वक्त बहुत खराब है। हमें ्पनी मौजूदगी दर्ज करने के सारे उपाय करने ही होंगे।फुटेला स्वस्थ हों तो उनसे भी बात होगी।


यह विडंबना है कि पुटेला का घरकिछा में है जो मेरे गांव बसंतीपुर से बमुश्किल 16 किमी दूर है। हम लोगों का लंबा साथ रहा है। वे चंडीगढ़ के होकर रह गये तो कोलकाता में बाइस साल काट देने के बाद भी मैं कहीं नहीं हूं। उनके मोबाइल पर रिंग हो नहीं रहा है। फोसबुक पर जाहिर तरीके से वे मौजूद हैं नहीं। बच्चों से हम मिल ही नहीं पाये।इसलिए कोई संपर्क हो नहीं पा रहा।भड़ास में खबर नहीं होती तो हमें उनके बीमार होने का पता ही नहीं चलता। भड़ास में फिर उनका हालचाल नहीं आया। न अन्यत्र कहीं।


मीडिया दरबार के ग्रोवर साहब ने हालांकि कई दिनों पहले आश्वस्त किया कि फुटेला अब खतरे से बाहर हैं।जल्दी ठीक हो जायेंगे। चंडीगढ़ और दिल्ली के पत्रकारों से संपर्क अरसे से कटा हुआ है। हम एकदम असहाय और बेचैन हैं कि अपने प्रिय मित्र की इस वक्त क्या हालत है। जिन्हें मालूम है वे मुझे फोन पर 09903717833 पर रिंग करके बताने का कष्ट करें तो आभारी रहूंगा।


आज मैंने अपने तमाम ब्लागों पर भड़ास का पूरा पेज लगाया है यशवंत से पूछे बगैर।उनके लड़ाकू तेवर से उम्मीद है कि वे मुझे न कोर्ट में घसीटेंगे और न डिलीट करने का फतवा जारी करेंगे।


बेलगाम काली पूंजी विदेशी पूंजी की घुसपैठ ने हम मीडियावालों को गुलामों से बदतर हालत में डाल दिया है। यहां टके सेर भाजी टके सेर खाजा की अंधेरनगरी है अब।पक्की नौकरी तो रही नहीं हैं जिनकी हैं,उनका वेतनमान मांधातायुगीन है।मजीठिया लागू होने की अब कोई उम्मीद नहीं है।लागू हुआ तो किस कैटेगरी में डालेंगे और एरियर मिलेगा या नहीं और तब तक कितने और रिटायर हो जायेंगे ,कोई ठिकाना नहीं है।


भड़ास खोलते ही मीडिया में अंधी भगदड़ के मुखातिब होना होता है।अंधकूप में होने के बावजूद शुक्र है कि हमें इसतरह भागना नहीं पड़ा और नौकरी के सिवाय बाकी सब हम मजे में कर पा रहे हैं।


इसके विपरीत देशभर में साथी मीडियाकर्मी का वजूद ही खतरे में हैं और सारे देव देवियां मूक वधिर है। जिनका सबसे ग्लेमरस प्रोफाइल रहा है,वे थोक पैमाने पर लतियाये जा रहे हैं।जिस तेजी से छंटनी हो रही है, वह पत्रकारिता को अभिशाप में तब्दील कर रही है।


पता नहीं आधार कार्ड बांटकर नागरिक सुविधाएं बहाल करने वाली यूनियनें और स्सती दारु पिलाने वाले ,उपहारों का प्रबंधन करने वाले तमाम प्रेस क्लब इस बारे में क्या कर रहे हैं।


अगर जो सुरक्षित महसूस करते हैं और अपने वातानुकूलित दड़बे में बैठकर दूसरों पर आयी आफत का मजा ले रहे हैं, वे अगर कम से कम य़शवंत की तरह मुखर नहीं हुए तो दिग्गजों को बी सड़कों पर आना पड़ सकता है।


सिंहद्वार पर दस्तक बहुत तेज है, जाग सको तो जाग जाओ, भइये!


No comments:

Post a Comment