Palash Biswas On Unique Identity No1.mpg

Unique Identity No2

Please send the LINK to your Addresslist and send me every update, event, development,documents and FEEDBACK . just mail to palashbiswaskl@gmail.com

Website templates

Zia clarifies his timing of declaration of independence

What Mujib Said

Jyoti basu is DEAD

Jyoti Basu: The pragmatist

Dr.B.R. Ambedkar

Memories of Another Day

Memories of Another Day
While my Parents Pulin Babu and basanti Devi were living

"The Day India Burned"--A Documentary On Partition Part-1/9

Partition

Partition of India - refugees displaced by the partition

Thursday, November 12, 2009

माओवादी कवि वरवर राव से आलोक प्रकाश पुतुल की बातचीत

संवाद

कड़वा है सरकार से बातचीत का अनुभव

माओवादी कवि वरवर राव से आलोक प्रकाश पुतुल की बातचीत

 

क्रांतिकारी कवि वरवर राव अपने अनुभव से मानते हैं कि सरकार और माओवादियों के बीच बातचीत मुश्किल है. आंध्र प्रदेश की सरकार और माओवादियों से बातचीत में मध्यस्थ रहे वरवर राव की राय में सरकार देश में अमरीकी साम्राज्यवाद लाना चाहती है, इसलिए वो माओवादियों को मार रही है. वरवर राव साफ मानते हैं कि माओवादियों की जितनी दुश्मनी अमरीका से है, उतनी ही चीन से भी. नेपाल के माओवादियों से भी वे केवल सैद्धांतिक दोस्ती की बात स्वीकारते हैं.

वरवर राव

उनसे की गयी बातचीत का दूसरा और अंतिम भाग यहां अविकल रुप से पेश है.

क्रांतिकारी कवि वरवर राव जो भतखम्मा की बात करते हैं जिसका आशय है "जियो और जीने दो" जो कि आप कह रहे थे. तो क्या हम ये मान के चलें कि कहीं न कहीं तेलंगाना movement से अपने वाद की शुरुआत करने वाले वरवरा राव, गांधी के आसपास पहुँचने की कोशिश कर रहे हैं ?

नहीं, नहीं, नहीं. मार्क्सवाद ही है जीना और जियो और जीने दो. क्योंकि जो जीने का हकदार है, जो उत्पादन में भाग लेने वाले अपने लिए ही नहीं, दूसरों के लिए भी जीवन देता है. वो जीना है. उनको जीने नहीं दे रहा है ये सामंतवादी, ये शोषणवादी जो समाज है. जो पूंजीवादी समाज है उनको जीने नहीं दे रहा है.

एक तरफ वो काम करने वाले नहीं है, उत्पादन में भाग लेने वाले नहीं है, वो परजीवी हैं. इनके सीमा के उपर, इनके स्वेद के उपर वो जी रहा है. जो अपने स्वेद से उत्पादन में भाग ले रहा है, उनको जीने नहीं दे रहा है. हमारा कहना है कि उनके जीने दो, उनसे ही तुम्हें अनाज मिल रहा है, खाना मिल रहा है, और तुम भी जी सकते है. मगर तुम शोषण से उनको जीने नहीं दे रहे हो. ये गांधी की बात नहीं, जीने की बात है.

Marxism तो एक ultimate philosophy है जिसमें classless society होती है. उस classless society में जेल नहीं होती है, हिंसा नहीं होती है, state नहीं होता है, पुलिस नहीं होती है. Paris commune रहा है ऐसा. 70 दिन के लिए Paris Commune में ना पुलिस रहा, न जेल रहा, ना court रहा, ना ही state रहा. यूजेन पोत्येर बोल के एक कामगर था, उसने एक international कविता लिखा है - सुबह जो नाला साफ करता है, वो 10 बजे आकर ऑफिस में बैठता है, court में जाकर judge बनता है. शाम में आकर कविता लिखता है.

यानी एक सम्पूर्ण मानव बन गया है 70 दिन के लिए Paris commune में.

जिस यूजेन पोतिये की बात आप कर रहे हैं, उनकी ही एक कविता का हिंदी अनुवाद है – उठ जाग ओ भूखे बंदी, अब खींचो लाल तलवार, कब तक सहोगे भाई, जालिम का अत्याचार. मतलब क्रांति यहां भी तलवार से ही हो रही है, हिंसा से ही हो रही है. ऐसे में गांधी आपको कहां प्रभावित करते हैं?

मैं बहुत सी जगह बोल रहा हूं. एक बात में हम कुछ हद तक गांधी को इसीलिए मानते हैं कि anti-imperialist. और दूसरी बात है कि जो विकास के बारे में जो गांधी और नेहरू की जो विचारधारा है. बड़े-बड़े प्रोजेक्ट को समर्थन देने वाला नेहरू और छोटे-छोटे घर की उत्पादन की चीजें यानी handicrafts, गांव में लगाने वाली जो छोटे छोटे industries, Cottage industries, small scale industries, खादी. ये गांधी जो कहता था, हम उसको समर्थन करते हैं.

इसीलिए कि ये बड़ी पूंजी लगाने के, बड़े उत्पादन के, बड़ा उत्पादन भी नहीं है वहां; ये जो भारी विकास जो आ रहा है, खासकर तो आज छत्तीसगढ़ की समस्या को यही समझते हैं. तो रमन सिंह जब पहली बार Chief Minister बना है, तो तीन MOU's sign किया है, Memorandum of Understanding. एस्सार से, टाटा से और पोस्को से. यानी बस्तर में स्टील प्लांट लाने के लिए. उससे पहले ही जो बैलाडीला में बना है, जापान के लिए जो iron ore लेने के लिए. हमारे विशाखापटनम से एक जो किरंदुल रेलवे लाइन है, जो बैलाडिला की रेलवे लाइन है, वो वहीं से तो जाती है. किसके लिए हो रहा है ये ? ये iron ore जापान को भेजने के लिए.

एमओयू बनाम संघर्ष
छत्तीसगढ़ के जितने भी साधन हैं. यहां के जितने भी minerals हैं... ये छत्तीसगढ़ बहुत rich है. बस्तर तो बहुत rich है देश में ही. 80% जो minerals जो अलग-अलग किस्म के होते हैं. 28 kinds of minerals are there in Bastar, particularly in south Bastar. ये सब को आप बड़े-बड़े industralists को, multinational corporations को भेजने के लिए आप Memorandum of Understanding में आ गए हैं.


ये एक बात ऐसी ही नहीं कि जो एक जमाना था जो Public Sector में होते थे. हज़ारों लोगों को उपाधि (काम) मिलती थी, जैसे भिलाई स्टील प्लांट में या विशाखापनम के स्टील प्लांट में मिला है. वैसा भी नहीं क्योंकि बहुत आधुनिक तकनीक आ रही है तो कम employees हों और ज्यादा उत्पादन हो. वैसा देखा जाए तो ये recession में तो स्टील प्लांट खत्म ही होते जा रहा हैं. इसी समय जो MOU's जो sign किया है, वहां से संघर्ष शुरु हुआ है.

मैं इसीलिए बार-बार ये कह रहा हूं. आप लोग इसके सारांश (मुद्दा) को छोड़कर रूप के बारे में चर्चा कर रहे हैं. रूप के बारे में आप बात कर रहे हैं. सारांश में ये संघर्ष जो है productive relations में जो हिंसा हो रहा है, ये हिंसा के बारे में बोल रहा हैं. कितने लोग निर्वासित हो रहा हैं, कितने लोग displaced हो रहा हैं, इसके rehabilitation की बात हो रही है. वो क्या बन रहे हैं? आप देख रहे हैं रिक्शा चालक बन रहा हैं, महिला है तो वेश्या बन रहा हैं, Marginalize हो जा रहा है, कितने लोग मर जा रहा हैं. लाखों लोग unemployed हैं.

इस अंक में

 

शिक्षा को बाजारू मत बनाइए

जलवायु परिवर्तन का गायन

प्रभाष जोशीः समय का सबसे समर्थ हस्ताक्षर

वेदांता को कितना जानते हैं आप

मोदी के निशाने पर क्यों हैं मुसलमान

मैला ढोने वाली औरतें...

रेल के लिए ज़िंदगी रोक दी

मैंने बुश को जूता क्यों मारा

भारत के टुकड़े-टुकड़े करेगा चीन ?

भगत सिंह के बारे में कुछ अनदेखे तथ्य

प्रभाष जोशीः समय का सबसे समर्थ हस्ताक्षर

जलवायु परिवर्तन का गायन

जसवंत, जिन्ना और विभाजन का जिन्न

जिन्ना ज़िम्मेदार

जिन्ना को हीरो मत बनाइये

रोशनी हैं बेटियां

गजानन माधव मुक्तिबोध की अप्रकाशित कविता

अब हलफ़नामा दर्ज करना ज़रूरी

कैथरीन मैन्सफ़ील्ड

http://raviwar.com/baatcheet/B28_interview-poet-varavara-rao-alok-putul.shtml

भारत में सबसे ज्यादा कुपोषित बच्चे

दैनिक भास्कर - ‎3 घंटे पहले‎
भारत में पांच वर्ष से कम उम्र के ऐसे बच्चों की संख्या दुनिया में सबसे अधिक है, जिनका कुपोषण के कारण विकास रुक गया है। यह बात यूनिसेफ की एक ताजा रिपोर्ट में कही गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक विकासशील देशों में ऐसे बच्चों की संख्या लगभग 20 करोड़ है। बच्चों और माताओं के पोषण से संबंधित इस रिपोर्ट के अनुसार बच्चों का विकास अवरुद्ध होने का प्रमुख कारण कुपोषण है। यह पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की एक तिहाई मौतों का प्रमुख कारण भी ...

भारत तीसरे स्थान पर फिसला

दैनिक भास्कर - ‎11 घंटे पहले‎
भारत 122 अंकों के साथ तीसरे नंबर है। ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले दस सप्ताह काफी शानदार रहा है। इंग्लैंड दौरे में एशेज सीरीज गंवाने के बाद वनडे में मेजबान टीम को 6-1 से मात दी। इसके कुछ दिन बाद ही उसने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया और अब भारत के खिलाफ उसी के घर में शानदार जीत दर्ज की है। कई प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह से वनडे सीरीज में भारत को मात दी है उससे उसने साबित किया है कि वह ...

भारत को यूरेनियम नहीं बेचेगा आस्ट्रेलिया: केबिन रूड

दैनिक भास्कर - ‎1 घंटा पहले‎
आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री केबिन रूड ने फिर साफ कर दिया कि उनका देश भारत को यूरेनियम की बिक्री नहीं करेगा। भारत यात्रा पर आए रूड ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भारत ने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं, इसलिए उसे यूरेनियम की बिक्री नहीं की जाएगी। साथ ही उसने कहा कि आस्ट्रेलिया ने परमाणु सामग्री आपूर्तिकर्ता देश समूह से भारत को परमाणु ईंधन और तकनीकी की आपूर्ति का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि यूरेनियम ...

भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता लाभप्रद : रड

एनडीटीवी खबर - ‎3 घंटे पहले‎
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री केविन रड ने भारत को विश्व अर्थव्यवस्था का एक प्रमुख स्तंभ बताते हुए गुरुवार को कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुक्त व्यापार समझौता होने से व्यापार निवेश के नए अवसर पैदा होंगे। रड ने उद्योग-व्यापार संगठनों फिक्की एसोचयम और सीआईआई के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौता होने से निर्यातकों और निवेशकों को नया बाजार हासिल होगा तथा रोजगार के अवसर ...

एफबीआई प्रमुख अगले हफ्ते भारत आएंगे

हिन्दुस्तान दैनिक - ‎7 घंटे पहले‎
अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के प्रमुख रोबर्ट म्यूलर भारत में आतंकवादी हमलों की साजिश रचने के आरोप में अमेरिका में गिरफ्तार डेविड कोलमैन हेडली मामले की जांच के लिए अगले हफ्ते नई दिल्ली आ रहे हैं। खुफिया अधिकारियों के अनुसार म्यूलर गत वर्ष 26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों की जांच कर रहे दल का नेतृत्व करेंगे। वह पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक हेडली के पाकिस्तान से गतिविधियां चलाने वाले आतंकवादी संगठन ...

चीन की नई वीजा पॉलिसी भारत को अमान्य

दैनिक भास्कर - ‎17 मिनट पहले‎
भारत और चीन के संबंधों में आ रही कड़वाहट गुरुवार को उस समय और बढ़ गई जब भारत ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को चीन की ओर से अलग से जारी किए जा रहे वीजा अनुमति पत्रों को अमान्य कर दिया। विदेश मंत्रालय के अनुसार पासपोर्ट पर अलग से लगाए गए वीजा पत्रों को वैध नहीं माना जाएगा। विदेश मंत्रालय ने चीन की यात्रा पर जाने वाले लोगों को सलाह दी है कि वह नई दिल्ली स्थित चीन के दूतावास अथवा मुंबई और कोलकाता स्थित वाणिज्य दूतों की ओर से जारी ...

जीत का शतक पूरा करने उतरेगा भारत

याहू! भारत - ‎11 घंटे पहले‎
भारत ने अब तक 430 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उसे 99 में जीत और 136 मैच में हार मिली। भारत यदि श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की सीरीज में एक मैच जीत जाता है तो वह भी आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान की जमात में शामिल हो जाएगा जो पहले ही टेस्ट क्रिकेट में जीत का सैकड़ा पूरा कर चुके हैं। महेंद्र सिंह धौनी की टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि श्रीलंका ने अब तक भारतीय सरजमीं पर पिछले 14 मैच में कभी जीत दर्ज नहीं की ...

हेडली के प्रत्यर्पण को भारत करेगा यूएस से अपील

एनडीटीवी खबर - ‎50 मिनट पहले‎
राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी (एनआईए) ने अमेरिकी नागरिक डेविड हेडली के खिलाफ भारत में कथित रूप से आतंकी हमला की साजिश रचने का मामला दर्ज किया है जबकि सरकार ने गुरुवार को कहा कि वह अमेरिका से उसके प्रत्यर्पण के लिए जोर देगी। सरकार ने यह भी कहा कि उसके पास यह साबित करने के पर्याप्त सबूत हैं कि उसके पाकिस्तान स्थित लश्करे तैयबा से तार जुड़े हैं। हेडली फिलहाल अमेरिका में हिरासत में है। केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने ...

डेविड हेडली के ख़िलाफ़ भारत में मामला दर्ज

डी-डब्लू वर्ल्ड - ‎1 घंटा पहले‎
हेडली पर भारत के ख़िलाफ़ आतंकी हमलों की साज़िश रचने का आरोप है. भारत ने कहा है कि अमेरिका से उसके प्रत्यर्पण की मांग की जाएगी. भारत सरकार का कहना है कि उसके पास पर्याप्त सबूत मौजूद हैं कि डेविड हेडली के लश्कर ए तैयबा के साथ रिश्ते थे. डेविड हेडली पाकिस्तानी मूल का अमेरिकी नागरिक है. भारत के गृह मंत्री पी चिदम्बरम ने पत्रकारों को बताया कि हेडली के अलावा कनाडा के तहव्वुर हुसैन राणा के ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज किया गया है. ...

भारत ने वीसा नियम कड़े किये

प्रभात खबर - ‎26 मिनट पहले‎
वाशिंगटन : अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआइ द्वारा भारत के प्रमुख शहरों में आतंकी हमलों की साजिश के खुलासे के बाद वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने अपने वीसा संबंधी नियमों को और कड़ा कर दिया है. यहां स्थित भारतीय दूतावास ने निर्णय लिया है कि पाकिस्तान मूल के अमेरिकी नागरिकों का वीसा नयी दिल्ली से बनेगा. केंद्रीय गृह सचिव जीके पिल्लै ने इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किये हैं. गौरतलब है कि हाल में अमेरिका में पाकिस्तान मूल ...


1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 अगला

ओबामा दुनिया के सबसे प्रभावशाली व्यक्ति

दैनिक भास्कर - ‎4 घंटे पहले‎
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रतिष्ठित पत्रिका 'फोब्र्स' की दुनिया के सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों की सूची में शीर्ष स्थान पर हैं। इसे ढेरों पुरस्कारों के लिए नामित ओबामा के लिए एक और कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है। विभिन्न सर्वेक्षणों के मुताबिक, ओबामा की देश-विदेश में बढ़ती लोकप्रियता से अमेरिका की छवि सुधरी है। फोब्र्स की 67 लोगों की सूची में अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन (37) तथा टीवी टॉक शो की मेजबान ओप्राह ...

मनमोहन के बाद लादेन दुनिया में सबसे ताकतवर

नवभारत टाइम्स - ‎5 घंटे पहले‎
दुनिया की सबसे पावरफुल हस्तियों की लिस्ट में इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ-साथ दुनिया के लिए आतंक का पर्याय बन चुके ओसामा बिन लादेन और दाऊद इब्राहिम को भी जगह मिली है। अमेरिकी मैगजीन फोर्ब्स द्वारा तैयार इस लिस्ट में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, देश के टॉप उद्योगपति मुकेश अंबानी और रतन टाटा भी शामिल किए गए हैं। फोर्ब्स की सालाना लिस्ट में दुनिया भर की कुल 67 हस्तियों को शामिल किया गया है। ओबामा के बाद दूसरे ...

भारत में सबसे ज्यादा कुपोषित बच्चे

दैनिक भास्कर - ‎3 घंटे पहले‎
भारत में पांच वर्ष से कम उम्र के ऐसे बच्चों की संख्या दुनिया में सबसे अधिक है, जिनका कुपोषण के कारण विकास रुक गया है। यह बात यूनिसेफ की एक ताजा रिपोर्ट में कही गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक विकासशील देशों में ऐसे बच्चों की संख्या लगभग 20 करोड़ है। बच्चों और माताओं के पोषण से संबंधित इस रिपोर्ट के अनुसार बच्चों का विकास अवरुद्ध होने का प्रमुख कारण कुपोषण है। यह पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की एक तिहाई मौतों का प्रमुख कारण भी ...

दुनिया के ताकतवर लोगों की सूची में ओबामा शीर्ष पर, मनमोहन 36वें स्थान पर

That's Hindi - ‎15 मिनट पहले‎
आश्चर्यजनक तरीके से नोबेल शांति पुरस्कार हासिल करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को फोर्ब्स पत्रिका ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में शीर्ष स्थान दिया है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 36वें स्थान पर हैं। दुनिया के कुछ सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को 37 वां, मुंबई स्थित संगठित अपराध गिरोह डी-कंपनी के सरगना दाऊद इब्राहिम कास्कर को 50वां, तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को 39वां ...

पाप से तौबा नहीं की तो ये दुनिया आखिरी

दैनिक भास्कर - ‎21 घंटे पहले‎
दुनिया में पहला पाप भी आदि माता-पिता हौवा और आदम के समय आया। सेंटपाल्स चर्च में प्रार्थना महोत्सव में जुटे सैकड़ों श्रद्धालुओं को बाइबिल की आत्मिक गूढ़ता का अर्थ समझाते हुए उन्होंने कहा कि आदम के समय पाप की शुरूआत हुई तब ईश्वर भारी जलप्रलय कर दुनिया नष्ट कर दी, तब केवल धर्मी पुरुष नूह और उसका परिवार बचा। दूसरी दुनिया उसी के वंश से बसी। अब दुनिया में फिर पाप समा गया है। तरह-तरह के ऐसे काम हो रहे हैं जो परमेश्वर पसंद नहीं ...

ओबामा दुनिया के सबसे ताक़तवर व्यक्ति: फ़ोर्ब्स

डी-डब्लू वर्ल्ड - ‎1 घंटा पहले‎
दुनिया में जब ताक़त की बात होती तो निग़ाहें अमेरिका की ओर उठ जाती हैं. ये बात फ़ोर्ब्स पत्रिका की नई सूची में फिर साबित हुई जिसमें बराक ओबामा को दुनिया का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बताया गया है. 4 भारतीयों को भी स्थान मिला. ओबामा के बाद नम्बर चीन के राष्ट्रपति हू जिन ताओ का आता और तीसरे नम्बर पर रूस के प्रधानमंत्री व्लादीमीर पुतिन हैं. भारत की ओर से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ अंडरवर्ल्ड सरग़ना दाउद इब्राहिम का भी नाम ...

न्यूरोसिस यानी खो जाना दुख-भरी खयाली दुनिया में

हिन्दुस्तान दैनिक - ‎22 घंटे पहले‎
ऐसे व्यक्ति अपनी ही दुनिया में रहते हैं और अधिकतर रोजमर्रा के जीवन से पलायन करने की फिराक में रहते हैं। ऐसे रोगियों का उपचार मनोवैज्ञानिक विधि से ही संभव होता है। हालांकि उपचार लंबा होता है, लेकिन हरेक रोगी के आधार पर उचित समय तक होना चाहिए। बता रही हैं मीनाक्षी मनस्ताप (न्यूरोसिस या न्यूरोटिक डिसॉर्डर) एक मानसिक रोग है। वैसे तो यह एक सामान्य रोग है, परन्तु ध्यान न देने पर यह मनोविक्षिप्तता का रूप भी ले सकता है। ...

जैकलीन की दुनिया में क्या क्या है

नवभारत टाइम्स - ‎22 घंटे पहले‎
दरअसल, वह खुद काल्पनिक दुनिया में जीना पसंद करती हैं। उनका कहना है कि भले 'अलादीन' को सफलता नहीं मिली पर उन्हें यह फिल्म बहुत पसंद है। यही नहीं, एक्स मिस श्रीलंका आगे भी ऐसी ही काल्पनिक फिल्में करना चाहती हैं। उनका मानना है कि उन्होंने बॉलिवुड में अपनी जगह बना ली है। वैसे, सुनने में तो यह भी आया है कि जैकलीन की तुलना कटरीना कैफ से की जाने लगी है। अब इसकी वजह उनकी ऐक्टिंग है या फिर कटरीना की तरह विदेश से आकर हिंदी फिल्मों में ...

सौरऊर्जा से चलने वाला लाइटसैल खोजेगा नई दुनिया

Tarakash - ‎9 घंटे पहले‎
दुनिया का पहला सौरऊर्जा से चलने वाला उड़नयान कोसमोस -1 अपनी पहली उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र में गिर गया था. लेकिन असफलता ही सफलता की जननी है! और इसलिए लुइस फ्राइडमैन और कार्ल सेगन के द्वारा स्थापित एक गैर सरकारी सोसाइटी की उम्मीदें अभी भी कायम है. बल्कि उनका नया सोलरसैल तैयार होने जा रहा है जो मात्र सौरऊर्जा से उड़ान भरेगा. यह यान आम यानों की तरह रॉकेट ईंधन का इस्तेमाल नहीं करेगा बल्कि सौर किरणों के फोटोन से ...

हिन्दुस्तान के लिये धड़कता है दिल

दैनिक भास्कर - ‎१०-११-२००९‎
रेसलिंग की दुनिया में तहलका मचा देने वाले महाबली खली उर्फ दलीप सिंह राणा ने कहा कि उनका दिल सिर्फ हिन्दुस्तान के लिये धड़कता है। उन्हें हिन्दुस्तान से बेइन्तहा मोहब्बत है और उन्हें हिन्दुस्तानी होने पर गर्व है। प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में द ग्रेट खली के नाम से प्रसिद्ध खली ने यहां इस्पात मंत्री वीरभद्र सिंह से मुलाकात करने के बाद कहा आप विदेश में डालर तो कमा सकते हैं लेकिन सम्मान नहीं। अपने देश में आपको जितना ...


1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 अगला

पाक मूल के अमेरिकियों को आसानी से नहीं मिलेगा वीज़ा

नवभारत टाइम्स - ‎38 मिनट पहले‎
अमेरिकी नागरिक हेडली की गिरफ्तारी के बाद भारत सरकार कुछ सतर्क होती नजर आ रही है। उसने अब पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिकों के लिए वीज़ा नियम सख्त करने का ऐलान किया है। अब पाकिस्तानी मूल के अमेरिकियों को भारत आने के लिए वीजा की मंजूरी दिल्ली से मिलेगी। यानी ऐसी सभी वीज़ा अर्जियों को नई दिल्ली से क्लियरेंस लेना होगा। गृह सचिव गोपाल कृष्ण पिल्लै ने हाल में इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। अमेरिका में सभी भारतीय ...

एफबीआई प्रमुख अगले हफ्ते भारत आएंगे

हिन्दुस्तान दैनिक - ‎7 घंटे पहले‎
अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के प्रमुख रोबर्ट म्यूलर भारत में आतंकवादी हमलों की साजिश रचने के आरोप में अमेरिका में गिरफ्तार डेविड कोलमैन हेडली मामले की जांच के लिए अगले हफ्ते नई दिल्ली आ रहे हैं। खुफिया अधिकारियों के अनुसार म्यूलर गत वर्ष 26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों की जांच कर रहे दल का नेतृत्व करेंगे। वह पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक हेडली के पाकिस्तान से गतिविधियां चलाने वाले आतंकवादी संगठन ...

हेडली के प्रत्यर्पण को भारत करेगा यूएस से अपील

एनडीटीवी खबर - ‎52 मिनट पहले‎
राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी (एनआईए) ने अमेरिकी नागरिक डेविड हेडली के खिलाफ भारत में कथित रूप से आतंकी हमला की साजिश रचने का मामला दर्ज किया है जबकि सरकार ने गुरुवार को कहा कि वह अमेरिका से उसके प्रत्यर्पण के लिए जोर देगी। सरकार ने यह भी कहा कि उसके पास यह साबित करने के पर्याप्त सबूत हैं कि उसके पाकिस्तान स्थित लश्करे तैयबा से तार जुड़े हैं। हेडली फिलहाल अमेरिका में हिरासत में है। केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने ...

इंफोसिस ने किया अमेरिकी फर्म मैककैमिश का अधिग्रहण

Hindi- Economic times - ‎1 घंटा पहले‎
बंगलुरु : अमेरिका के बीमा कारोबार से मुनाफा बनाने के इरादे से इंफोसिस टेक्नोलॉजीज ने गुरुवार को अमेरिका की बैक ऑफिस फर्म मैककैमिश सिस्टम्स को खरीद लिया। इंफोसिस ने करीब 3.8 करोड़ डॉलर में यह सौदा किया। इसके जरिए कंपनी देश के 5 अरब डॉलर के इंश्योरेंस सर्विस बाजार में अपने कारोबार को विस्तार देना चाहती है। सॉफ्टवेयर निर्यात में इंफोसिस देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। अटलांटा की मैककैमिश सिस्टम्स के बड़े ग्राहकों में ...

दलाई लामा के बारे में चीन ने उगला जहर

हिन्दुस्तान दैनिक - ‎46 मिनट पहले‎
किन ने कहा कि तिब्बत में दास प्रथा की समाप्ति उतनी ही अहमियत रखती है जितनी कि अमेरिका में दास प्रथा का अंत होना। गौरतलब है कि ओबामा ने अपने एक भाषण में कहा था कि वह राष्ट्रपति लिंकन के बहुत आभारी हैं क्योंकि उनके बिना वह अमेरिका का प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति नहीं बन पाते। प्रवक्ता ने कहा कि चूंकि ओबामा दास प्रथा को खत्म करने वाले लिंकन के प्रशंसक हैं, इसलिए चीन मानता है कि ओबामा तिब्बत की स्वतंत्रता और देश को तोड़ने की दलाई ...

अमेरिका की फर्स्ट लेडी बनीं 'लवगुरु'

दैनिक भास्कर - ‎18 घंटे पहले‎
अमेरिका की फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा ने डेटिंग टिप्स देते हुए लड़कियों को साफ हिदायत दी है कि वे सिर्फ लड़के के अच्छे लुक्स पर ही न जाएं, लुक्स से आगे देखें और उसी के साथ जिंदगी बसाएं, जिसका दिल भी अच्छा हो। मिशेल कहती हैं-जीवनसाथी का आकर्षक होना अच्छा है, लेकिन आकर्षण कुछ समय तक ही रहता है। इंसान होकर आप कैसे हो, असल में यही मायने रखता है और यही सलाह मैं सभी महिलाओं को देना चाहूंगी। लड़के के बैंक बैलेंस या उसके नाम पर न जाएं। ...

कम भारतीय युवा आ रहे अमेरिका

दैनिक भास्कर - ‎21 घंटे पहले‎
भारत से उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका आने वाले विद्यार्थियों के नामांकन में पिछले वर्ष की तुलना में 16 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं चीनी विद्यार्थियों की संख्या में इतने ही प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। काउंसिल ऑफ ग्रेजुएट स्कूल्स (सीजीएस) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि चीन से पहली बार नामांकन कराने वाले विद्यार्थियों की संख्या में 16 फीसदी और मध्य-पूर्व के विद्यार्थियों की संख्या में 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ...

भारत-चीन महत्वपूर्ण ताकतें: अमेरिका

याहू! भारत - ‎१०-११-२००९‎
ओबामा प्रशासन ने कहा है कि भारम और चीन क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण शक्तियां हैं और अमेरिका दोनों देशों को क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर महत्व देता है। लोक मामलों के विदेश उप मंत्री पी जे क्राउले ने संवाददाताओं से कहा कि अगर आप एशिया प्रशांत क्षेत्र पर निगाह डालें तो इस क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण शक्तियां हैं। एक तरफ चीन है तो दूसरी तरफ भारत है। अमेरिकी राष्ट्रपति और विदेश मंत्री क्षेत्र में इनसे गहराई से संपर्क बनाए हुए ...
ओबामा का एशियाई दौरा डी-डब्लू वर्ल्ड

सपाट रहे अमेरिकी बाजार, एशिया में मिला-जुला रुख

दैनिक भास्कर - ‎१०-११-२००९‎
अर्थव्यवस्था की सेहत से जुड़ी अच्छी-बुरी खबरों के बीच मंगलवार को अमेरिकी बाजार लगभग सपाट रहे। वहीं आज एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख है। अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने उम्मीद जतायी है उदार मौद्रिक नीति अगले साल भी जारी रहेगी। हालाँकि निवेशकों के बीच बढ़ती बेरोजगारी के चलते चिंता जरूर है। कारोबार के अंत में डॉव जोंस में 20 अंक यानी 0.20% की हल्की तेजी रही। इसी के साथ डॉव जोंस इस साल के नये उच्च शिखर पर आ गया। ...

भारतीय अमेरिकी राजीव शाह यूएसएआईडी का हेड नॉमिनेट हुए

नवभारत टाइम्स - ‎११-११-२००९‎
अमेरिका के राष्ट्रपति बाराक ओबामा ने भारतीय अमेरिकी राजीव शाह को एजेंसी फॉर इंटरनैशनल डिवेलपमेंट (यूएसएआईडी) के प्रमुख के पद के लिए नॉमिनेट किया है। इस संघीय एजेंसी के प्रशासक यह का पद अमेरिका द्वारा दी जाने वाली सभी असैन्य सहायता के लिए जिम्मेदार होता है। अब तक ओबामा प्रशासन में यह पद खाली था। अगर कांग्रेस शाह के नामांकन की पुष्टि कर देती है तो वह किसी अमेरिकी प्रशासन में संभवत: सबसे ऊंचा दर्जा पाने वाले भारतीय ...


1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 अगला
--

कानून बनाने के हक पर विचार करेगी संविधान पीठ : सुप्रीम कोर्ट

दैनिक भास्कर - ‎19 घंटे पहले‎
हालांकि शीर्ष अदालत ने साथ ही यह भी कहा कि मूल्यवृद्धि और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर अदालतें सरकार को आदेश जारी नहीं कर सकतीं। कानून बनाने और उनके कार्यान्वयन का अधिकार विधायिका और कार्यपालिका के पास ही है। केरल के कॉलेजों के प्राचायरें द्वारा छात्र संघों और इसके चुनावों से जुड़े मुद्दों की सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने कहा, कल को हम संसद भंग नहीं कर सकते और यह नहीं कह सकते कि हम ही संसद हैं और कानून बनाने लगें। ...

शिक्षा की नींव मजबूत करने की जरूरत

हिन्दुस्तान दैनिक - ‎22 घंटे पहले‎
यह बात ध्यान देने योग्य है कि बेरोजगार सिर्फ शिक्षित ही कहलाता है। हालात कितने खराब हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछली उत्तर प्रदेश सरकार ने बेरोजगारी भत्ता तय किया था 500 रु़ और पिछले विधानसभा चुनावों में मुलायम सिंह यादव का महत्वपूर्ण चुनावी वायदा था बेरोजगारी भत्ते को दोगुना करने का। एक बड़ी संख्या में बेरोजगार आपराधिक, आतंकवादी व नक्सलवादी संगठनों में शामिल होने के लिए आसानी से उपलब्ध हो सकते हैं। ...

जिले में खड़ी हो रही है बेरोजगारों की फौज

दैनिक भास्कर - ‎०७-११-२००९‎
जिले में बेरोजगारों की फौज बढ़ती जा रही है। हर साल पढ़े-लिखे हजारों युवक-युवतियां बेरोजगारों की लाइन में शामिल हो रहे हैं। युवतियों की तुलना में बेरोजगार युवकों की संख्या अधिक है। जिला रोजगार कार्यालय के आंकड़े यह सब कुछ बयान कर रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2009 तक लाइव रजिस्टर्ड (एलआर) बेरोजगारों की संख्या 67270 है, जिनमें से 52213 मेल और 15057 फीमेल हैं। बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन उनको प्लेसमेंट नहीं मिल पा ...

महंगाई पर आदेश से इनकार

Patrika.com - ‎13 घंटे पहले‎
उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन वह इस सिलसिले में सरकार को कोई आदेश जारी नहीं कर सकता।छात्रसंघ चुनावों पर लिंगदोह समिति की सिफारिशें लागू करने सम्बन्धी मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश मार्कडेय काटजू ने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर हैं। काटजू ने कहा कि महंगाई की मार से हम लोग भी त्रस्त हैं लेकिन हमारे पास इसकी कोई विशेषज्ञता नहीं है। ऎसे में क्या हम इस बारे ...

अमेरिका में बेरोजगारी दर 10.2 प्रतिशत

हिन्दुस्तान दैनिक - ‎०७-११-२००९‎
अमेरिका में पिछले माह बेरोजगारी की दर बढकर 10.2 फीसदी हो गई है, जो पिछले 26 वर्षों में सबसे ज्यादा हैं। इस दर ने ओबामा प्रशासन पर बेरोजगारी से निपटने का दबाव बढ़ा दिया हैं क्योंकि आर्थिक मंदी दूर होने के संकेत मिलने से लोगों की आकांक्षाएं बढ़ गई है। श्रम विभाग ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि अक्टूबर माह में एक लाख नब्बे हजार नौकरियों में कटौती हुई थी, जबकि पहले यह अनुमान लगाया गया था कि कटौती की संख्या एक लाख पचहत्तर ...

हिचकोले खा रही है अमेरिकी अर्थव्यवस्था: फेडरल रिजर्व बैंक

हिन्दुस्तान दैनिक - ‎१०-११-२००९‎
अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक के मुताबिक बढ़ती बेरोजगारी और घरेलू मांग लगातार कमजोर रहने से यह स्थिति बनी हुई है। हालांकि सरकारी आकंड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर 3.5 प्रतिशत रही, जिसके दम पर यह दावा किया गया कि अमेरिका सदी के सबसे बड़े आर्थिक संकट से उबर आया है। लेकिन इन सरकारी दावों की पोल देश में बरोजगारी के आकंड़ों ने खोली है। अमेरिकी सरकार ने खुद माना है कि अक्टूबर में देश में ...

डाक्टर-इंजीनियर भी बेरोजगार

दैनिक भास्कर - ‎०४-११-२००९‎
युवाओं में बेरोजगारी की समस्या गंभीर है। जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक इस समय सैकड़ों डाक्टर और इंजीनियर बेरोजगार घूम रहे हैं। रोजगार पाने वालों में सबसे अधिक संख्या स्नातक पास छात्रों की है। इस समय रोज कार्यालय में दस से पंद्रह रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। इसमें सबसे अधिक फ्रेशर्स की संख्या है। जिन्हें मंदी की मार के कारण भटकना पड़ रहा है। हालांकि फरीदाबाद औद्योगिक नगरी में स्थानीय स्तर पर हर माह ...

अमेरिका में रिकार्ड स्तर पर बेरोजगारी

Pressnote.in - ‎०७-११-२००९‎
अमेरिकी अर्थव्यवस्था भले ही मंदी से उबर गई हो लेकिन बढ़ती बेरोजगारी की समस्या अब भी सुरसा की तरह मुंह बाए खड़ी है। महीने दर महीने यहां बेरोजगारी बढ़ रही है। अक्टूबर में बेरोजगारी दर 10.2 फीसदी पर पहुंच गई। यह बीते 26 साल का उच्चस्तर है। सितंबर में यह दर 9.8 फीसदी थी। बीते कुछ महीनों की तरह ही गत माह में à ी लागत घटाने के नाम पर कंपनियों ने कर्मचारियों की छंटनी जारी रखी। विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश में सबसे अधिक ...

अमेरिकी बाजार में छायी रही सुस्ती

जोश 18 - ‎१०-११-२००९‎
सोमवार को साल की नई ऊंचाई पर आने के बाद अब अमेरिकी बाजार कुछ सुस्त हो गए हैं। कल दिनभर के तेज उतार-चढ़ाव के बाद डाओ जोंस 20 अंकों की बढ़त पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक में करीब 3 अंकों की कमजोरी रही। बाजार में मुनाफावसूली तो थी ही, साथ ही फेड के अधिकारियों की ओर से दिए गए बयान से भी बाजार पर दबाव बना। फेड ने कहा कि बेरोजगारी की दर अगले कई सालों तक ऊंची बनी रहेगी और ज्यादा मजबूत रिकवरी की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

बेरोजगारी का खतरा

नवभारत टाइम्स - ‎०५-११-२००९‎
देश में एक तिहाई से ज्यादा रोजगारों के लिए जिम्मेदार दिल्ली-एनसीआर में रोजगार बढ़ने की गति पिछले साल के मुकाबले लगभग एक चौथाई घट गई है। लेकिन अगर हम इसे कॉमनवेल्थ खेलों के आयोजन के लिए हो रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर, हाउसिंग और रीयल एस्टेट के निर्माण कार्यों से जोड़ कर देखें तो भविष्य बहुत उत्साहजनक नहीं दिखता। इन आंकड़ों के आधार पर यदि कोई 2010 के उत्साह को 2011 में बेरोजगारी के गर्त में डूबने की आशंका जताता है, तो उसकी बात गौर से ...


चीन में चल रही हैं कई गैर कानूनी जेलें

खास खबर - ‎7 घंटे पहले‎
चीन अपने यहां कई गैर कानूनी हिरासत केंद्र चला रहा है, जिनमें उसके नागरिकों को महीनों बंद रखा जाता है। यह कहना है मानवाधिकार संगठन ±यूमन राइट्स वॉच का। संगठन का कहना है कि ब्लैक जेल के रूप में जाने जाने वाले ये केंद्र ज्यादातर सरकारी होटलों, नर्सिग होम और मनोवैज्ञानिक अस्पतालों में चलाए जाते हैं। इन हिरासत केंद्रों में रखे जानेवाले लोगों में साधारण लोग भी शामिल हैं, जो अन्याय की शिकायत करने बीजिंग आते हैं। ...

अच्छे शिक्षक बिना नए संस्थान बेकार

दैनिक भास्कर - ‎21 घंटे पहले‎
उन्होंने कहा कि शिक्षा के अधिकार कानून को पूरी तरह से लागू करने के लिए देश को 10 लाख शिक्षकों की जरूरत होगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए शिक्षक के पेशे की साख बढ़ाने की दिशा में भी प्रयास करने चाहिए। मनमोहन ने कहा, 'हमें अपने प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों की फैकल्टी में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को आकर्षित करने का रास्ता ढूंढ़ना चाहिए, जिसमें हमें काफी मुश्किलें पेश आ रही हैं।' उच्च शिक्षा के प्रसार पर ...

भारतीय कानून के तहत: ये झारखंड प्रधान है !

मेरी खबर.कोम - ‎3 घंटे पहले‎
जी हाँ ये भारतीय क़ानून है। इसे किसने लिखा ? बाबा आंबेडकर साहेब, गांधी जी, नेहरू जी ने या फ़िर हमारे राजेन्द्र बाबू ने । जिसके तहत झारखण्ड में ये नजारा दिख रहा है। केन्द्र सरकार ने ग्रामीण पंचायती राज्य व्यवस्था के तहत विकास कार्यों के मजबूती के लिए सारे अधिकार ग्राम प्रधानों को सौंप दी है । समूचे प्रांत में प्रधान के सारे पद अनुसूचित जाति जनजाति के लिए आरक्षित कर दी है। एक सर्वेक्षण के अनुसार करीव 35% प्रधान अशिक्षित है । ...

नडाल को भी विवादास्पद कानून पर आपत्ति

वेबदुनिया हिंदी - ‎१०-११-२००९‎
दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने भी विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी के उस विवादास्पद कानून पर आपत्ति जताई है, जिसके तहत खिलाड़ियों को खेलों के इतर भी अपने कार्यक्रम की जानकारी देना जरूरी है। नडाल ने कहा कि मैं चाहता हूँ कि खेल पूरी तरह डोपिंग से मुक्त हो लेकिन जिस तरह इस पर नियंत्रण किया जा रहा है मेरी दृष्टि में वह ठीक नहीं है। किसी भी खिलाड़ी को अपने हर दिन के कार्यक्रम की जानकारी देना संभव नहीं है। ...

हेडली के प्रत्यर्पण को भारत करेगा यूएस से अपील

एनडीटीवी खबर - ‎54 मिनट पहले‎
दोनों के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधियां (निरोधक) कानून और देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया है। चिदंबरम ने कहा कि हेडली ने 26/11 के पहले कई बार और मुंबई आतंकी हमले के बाद एक बार भारत का दौरा किया था। उन्होंने कहा, ''हम उन शहरों की जांच कर रहे जहां वह गया और यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि वह किनसे मिला और उसने क्या किया।'' एक संबद्ध घटनाक्रम में गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया कि ...

57 वर्षीय महिला ने 19 वर्षीय युवक से शादी रचाई (लीड-1)

That's Hindi - ‎2 घंटे पहले‎
अभिमन्यु को नाबालिग करार देने वाले चाचा ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने युवक को बालिग करार देकर मामले में दखलंदाजी करने से इंकार कर दिया। मझेला थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया, "मैंने अभिमन्यु का हाईस्कूल का प्रमाणपत्र देखा है जिसके मुताबिक उसकी उम्र 19 साल है। उन्होंने कहा कि 18 साल की उम्र पार करने के बाद कोई भी बालिग युवक शादी करने में सक्षम है।" दूसरी तरफ कानून की जानकार इस शादी को कानूनन गलत ...

कानून मंत्रालय को मोइली के दौरों की खबर नहीं

दैनिक भास्कर - ‎०८-११-२००९‎
कानून मंत्री एम. वीरप्पा मोइली के दिल्ली से बाहर दौरों की कोई जानकारी उनके अपने ही मंत्रालय को नहीं होती। विधि मंत्रालय को यह भी नहीं मालूम कि इन दौरों का मकसद क्या है और इनमें कितनी रकम खर्च हुई। मंत्रालय ने यह जानकारी दिल्ली के राजीव अग्रवाल के सूचना के अधिकार के तहत दायर आवेदन के जवाब में दी है। राजीव ने कानून मंत्रालय में मंत्री से लेकर अटॉर्नी जनरल (एजी), सॉलिसिटर जनरल (एसजी), एडीशनल सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) और अन्य ...

सच का सामना नहीं कर पाया विकास

याहू! भारत - ‎21 मिनट पहले‎
ईडी अधिकारियों की माने तो विकास की स्वीकारोक्ति मनी लांड्रिंग [अवैध पैसे को वैध बनाने] रोकने के लिए बने कानून के तहत मधु कोड़ा पर शिकंजा कसने के लिए काफी है। ईडी से पहले से कहता आया है कि विनोद सिन्हा और संजय चौधरी के नाम पर किया गया निवेश दरअसल मधु कोड़ा की काली कमाई का हिस्सा है। गौरतलब है कि इस कानून के तहत यदि विनोद सिन्हा के साथ मधु कोड़ा के संबंध स्थापित हो जाते हैं तो फिर विनोद सिन्हा द्वारा इस दौरान बनाई गई सारी ...
काली कमाई की नई 'कैशबुक' वेबदुनिया हिंदी

अवतार हैनरी की 2 बीवियां

दैनिक भास्कर - ‎18 घंटे पहले‎
गुरजीत का आरोप है कि पिता हैनरी ने रुपए व प्रभाव का इस्तेमाल कर कानून तो तोड़ा ही, पति-पत्नी और बाप-बेटे के रिश्ते को भी तार-तार कर दिया। गुरजीत ने हैनरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 494, 420, 467, 468 व पासपोर्ट एक्ट 1967 के तहत कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। गुरजीत ने जालंधर के एसएसपी के अलावा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पंजाब के मुख्यमंत्री, डीजीपी, चीफ जस्टिस, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष, चीफ पासपोर्ट ...


1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 अगला

शिक्षा की नींव मजबूत करने की जरूरत

हिन्दुस्तान दैनिक - ‎22 घंटे पहले‎
नौ अक्टूबर, 2009, को सैम पित्रोदा ने शिकागो में आईआईटी के पूर्व छात्रों के एक सम्मेलन में यह बताया कि भारत सरकार उच्च शिक्षा पर एक विधेयक ला रही है। इस सम्मेलन में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री सुश्री पुरंदेश्वरी मुख्य अतिथि के रूप में शरीक हुईं। आईआईटी के हजारों पूर्व छात्र, जिनमें से आज कई ऊंचे पदों पर या निजी कम्पनियों के मालिक हैं, विभिन्न आईआईटी के निदेशक वगैरह सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे। सैम पित्रोदा ने बताया कि भारत ...

स्कूली शिक्षा के दौरान ही स्थायी जाति प्रमाणपत्र

दैनिक भास्कर - ‎22 घंटे पहले‎
सरगुजा जिले में छात्र-छात्राओं को स्कूली शिक्षा के दौरान ही स्थाई जाति प्रमाण देने की अभिनव पहल की गई है। इसी योजना में छात्र-छात्राओं को स्कूल में ही निवास प्रमाण पत्र भी बनाकर दिए जाएंगे। इस योजना का धीरे-धीरे पूरे राज्य में विस्तार किए जाने की योजना है। इस जाति प्रमाण पत्र का उपयोग कर छात्र उच्च शिक्षा और नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस योजना के तहत कक्षा नवमीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए उनके स्कूल में ही ...

रैली निकालकर बताया शिक्षा का संदेश

दैनिक भास्कर - ‎17 घंटे पहले‎
विद्यार्थियों, शिक्षकों और प्रोफेसरों ने रैली निकाली और सबको शिक्षा का महत्व बताया। मौका था शिक्षा दिवस पर बुधवार को निकाली गई रैलियों का। मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की जयंती बुधवार को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाई गई। इसके तहत शहर के कॉलेजों में आयोजन हुए। माधव सांइस कॉलेज के विद्यार्थियों ने रैली निकाली जो सुबह ११ बजे शुरू हुई। रैली देवास रोड, तीन बत्ती चौराहा, टॉवर चौक, शहीद पार्क, पुराने कलेक्टर बंगले, ...

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर सेमिनार

दैनिक भास्कर - ‎18 घंटे पहले‎
छत्तीसगढ़ मुस्लिम विकास संघ के तत्वावधान में इमलीपारा स्थित मेमन जमात खाना में मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाते हुए सेमिनार आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मोहम्मद नवाब ने तिलावते कुरआन पढ़ कर की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाजी नजीर अहमद ने कहा कि हर दिवस को मनाने के पीछे खास वजह होती है। हम जब तक खुद आगे बढ़कर कौम को ज्ञान के प्रकाश से रोशन नहीं करेंगे वह इसी तरह हर मंजिल ...

मौलाना के प्रयासों से शिक्षा ने की तरक्की

याहू! जागरण - ‎19 घंटे पहले‎
स्वतंत्रता सेनानी, प्रख्यात शिक्षाविद और देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के उपलक्ष्य में एएमयू के कई विभागों में बुधवार को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया। इसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें मौलाना आजाद के प्रयासों से शिक्षा क्षेत्र में तरक्की की बात कही गई। एएमयू के शिक्षा विभाग में आयोजित कार्यक्रम में प्रो. अली अख्तर खान ने कहा कि मौलाना आजाद ने दो राष्ट्र के सिद्धांत को नकार दिया ...

दलाई लामा की पर्यावरण संरक्षण की अपील

वेबदुनिया हिंदी - ‎5 घंटे पहले‎
तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने बुधवार को लोगों का आह्वान किया कि वे पर्यावरण के संरक्षण तथा धर्म स्वास्थ्य और शिक्षा के विकास के लिए काम करें। दलाई लामा ने जलवायु परिवर्तन तथा वैश्विक ताममान में वृद्धि पर चिंता जताते हुए कहा कि वे हमेशा लोगों से कहते हैं कि पर्यावरण को बचाएँ। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल न करें, कूड़ा करकट न फैलाएँ, अपने आसपास का वातावरण साफ रखें। क्षेत्र में विकास की सराहना करते ...

...एंव शिक्षा प्राप्त क रने का सपना टूटा

Pressnote.in - ‎51 मिनट पहले‎
राज्य सरकार के श्रम विभाग के आला अफसरों के एक निर्णय से चित्तौडगढ व प्रतापगढ जैसे आदिवासी जिलों के करीब 1850 बाल श्रमिक बच्चों की शिक्षा तथा उज्जवल भविष्य के सपने पर अंधेरा छाया गया है। बच्चों के प्यारे चाचा नेहरू के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर चित्तौडगढ में संचालित 40 बाल श्रमिक विद्यालयों पर रोक लगा दिये जाने से इन विद्यालयों में पढने वाले 2000 बाल श्रमिक बच्चों के भविष्य, उनकों शिक्षित करने वाले सैकडों अनुदेशक एंव ...

कौन बड़ा है शिक्षा या धर्म

दैनिक भास्कर - ‎११-११-२००९‎
इस फैसले के बाद दुनियाभर मंे इस बात पर बहस शुरू हो गई है कि शिक्षा को धर्म से अलग रखना चाहिए या नहीं। एक पक्ष इस फैसले को संस्कृति पर प्रहार बता रहा है। ईसाई धर्म के प्रतीक चिह्न् क्रूसीफिक्स का अपना महत्व है। इटली के सभी स्कूलों के हर क्लासरूम में क्रूसीफिक्स लगा होता है। यह उनकी परंपरा का हिस्सा है और वर्षो से ऐसा होता आया है, लेकिन एक महिला ने इसे हटाने के लिए कोर्ट की शरण ली। सोइली लाउत्सी नामक इस महिला का कहना था कि ...

बिना आंकड़े होगी बैठक!

दैनिक भास्कर - ‎17 घंटे पहले‎
प्रशासक और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कर्मचारियों के बीच खींचतान के चलते अधूरी तैयारियों के बीच गुरुवार को परीक्षा तैयारियों के लिए शिक्षा अधिकारियों की बैठक होगी। दिलचस्प बात यह है कि बैठक में पेश किए जाने वाले आंकड़े तैयार ही नहीं हो पाए हैं। इस बीच वर्क-टू-रूल आंदोलन पांचवें दिन भी जारी रहा। इससे बोर्ड के सामान्य कामकाज पर प्रतिकृल असर पड़ रहा है। परीक्षा तैयारियां भी प्रभावित हुई हैं। प्राप्त जानकारी के ...

अब्दुल कलाम के पदचिह्नें पर चलें युवा

दैनिक भास्कर - ‎17 घंटे पहले‎
मानवीय पक्षों को ही उजागर कर शिक्षा की सफलता निर्धारित की जा सकती है। इसके बिना शिक्षा की सफलता संदिग्ध है। यह बातें जीजेयू के कुलसचिव प्रो आरएस जागलान ने कहीं। वे राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर विवि के विज्ञापन प्रबंधन एवं जनसंपर्क विभाग में दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व का सर्वागीण विकास ही शिक्षा की सार्थकता को सिद्घ करता है। हमारी शिक्षा परंपरा का ...



1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 अगला

ब्रिटेन: भारतीय लोगों से जातिगत भेदभाव

वेबदुनिया हिंदी - ‎1 घंटा पहले‎
मौजूदा ब्रिटिश कानून में जाति आधारित भेदभाव से पीड़ित लोगों की रक्षा करने का कोई प्रावधान नहीं है। इस मुद्दे पर इस साल जून में हाउस ऑफ कामंस में लाए गए 'इक्वेलिटी बिल..2009'(समानता विधेयक) में भी चर्चा हुई लेकिन सरकार ने कहा कि इस बारे में सबूतों की कमी है। 'वॉयस ऑफ द कम्युनिटी..ए स्टडी इनटू कास्ट एंड कास्ट डिसक्रिमिनेशन इन यूके' नामक रिपोर्ट का कहना है कि जाति व्यवस्था काफी बड़े पैमाने पर फैली है और कार्यस्थलों तथा कक्षाओं ...

शादी के लिए गोत्र, जाति और संप्रदाय का बंधन...

बीबीसी हिन्दी - ‎१०-११-२००९‎
बीबीसी इंडिया बोल की ताज़ा बहस में बात इस मुद्दे पर हुई कि गोत्र, जाति और संप्रदाय की सीमाओं को लांघकर की जा रही शादियों और संबंधों को समाज किस तरह से देखता है. कितनी सही या कितनी ग़लत हैं ऐसी कोशिशें... क्यों इन सीमाओं को मानें जिंदगी के शायद सबसे अहम फैसले का आधार...

कश्मीर घाटी में धर्म व जाति पर भारी पड़ा प्रेम

दैनिक भास्कर - ‎०८-११-२००९‎
कश्मीर घाटी में धर्म और जाति पर प्यार भारी पड़ा है। आतंकवाद प्रभावित कश्मीर में 20 वर्षीय सिख युवती अमितपाल कौर उर्फ आशिया के लिए अपने मुस्लिम प्रेमी इमरान डग्गा से शादी करना जोखिम भरा काम था, लेकिन उसने अपने पति के साथ मजबूती से तमाम मुश्किलों का सामना किया। अपने प्यार को पाने की खातिर इस्लाम कबूल करने वाली अमितपाल को 18 दिन थाने में भी बिताने पड़े, लेकिन जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार इस प्रेम कहानी ...

जाति तो पूछो सिपाही की

दैनिक भास्कर - ‎०७-११-२००९‎
पुलिस के सिपाही अब तक बेल्ट नंबर से ही जाने जाते हैं लेकिन अब शायद वे जाति से भी पहचाने जाएंगे। तबादलों की अर्जी के लिए जारी परिपत्र में पुलिसकर्मियों से अब जाति भी पूछी गई। कांस्टेबलों ने जाति बता तो दी लेकिन वे इस बात पर हैरान हैं कि आखिर जाति पूछी क्यों जा रही है? एसपी हरि प्रसाद शर्मा ने 2 सितंबर 2009 को एक परिपत्र जारी किया। क्रमांक था 11270—93. यह परिपत्र उन कांस्टेबलों आदि के लिए था जो दो वर्ष से अधिक समय से एक ही थाने, ...

चेयरमेन पद के सभी प्रत्याशियों के नामांकन सही

प्रातःकाल - ‎58 मिनट पहले‎
चेयरमेन के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले सभी प्रत्याशियों के पर्चे की जांच के दौरान भाजपा की बागी प्रत्याशी भागेश्वरी देवी द्वारा प्रस्तुत किए गए पर्चे पर भाजपा की ओर से मनोहर दक आदि ने यह कह कर आपत्ति उठाई कि इसके द्वारा जिस जाति से नामांकन पर्चा दाखिल किया गया है, उस जाति के आधार पर ओबीसी प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा कर अन्य जाति के नाम पर किया हुआ है, लेकिन प्रत्याशी की ओर से पार्षद चुन्नीलाल ङ्क्षसधी ने दलील दी ...

मध्य प्रदेश में मंत्रियों को सौंपे गए जिलों के प्रभार

That's Hindi - ‎20 मिनट पहले‎
नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर को हरदा, उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को सागर, वित्त मंत्री राघवजी को इंदौर, स्वास्थ्य मंत्री अनूप मिश्रा को भोपाल, वन मंत्री सरताज सिंह को बैतूल, आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह को उज्जैन, लोक निर्माण मंत्री नागेंद्र सिंह को उमरिया, पर्यटन मंत्री तुकोजीराव पवार को दतिया, आदिम जाति कल्याण राज्यमंत्री हरिशंकर खटीक को छतरपुर, पंचायत राज्यमंत्री देवी सिंह सैयाम को शहडोल, कृषि कल्याण ...

इंस्टिट्यूट के लिए बढ़े हाथ

दैनिक भास्कर - ‎22 घंटे पहले‎
इसके तहत वे केंद्र व प्रदेश के आदिम जाति मंत्रियों के अलावा सभी संबंधित अफसरों से मिलकर सहयोग का आग्रह करेंगे। अव्यवस्थाओं से शासन को अवगत करा दिया है। चूंकि पीईटीसी केंद्र बंद कराने और प्राइवेट इंस्टिट्यूट को कोचिंग लेने का निर्णय शासन ने ही लिया है इसलिए वे ही कुछ कर पाएंगे। केंद्र की स्थिति भोज यूनिवर्सिटी के संचालन के बाद खराब हुई है जहां तक अनुमान है फिर से इसे शुरू किया जाएगा। - सुधांशु वर्मा, जिला संयोजक, ...

फर्जी जाति प्रमाणधारी मानिकपुरी बर्खास्त

देशबन्धु - ‎०९-११-२००९‎
फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे सरकारी नौकरी में आए लोगों के खिलाफ राज्य सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसे लेकर यह कहा जा रहा है कि सामान्य प्रशासन विभाग में कार्यरत् 30 लोगों को भी नोटिस देकर कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है। आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय ने एक आदेश जारी कर विष्णुदास मानिकपुरी की जाति प्रमाण पत्र को निरस्त करते हुए उनके निम्न श्रेणी एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर दी गई नियुक्ति को निरस्त ...

स्कूली शिक्षा के दौरान ही स्थायी जाति प्रमाणपत्र

दैनिक भास्कर - ‎22 घंटे पहले‎
अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को अब स्थाई जाति प्रमाण पत्र के लिए तहसील कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सरगुजा जिले में छात्र-छात्राओं को स्कूली शिक्षा के दौरान ही स्थाई जाति प्रमाण देने की अभिनव पहल की गई है। इसी योजना में छात्र-छात्राओं को स्कूल में ही निवास प्रमाण पत्र भी बनाकर दिए जाएंगे। इस योजना का धीरे-धीरे पूरे राज्य में विस्तार किए जाने की योजना है। इस जाति प्रमाण पत्र का उपयोग ...

नजरें भोपाल पर, धड़कनें बढ़ेंगी इंदौर में

दैनिक भास्कर - ‎०८-११-२००९‎
पिछड़ा मुक्त - सत्यनारायण पटेल की एकतरफा दावेदारी रहने की उम्मीद है। हालांकि म.प्र. युवक कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नाम पर भी टिकट वितरण कमेटी चर्चा कर सकती है। महिला सामान्य - शोभा ओझा तथा अर्चना जायसवाल का नाम प्रमुख है। इन पर सहमति नहीं बनी तो शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कविता शुक्ला व पार्षद सोनिया शुक्ला जैसे नाम भी सामने आ सकते हैं। पिछड़ा वर्ग महिला - इस पद के लिए अर्चना जायसवाल ही विकल्प है जिन्हें अ.भा. ...

हाईकोर्ट का गुर्जर आरक्षण मामले में रोक हटाने से इंकार

दैनिक भास्कर - ‎०४-११-२००९‎
खंडपीठ ने मुख्य सचिव एवं महाधिवक्ता को निर्देश दिया था कि वे कोर्ट के आगामी आदेश तक नौकरियोंे व शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षित वर्ग को वर्टिकल (लम्बवत) रूप से पचास फीसदी से अधिक आरक्षण का लाभ नहीं दें। याचिका में गुहार की गई थी कि राज्य सरकार ने गुर्जरों को विशेष पिछड़ा वर्ग श्रेणी में मानकर 5 फीसदी आरक्षण का लाभ दिया है, इसी श्रेणी में आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के सवर्ण वर्ग के लोगों को 14 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया है। ...

सांगोद पालिका में बीस से नौ वार्ड महिलाओं के लिए

दैनिक भास्कर - ‎२२-१०-२००९‎
आरक्षण के बाद 20 में से 9 वार्ड महिला वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 3, 9, 10, 12, 13, 14 सामान्य महिला, वार्ड 6 व 17 अन्य पिछड़ा वर्ग व वार्ड 20 एससी महिला के लिए आरक्षित हुआ है। वहीं वार्ड 15 व 16 अन्य पिछड़ा वर्ग पुरुष, वार्ड 1, 2, 4, 5, 7, 8 व 11 सामान्य पुरुष, वार्ड 18 एससी पुरुष वर्ग तथा वार्ड 19 एसटी पुरुष वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है। लाटरी के बाद स्पष्ट हुई स्थिति से कई के चेहरे खिल गए तो कई के चेहरों पर उदासी ...

महिलाओं को दीपावली का उपहार

दैनिक भास्कर - ‎१६-१०-२००९‎
इसमें 24 वार्डो में सामान्य महिला, 8 वार्डो में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, 5 वार्डो में अनुसूचित जाति महिला तथा एक वार्ड में अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (म्युनिसिपल) एवं जिला कलेक्टर कुलदीप रांका ने जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में लॉटरी निकाली। नगर निगम के 77 वार्डो में से 10 वार्ड अनुसूचित जाति, 3 अनुसूचित जनजाति, 16 अतिरिक्त पिछड़ा वर्ग व 48 सामान्य वर्ग के लिए ...

तीसरी बार चेयरमैन बनेगी ओबीसी महिला

दैनिक भास्कर - ‎२४-१०-२००९‎
अलवर. नगर परिषद के चुनाव में चेयरमैन की सीट पर तीसरी बार ओबीसी महिला काबिज होगी। पूर्व में अन्य पिछड़ा वर्ग की मीना सैनी और शकुंतला सोनी बोर्ड में सभापति रह चुकी हैं। शनिवार को चेयरमैन के लिए निकाली गई लॉटरी में दूसरी बार यह सीट ओबीसी महिला के लिए आरक्षित हुई है। सामान्य वर्ग से बहुत से उम्मीदवारों ने चेयरमैन बनने के सपने संजोए हुए थे लेकिन उनकी उम्मीदों पर तुषारापात हो गया है।अब भाजपा व कांग्रेस दोनों राजनीतिक दलों के ...

एएनएम के साक्षात्कार में मचा हंगामा

दैनिक भास्कर - ‎२६-१०-२००९‎
सामान्य वर्ग का एक ही पद होने वह भी विकलांग कोटे में होने की जानकारी मिलने से महिलाएं नाराज हो गई थीं। कुछ देर भर्ती प्रक्रिया रोकना पड़ी और पुलिस को बुलाया गया। शाम को भी मामला गरमाया और आवेदकों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया। केंद्र पर एएनएम के 253 पदों के लिए सोमवार को साक्षात्कार हुए। दूर-दराज से एक हजार महिलाएं सुबह 9 बजे ही यहां पहुंच चुकी थीं। संभागीय संयुक्त संचालक समेत सभी सीएचएमओ मौजूद थे। अजा-जजा व पिछड़ा वर्ग के लिए ...

महापौर से आस सड़क, पानी और विकास

दैनिक भास्कर - ‎०९-११-२००९‎
सामान्य वर्ग के पुरुष दावेदारों के अलावा पिछड़ा वर्ग के दावेदार भी इस फेहरिस्त में हैं। आरक्षण में सामान्य-मुक्त की पर्ची निकलने के बाद निगम परिसर पहुंचकर क्षेत्र-2 के विधायक रमेश मेंदोला ने जिस तरह बधाइयां स्वीकार की उससे उनकी टिकट हासिल करने की तैयारियों का पता चल गया। इस बीच पार्टी अगर सांसद-विधायक को टिकट नहीं देने का फैसला करती है तो मंत्री खेमे के पास मधु वर्मा सरीखे दूसरे नाम भी हैं जिन्हें वह दमदारी से सामने ...

मध्य प्रदेश में मंत्रियों को सौंपे गए जिलों के प्रभार

That's Hindi - ‎22 मिनट पहले‎
इसी तरह जल संसाधन मंत्री जयंत मलैया को ग्वालियर एवं टीकमगढ़, पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव को दमोह एवं पन्ना, संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा को जबलपुर एवं धार, परिवहन मंत्री जगदीश देवड़ा को देवास एवं गुना, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अजय विश्नोई को डिंडौरी एवं रीवा, जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को सीहोर एवं शाजापुर, स्कूल शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनीस को खरगोन एवं बड़वानी, श्रम मंत्री जगन्नाथ सिंह को मंडला एवं ...

निकायों में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण

दैनिक भास्कर - ‎8 घंटे पहले‎
गुजरात सरकार ने ग्राम पंचायत सहित सभी स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का फैसला किया है। बुधवार को राज्य कैबिनेट से इस आशय के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी। राज्य विधानसभा के आगामी में सत्र में महिलाओं हेतु 50 प्रतिशत आरक्षण के लिए विशेष विधेयक पारित किया जाएगा। तत्पश्चात ग्राम पंचायत से लेकर महानगर पालिकाओं तक स्थानीय निकायों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व मौजूदा 33 प्रतिशत से बढ़ कर 50 फीसदी ...

जयपुर में महिला से रेप, फोटो भी खींची

दैनिक भास्कर - ‎8 घंटे पहले‎
मुरलीपुरा इलाके में नशीला पेय पिलाकर एक महिला से दुष्कर्म करने व आपत्तिजनक फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता ने वारदात के एक माह बाद कोर्ट इस्तगासे के जरिए मुरलीपुरा थाने में बुधवार रात दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि झुंझुनू निवासी 26 वर्षीय महिला किशोर नगर मुरलीपुरा में पति के साथ किराए से रहती थी। गत 10 अक्टूबर को वह मंगल विहार दादी का फाटक स्थित एक मोबाइल दुकान पर मोबाइल सिम ...

मुंबई हमले में महिला का बयान

दैनिक भास्कर - ‎8 घंटे पहले‎
मुंबई. आतंकवादियों ने मुंबई आतंकी हमलों के दौरान अपने पाकिस्तानी आकाओं के साथ बातचीत के लिए जिस स्वीडिश महिला लिजा रिनगैनर के फोन का इस्तेमाल किया था, उसने बुधवार को यहां आतंकवाद निरोधी अदालत को बताया कि वह पिछले साल 26 नवंबर को होटल ट्राइडेंट के एक कमरे में पहुंची थी लेकिन विस्फोट की आवाज सुनक र वह तुरंत बाहर आ गई।

थोक में फॉर्म खरीदने वाली महिला पकड़ी

दैनिक भास्कर - ‎10 घंटे पहले‎
वीरवार सुबह ही पीयू ने थोक में फॉर्म खरीदकर ले जाते हुए एक महिला को पकड़ा। पीयू से परीक्षाओं से संबंधित फॉर्म खरीदकर पंजाब के कई हिस्सों में महंगे दामों पर बेचे जाने की सूचना पीयू को मिली थी। इसी मसले पर बुधवार को ही पीयू प्रशासन ने बैठक की थी। इस बैठक में फै सला लिया गया था कि एक व्यक्ति को दो से ज्यादा फॉर्म नहीं बेचे जाएंगे। यानी एक ही परीक्षा के दो से ज्यादा फॉर्म नहीं ले सकता। लेकिन वीरवार सुबह ही पीयू के कर्मचारियों ...

अधिकारी को थप्पड़ मारा, महिला मंत्री के खिलाफ वॉरंट

नवभारत टाइम्स - ‎7 घंटे पहले‎
काठमांडू ।। मंत्री के अधिकारिक दौरे के लिए पुरानी कार भेजने पर एक वरिष्ठ अधिकारी को थप्पड़ जड़ने वाली नेपाल की उस मंत्री के खिलाफ पुलिस ने गिरफ्तार वॉरंट जारी किया है। परसा जिला पुलिस प्रमुख के हवाले से स्थानीय मीडिया ने कहा, 'राज्यमंत्री करीमा बेगम के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ दिया जाएगा।' गौरतलब है कि करीमा ने मुख्य जिला प्रशासक दुर्गा प्रसाद भंडारी को सार्वजनिक तौर पर ...

महिला विधायक के घर चोरी

दैनिक भास्कर - ‎20 घंटे पहले‎
जयपुर. मानसरोवर में भृगु पथ स्थित कामां विधायक जाहिदा के मकान 20/1 से चोर 65 हजार रुपए, जेवर और पन्ने की मालाएं ले गए। वारदात का पता बुधवार सुबह तब चला, जब जाहिदा कामां से घर लौटीं। एफएसएल टीम ने उंगलियों के निशान उठाए हैं। पुलिस ने बताया कि विधायक का मकान 30 अक्टूबर से बंद था। बुधवार सुबह जब वह लौटीं तब मकान के मुख्य दरवाजे का ताला सुरक्षित था, जबकि भीतर के कमरों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा था। चोर अलमारी का लॉकर तोड़ कर ...

महिला के पेट में तौलिया छूटा!

दैनिक भास्कर - ‎16 घंटे पहले‎
व्हीकल फैक्टरी अस्पताल में एक महिला के ऑपरेशन के दौरान पेट में तौलिया छूट जाने क ा आरोप ग्रे आयरन फाउंड्री मजदूर यूनियन द्वारा लगाये जाने के बाद किये जाने के बाद हंगामे की स्थिति बन गई है। यूनियन के अरविन्द गिरि, बीसी यादव, एमएल विश्वकर्मा और बालचन्द यादव ने कहा है कि महिला सुमित्रा सिंह का ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के बाद ही तौलिया का टुकड़ा पेट में छूट जाने का अहसास होने के बाद तत्काल गलती को सुधारा गया। ...

रुड की पत्नी इंडिया गेट पर पुष्पांजलि अर्पित करने वाली पहली महिला अतिथि

That's Hindi - ‎2 घंटे पहले‎
... नर्स) की मृत्यु आंत के रोगों से 11 नवंबर 1916 को हुई थी। विक्टोरिया में पैदा हुई सिस्टर लेटेसिया को क्वेटा में दफनाया गया था, जो अब पाकिस्तान में है। इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति को वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद भारतीय जवानों की याद में स्थापित किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रथम विश्वयुद्ध (1914-1918) में शहीद भारतीयों की याद में ब्रिटिश शासकों ने इंडिया गेट बनवाया था। इस पर 13516 पुरुषों और महिलाओं के नाम अंकित हैं।

57 वर्षीय महिला ने 19 वर्षीय युवक से शादी रचाई (लीड-1)

That's Hindi - ‎2 घंटे पहले‎
दो वर्ष पहले बरेली के धुनका गांव की सुनीता के पति इंदर सिंह का देहांत हो गया था। पति की मौत के बाद से वह मुरादाबाद के पुतलीघर क्षेत्र में अभिमन्यु के मकान में किराए पर रहती थी। इस दौरान अभिमन्यु और उसके बीच प्रेम हो गया। सुनीता की 16 और 25 साल की दो बेटियां हैं, जिनमें से बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है और उसका एक बेटा भी है। हालांकि सुनीता की शादी के लिए उसके परिवार के सभी लोग राजी थे, लेकिन दूल्हे के परिवार से कोई भी शादी में ...

विमान में छेड़छाड़ : महिला आयोग मुश्किल में

दैनिक भास्कर - ‎११-११-२००९‎
इससे राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने दुविधा पैदा हो गई है कि वह एक सरकारी संस्थान की जांच को मान्य करे या एक पीड़ित महिला का साथ दे और संस्थान के खिलाफ कदम उठाए। एक जानकार सूत्र ने 'भास्कर' को बताया कि इस मामले में आयोग पायलटों को एयर होस्टेस को शारीरिक क्षति पहुंचाने का दोषी ठहरा सकता है। आंतरिक रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के कमांडर कैप्टन रणबीर अरोड़ा ने एयर होस्टेस की छाती पर हाथ रख धक्का दिया। इससे कोमल को गंभीर चोट लग ...


दिल्ली मेट्रो नोएडा पहुंची, मायावती इसे और आगे ले जाएंगी (लीड-3)

That's Hindi - ‎24 मिनट पहले‎
मुख्यमंत्री मायावती ने कहा," हमारी सरकार मेट्रो रेल सेवा को राज्य के बाकी हिस्सों में बढ़ाने का प्रयास कर रही है। इसकी शुरुआत ग्रेटर नोएडा और नोएडा के अन्य हिस्सों से हो रही है। हम प्रस्तावित हवाईअड्डे को भी मेट्रो से जोड़ना चाहते हैं।" मुख्यमंत्री ने आगे कहा," मैं इस सेवा के लिए धन्यवाद देती हूं। नोएडा को विश्व के विकसित शहरों में गिना जाएगा और मेट्रो का नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विकास पर प्रभाव पड़ेगा।" मायावती ने कहा कि ...

मुझे प्रधानमंत्री बनने से रोकने वालों को मिली हार : मायावती

That's Hindi - ‎११-११-२००९‎
विधानसभा की 11 और लोकसभा की एक सीट के उपचुनाव के नतीजे आने के एक दिन बाद बुधवार को मायावती ने एक बयान जारी कर कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में दलित की बेटी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए समूचा विपक्ष एकजुट हो गया था। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के नतीजों से साफ है कि किस तरह से जनता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ-साथ कांग्रेस को भी नकार दिया है। मायावती के मुताबिक जनता ने एक बार फिर बसपा की 'सर्वजन ...

मायावती ने आरोपों को नकारा

याहू! भारत - ‎०९-११-२००९‎
कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने के मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर दायर याचिका में मुख्यमंत्री मायावती ने अपना व्यक्तिगत हलफनामा प्रतिशपथ पत्र के रूप में प्रस्तुत किया। इसमें कहा गया है कि इस प्रकरण में मुख्यमंत्री ने न तो कोई राजनैतिक दबाव डाला और न ही किसी आरोपी को बचाने की कोशिश की। प्रतिशपथ पत्र में यह भी कहा गया है कि कानून ने विधि अनुसार अपना कार्य किया है तथा निष्पक्ष जांच सीबीसीआईडी कर रही ...

मायावती को जेल जाना ही होगा: मुलायम

याहू! भारत - ‎०९-११-२००९‎
तकरीबन बीस घंटे के अंतराल में फिर से बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मायावती को तो जेल जाना ही होगा। वह इतना कुछ कर चुकी हैं कि अब खुद को बचा नहीं सकेंगी। कुछ लोग हैं, जो उन्हें बचाने में मदद कर रहे हैं। ऐसे लोग भी जल्द ही बेनकाब हो जाएंगे। राजनीतिक आंदोलन में खुद के जेल जा चुकने का जिक्र करते हुए वह बोले, जो जेल नहीं गए, उन्हें वहां के हालात का अंदाजा ही नहीं है। बड़े बड़े मच्छर होते हैं। ...

कबायली राजनीति की छूटती पकड़

loktej - ‎5 घंटे पहले‎
इससे पहले बसपा प्रमुख तथा उतरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती राहुल गांधी की ओर निशाना साघती रही हैं। अब अखिलेश यादव ने वहीं कर दिया। अखिलेश को सपा में मुलायम सिंह यादव का उतराधािकारी माना जाता है। वह स्वयं को राष्ट्रीय स्तर का नेता समझते हैं। इन तथ्यों के चलते राहुल गांाी को चुनौती देना समझ में आने वाली बात हो सकती है परंतु राहुल के दलित या गरीब प्रेम पर अखिलेश की टिप्पणी भला कैसे हजम हो सकती है? डिम्पल यादव की पराजय और ...

एमएलसी को धमका रहे हैं मायावती के अफसर : अमर

याहू! भारत - ‎०६-११-२००९‎
समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के लिए राजधानी लखनऊ के माल एवेन्यू में एक और बंगले के इंतजाम की कोशिश में लगे उनके दो और अफसरों को निशाने पर ले लिया है। सपा महासचिव अमर सिंह ने आरोप लगाया है कि इसके लिए प्रदेश के कैबिनेट सचिव व मुख्यमंत्री के एक प्रमुख सचिव बंगले के मालिक व एमएलसी सुनील सिंह को कानूनी तौर पर बंगला हड़प लेने की धमकी भी दे रहे हैं। अमर सिंह व बंगले के मालिक विधान परिषद सदस्य [एमएलसी] ...

दलित अजेंडे पर लौटकर हाथी फिर मदमस्त

नवभारत टाइम्स - ‎११-११-२००९‎
मुख्यमंत्री मायावती देशभर में बीएसपी की चमक फैलाने में भले ही नाकाम हो सकती हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में पार्टी का शंखनाद बंद होता नहीं दिखता। इस साल अगस्त में हुए उपचुनावों में चार में से तीन सीटें लेने के बाद नवंबर के उपचुनावों में 11 में से 9 सीटें हथियाने से तो ऐसा ही लगता है। प्रफुल्लित मायावती ने कहा कि यह जीत ऐसे लोगों को माकूल जवाब है जिन्होंने दलित की बेटी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने की कोशिश की। वैसे मंगलवार को ...

लखनऊ को मुर्दों का शहर बना रही हैं मायावती: सुबोधकांत सहाय

दैनिक भास्कर - ‎०५-११-२००९‎
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की बढ़ती साख से उत्साहित वरिष्ठ कांग्रसी नेता और केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्नी सुबोधकांत सहाय ने आज कहा कि मुख्यमंत्नी मायावती लखनऊ को मुर्दों का शहर बना रही हैं तथा आम लोगों की हालत भिखारियों जैसी कर रही हैं। श्री सहाय ने आज यहां पत्नकारों से कहा कि लखनऊ में स्मारकों और मूर्तियों की हो रही बेतहाशा वृद्धि की वजह से नवाबों का यह शहर मुर्दों का नगर बनता जा रहा है. गरीबों के लिए बनी कल्याणकारी ...

मायावती का तन और मन दोनों कला:अमर

दैनिक भास्कर - ‎०४-११-२००९‎
समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर ऊवाच के तहत एक बार फिर यह कह कर सबको सकते में दाल दिया की मायावती का न सिर्फ तन काला हैं सिर्फ ,बल्कि मन भी काला है। अब इसे राजनीति में आई गिरावट कहें या सिर्फ चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करेगा वाली बात। पर इतना जरुर हैं की अमर सिंह का यह विवादस्पद बयान यही नहीं थमने वाला है,बल्कि बात निकली हैं तो दूर तलक जायेगी।

गन्ने की एफआरपी पर मायावती आगबबूला

दैनिक भास्कर - ‎३०-१०-२००९‎
केंद्र सरकार द्वारा गन्ने की नई मूल्य व्यवस्था, उचित एवं लाभकारी मूल्य (एफआरपी) के तहत 129.86 रुपये प्रति क्विंटल का दाम तय करने के अगले ही दिन उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने इस व्यवस्था को गन्ना किसानों और राज्य दोनों के खिलाफ बताते हुए प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर राज्य द्वारा गन्ने का राज्य परामर्श मूल्य (एसएपी) तय करने की पुरानी व्यवस्था को बरकरार ...


1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 अगला

अब आसानी से भारत नहीं आ सकेंगे पाकिस्तानी अमेरिकी

Hindi- Economic times - ‎6 मिनट पहले‎
नई दिल्ली ।। अमेरिकी नागरिक हेडली की गिरफ्तारी के बाद भारत सरकार कुछ सतर्क होती नजर आ रही है। उसने अब पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिकों के लिए वीज़ा नियम सख्त करने का ऐलान किया है। अब पाकिस्तानी मूल के अमेरिकियों को भारत आने के लिए वीजा की मंजूरी दिल्ली से मिलेगी। यानी ऐसी सभी वीज़ा अर्जियों को नई दिल्ली से क्लियरेंस लेना होगा। गृह सचिव गोपाल कृष्ण पिल्लै ने हाल में इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। अमेरिका में सभी ...

माओवादियों का काठमांडू में सरकार विरोधी प्रदर्शन

डी-डब्लू वर्ल्ड - ‎2 घंटे पहले‎
हज़ारों माओवादियों ने नेपाल की राजधानी काठमांडू की सड़कों पर उतर कर सरकार विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा लिया है. प्रदर्शन के दौरान माओवादियों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई है. मई महीने में माओवादियों की सरकार के हटने के बाद अब तक का यह सबसे बड़ा प्रदर्शन था. माओवादियों का कहना है कि राष्ट्रपति के अधिकारों के मुद्दे पर वे संसद में एक बहस चाहते हैं. पिछले साल नेपाल में हुए चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरे थे. ...

श्रीलंका में सैन्य प्रमुख ने इस्तीफ़ा दिया

डी-डब्लू वर्ल्ड - ‎35 मिनट पहले‎
श्रीलंका सेना प्रमुख जनरल सरथ फ़ोनसेका ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. कुछ ही महीने पहले श्रीलंका सेना तमिल विद्रोहियों का सफ़ाया कर दिया था लिट्टे प्रमुख प्रभाकरण को मार दिया था. माना जा रहा है कि जनरल फ़ोनसेका अगले साल होने वाले चुनावों में राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को चुनौती देने का मन बना रहे हैं. सैन्य प्रमुख के पद से इस्तीफ़ा देने के बाद राष्ट्रपति चुनावों में खड़े होने का रास्ता साफ़ हो जाएगा. हाल के समय में ...

चीन की नई वीजा पॉलिसी भारत को अमान्य

दैनिक भास्कर - ‎28 मिनट पहले‎
नई दिल्ली. भारत और चीन के संबंधों में आ रही कड़वाहट गुरुवार को उस समय और बढ़ गई जब भारत ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को चीन की ओर से अलग से जारी किए जा रहे वीजा अनुमति पत्रों को अमान्य कर दिया। विदेश मंत्रालय के अनुसार पासपोर्ट पर अलग से लगाए गए वीजा पत्रों को वैध नहीं माना जाएगा। विदेश मंत्रालय ने चीन की यात्रा पर जाने वाले लोगों को सलाह दी है कि वह नई दिल्ली स्थित चीन के दूतावास अथवा मुंबई और कोलकाता स्थित वाणिज्य दूतों की ओर ...

दलाई लामा के बारे में चीन ने उगला जहर

हिन्दुस्तान दैनिक - ‎55 मिनट पहले‎
दलाई लामा और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच किसी भी मुलाकात के खिलाफ अपने विरोध पर कायम रहते हुए चीन ने गुरुवार को तिब्बत की कथित दास प्रथा और अमेरिकी दास प्रथा को समानान्तर रखते हुए कहा कि अश्वेत अमेरिकी राष्ट्रपति को तिब्बती नेता के बारे में उसके रुख को समझना चाहिए। चीन की आधिकारिक एजेंसी के मुताबिक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता किन गांग ने मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि चीन अंतरराष्ट्रीय पटल पर दलाई लामा की ...

मंत्री ने अधिकारी के जड़ा तमाचा

That's Hindi - ‎12 घंटे पहले‎
नेपाल की एक मंत्री के एक ज़िला अधिकारी को थप्पड़ मारने की घटना के विरोध में नेपाल के दक्षिणी ज़िले के स्थानीय सरकारी कार्यालय बुधवार को बंद रखे गए. कृषि और सहकारिता राज्य मंत्री करीमा बेगम ने अधिकारी को इसलिए मारा क्योंकि उन्होने हवाई अड्डे से उन्हे लिवा लाने के लिए नई कार नहीं भेजी. करीमा बेगम कल दक्षिणी नगर बीरगंज की यात्रा पर आई थीं और प्रमुख ज़िला अधिकारी दुर्गा प्रसाद भंडारी उनकी आवभगत के लिए पंक्ति में खड़े थे. ...

पनडुब्बी सौदे में जरदारी ने खाई थी दलाली

प्रातःकाल - ‎1 घंटा पहले‎
पेरिस/इस्लामाबाद, १२ नव.। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर पनडुब्बी सौदे में दलाली खाने का आरोप लगाया गया है। यह सौदा फ्रांस के साथ हुआ था, जिसमें जरदारी ने लाखों डालर की रिश्वत ली थी। फ्रांस के एक दैनिक अखबार ने यह आरोप लगाया है। पाकिस्तान ने अखबार के इस खुलासे पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे बेबुनियाद बताया है। अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, जरदारी ने 1994 में फ्रांस से तीन पनडुब्बियां खरीदने के लिए हुए रक्षा सौदे ...

छह दिन से लापता पायलट सुरक्षित निकला

खास खबर - ‎10 घंटे पहले‎
पालमपुर। धौलाधार पहाडियों में सोमवार को ताजा हिमपात के चलते पिछले चार दिनों से लापता यूक्रेन के पैरागलाइडर पायलट 48 वर्षीय इगोर को बुधवार सुबह एंबेसी के हेलीकॉप्टर और स्थानीय बचाव दल की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया। 48 वर्षीय इगोर ने 6 दिन तक विषम भौगोलिक परिस्थितियों से ल़डता रहा। दिल्ली का निजी हेलीकॉप्टर मंगलवार से इगोर को ढूंढने में जुटा था। हेलीकॉप्टर से पालमपुर पहुंचते ही इगोर ने पत्नी से फोन पर बात की। ...

ओबामा दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति

वेबदुनिया हिंदी - ‎2 घंटे पहले‎
विश्व की सबसे शक्तिशाली हस्तियों की फेहरिस्त में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा शीर्ष पर हैं। वहीं इस सूची में ओसामा बिन लादेन और दाउद इब्राहिम जैसे आतंक के पर्याय बने चुके लोग भी शामिल हैं। अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स द्वारा तैयार इस सूची में प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह और देश के शीर्ष उद्योगपति मुकेश अंबानी एवं रतन टाटा को भी जगह मिली है। फोर्ब्स की सालाना सूची में ओबामा के बाद दूसरे स्थान पर चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ और ...

राष्ट्रपति ओबामा के पहले एशिया दौरे की तैयारियां

वायस औफ़ अमेरिका - ‎3 घंटे पहले‎
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा आज एशिया के अपने पहले दौरे पर रवाना हो रहे हैं. वहां उनकी विचार -विमर्श की सूची में अर्थव्यवस्था, चीन के साथ बढ़ते, व्यापार घाटे का विषय प्रमुख रहेगा. व्हाइट हाउस ने कहा है, राष्ट्रपति, एशिया यात्रा के लिए एयरफोरस वन में सवार होने के पहले, नए रोजगारों के सुअवसर बनाये जाने और आर्थिक विकास के बारे में एक वक्तव्य देंगे. श्री ओबामा का ये ९ दिवसीय दौरा टोकियो,जापान से आरम्भ होगा. ...
ओबामा का एशियाई दौरा डी-डब्लू वर्ल्ड

समुद्री लुटेरों ने अगवा किए दो और जहाज

वेबदुनिया हिंदी - ‎8 घंटे पहले‎
सोमालिया के समुद्री लुटेरों ने बुधवार को ताजे हमले में मिस्र के एक मालवाहक जहाज और यमन के एक मछली मारने वाली नौका को अगवा कर लिया। हाराधीर तटवर्ती शहर से एक लुटेरे हसन ने कहा कि कल जहाजों पर कब्जा करने के दौरान उनके तीन साथी घायल हो गए। जब उन्होंने जहाज पर कब्जा किया तो उससे पहले एक छोटी लड़ाई हुई। उसने कहा कि उसके चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। ज्ञातव्य है कि इन लुटेरों के कब्जे में 13 जहाज और एक ब्रिटिश जोड़े समेत 230 ...

18 जुलाई को नेल्सन मंडेला दिवस घोषित

दैनिक भास्कर - ‎21 घंटे पहले‎
संयुक्त राष्ट्र. दक्षिण अफ्रीकी नेता नेल्सन मंडेला के शांति के क्षेत्र में दिए योगदान का सम्मान करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 18 जुलाई को 'अंतरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस' घोषित किया है। महासभा में इस संबंध में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया, जिसके तहत 2010 से हर साल इस दिन को अंतरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

चीन से 36 फाइटर जेट खरीदेगा पाकिस्तान

नवभारत टाइम्स - ‎११-११-२००९‎
इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान चीन से 36 जे-10 लड़ाकू विमान खरीदने जा रहा है। इसके लिए दोनों देशों के बीच 1.4 अरब डॉलर का सौदा हुआ है। इसे पाकिस्तान जंगी क्षमता बढ़ाने की दिशा में अहम कदम के रूप में देखा जा रहा है। खास बात यह कि इस सौदे में ऐसे और 114 विमान खरीदने का विकल्प खुला हुआ है। गौरतलब है कि जे-10 या जियान-10 चीन का सबसे मॉडर्न फाइटर जेट है और इसकी तुलना अमेरिकी एफ-16 फाइटिंग फाल्कन से की जाती है। फाइनेंशल टाइम्स के हवाले से एक ...

फोर्ट हुड के हत्यारे को सजा मिलेगी: ओबामा

नवभारत टाइम्स - ‎११-११-२००९‎
वॉशिंगटन।। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पिछले सप्ताह फोर्ट हुड में हुए नरसंहार के आरोपी को उसके अपराधों की सजा दिलाने का वादा किया है। फोर्ट हुड सैनिक अड्डे पर हुई गोलीबारी में 13 लोगों की मौत हुई थी और 42 व्यक्ति घायल हुए थे। टेक्सस स्थित सैन्य अड्डे पर मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र करीब 15000 लोगों के बीच ओबामा ने कहा, ''घृणा के तर्क को समझना कठिन है जिसके कारण यह त्रासदी हुई। परंतु हम यह जानते हैं कि कोई भी ...

10 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत

समय - ‎11 घंटे पहले‎
पेशावर। अफगानिस्तान की सीमा के निकट आज हुए बारूदी सुरंग विस्फोट और हमले में दस पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गयी। युद्धक विमानों और युद्धक हेलीकाप्टरों के अलावा पाकिस्तान ने दक्षिणी वजीरिस्तान के तहरीक ए तालिबान के नियंत्रण वाले कबायली इलाकों को मुक्त कराने के लिए 30, 000 सैनिकों को तैनात कर रखा है। यह जिला पाकिस्तान के कबायली पट्टी वाले सात जिलों में शामिल है। यह अफगानिस्तान के उस सीमावर्ती इलाके से सटा है जिसके बारे ...

दलाई लामा की पर्यावरण संरक्षण की अपील

वेबदुनिया हिंदी - ‎5 घंटे पहले‎
तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने बुधवार को लोगों का आह्वान किया कि वे पर्यावरण के संरक्षण तथा धर्म स्वास्थ्य और शिक्षा के विकास के लिए काम करें। दलाई लामा ने जलवायु परिवर्तन तथा वैश्विक ताममान में वृद्धि पर चिंता जताते हुए कहा कि वे हमेशा लोगों से कहते हैं कि पर्यावरण को बचाएँ। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल न करें, कूड़ा करकट न फैलाएँ, अपने आसपास का वातावरण साफ रखें। क्षेत्र में विकास की सराहना करते ...

जर्मन गोलकीपर ने खुदकुशी की

नवभारत टाइम्स - ‎११-११-२००९‎
हनोवर ।। जर्मनी की इंटरनैशनल फुटबॉल टीम गोलकीपर रॉबर्ट एंके ने ट्रेन के सामने आकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि यह हादसा रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ। वह जानबूझकर ट्रेन के सामने आ गए और चोट के कारण उनकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि यह आत्महत्या का ही मामला है। छह इंटरनैशनल मैच खेल चुके इस गोलकीपर के नजदीकी मित्र और सलाहकार जोर्ग नेबलंग ने कहा कि मैं पुष्टि कर सकता हूं कि यह खुदकुशी है। एंके के परिवार में पत्नी और 8 महीने की एक ...

नौसेना संघर्ष दक्षिण कोरिया की साजिश: उत्तर कोरिया

नवभारत टाइम्स - ‎14 घंटे पहले‎
सोल।। उत्तर कोरिया ने हाल के नौसेना संघर्ष को दक्षिण कोरियाई सेना की साजिश करार देते हुए कहा है कि इसका उद्देश्य वर्तमान सीमापार वार्ता के माहौल को बिगाड़ना है। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के अखबार रोदांग सिनमुन के अनुसार मंगलवार को हुआ संघर्ष दुर्घटनावश नहीं हुआ था बल्कि यह दक्षिण कोरियाई सेना की साजिश का परिणाम है जिसका उद्देश्य सैन्य उकसावे के माध्यम से अंतर कोरियाई संबंध में तनाव पैदा करना था। ...

पाकिस्तान: ईरानी राजनयिक को गोली मारी

खास खबर - ‎7 घंटे पहले‎
पेशावर। पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर प्रांत की राजधानी पेशावर में अज्ञात लोगों ने ईरानी दूतावास के जनसम्पर्क निदेशक की उनके आवास के पास गोलीमार कर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार अज्ञात लोगों ने दूतावास जनसम्पर्क निदेशक अब्दुल हसन जाफरी पर गुलबर्ग में उनके आवास के पास अंधाधुंध गोलिया चलाई और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई।

भारतवंशी राजीव शाह यूएसएड के प्रमुख नामित

दैनिक भास्कर - ‎10 घंटे पहले‎
वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल के राजीव शाह को देश की अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी यूएस-एड का प्रमुख नामित किया है। यह एजेंसी विभिन्न देशों को असैन्य मदद का काम देखती है। वर्तमान में अनुसंधान, शिक्षा और अर्थव्यवस्था विभाग में अंडर सेक्रेटरी शाह संसद की मंजूरी मिलने के बाद किसी भी अमेरिकी प्रशासन में संभवतया सर्वोच्च पद हासिल करने वाले भारतीय अमेरिकी हो जाएंगे।
Patrika.com - समय - समय

औद्योगिक उत्पादन में 9 फीसदी की वृद्धि (लीड-1)

That's Hindi - ‎26 मिनट पहले‎
सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक यह औद्योगिक उत्पादन में आ रहे सुधार को दर्शाता है। अगस्त माह के दौरान औद्योगिक उत्पादन में 10.4 फीसदी की वृद्धि हुई जो पिछले 22 माह की सबसे ऊंची दर थी। केंद्रीय सांख्यिकी संगठन के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल से सितंबर) के दौरान औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि की दर 6.5 फीसदी रही जो पिछले वर्ष की पहली छमाही के दौरान पांच फीसदी थी। सितंबर में विनिर्मित वस्तुओं के ...

बचत करने पर ही होगा एयर इंडिया में इक्विटी निवेश

याहू! जागरण - ‎35 मिनट पहले‎
नई दिल्ली। नागर विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने गुरूवार को कहा कि सरकार संकटग्रस्त कंपनी एयर इंडिया में अतिरिक्त इक्विटी निवेश करने को तैयार है, बशर्ते कंपनी लागत कटौती के उपायों को लागू कर चालू वित्त वर्ष में कम से कम 2000 करोड़ रुपये की बचत करे। इस मुद्दे पर मंत्रियों के समूह की करीब दो घंटे चली बैठक के बाद पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि हम अतिरिक्त पूंजी देने की योजना को मोटे तौर पर कंपनी मासिक कार्य निष्पादन के मानकों ...

मेट्रो की सवारी हुई महँगी

वेबदुनिया हिंदी - ‎2 घंटे पहले‎
बस भाड़ों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली मेट्रो ने भी शुक्रवार से अपने किरायों में औसतन 36 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की है। दिल्ली मेट्रो के सफर के लिए अब 6 रुपए की जगह न्यूनतम 8 रुपया किराया देना होगा। अधिकतम किराया भी 22 रुपए से 30 रुपए कर दिया गया है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के अधिकारियों ने बताया कि किराए के हर स्तर पर औसतन 36 फीसद की बढ़ोतरी की गई है। स्मार्ट कार्ड पर 10 फीसद की छूट जारी रहेगी। यह तीसरा मौका है जब ...

इंफोसिस ने किया अमेरिकी फर्म मैककैमिश का अधिग्रहण

Hindi- Economic times - ‎1 घंटा पहले‎
बंगलुरु : अमेरिका के बीमा कारोबार से मुनाफा बनाने के इरादे से इंफोसिस टेक्नोलॉजीज ने गुरुवार को अमेरिका की बैक ऑफिस फर्म मैककैमिश सिस्टम्स को खरीद लिया। इंफोसिस ने करीब 3.8 करोड़ डॉलर में यह सौदा किया। इसके जरिए कंपनी देश के 5 अरब डॉलर के इंश्योरेंस सर्विस बाजार में अपने कारोबार को विस्तार देना चाहती है। सॉफ्टवेयर निर्यात में इंफोसिस देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। अटलांटा की मैककैमिश सिस्टम्स के बड़े ग्राहकों में ...

बैंकों को निर्देश : आतंकियों के खातों पर रखें नजर

खास खबर - ‎6 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों और वित्तीय संस्थाओं को आदेश दिया है कि वे सभी बैंक खातों की जांच कर यह पता लगाएं कि कहीं उनमें आतंकवादियों और आतंक से जु़डे संगठनों के तो नहीं हैं। संयुक्त राष्ट्र की तरफ से रिजर्व बैंक को मिली आतंकवादियों और आतंक से जु़डे संगठनों की सूची देशभर के बैंक और वित्तीय संस्थाओं को भेजी गई है। बैंकों को इस सूची के आधार पर यह सुनिश्चित करना है कि उनकी बैंक में इसमें शामिल किसी भी नाम का ...

4.3 करोड़ डॉलर में बिकी वारहोल की पेंटिंग

That's Hindi - ‎8 घंटे पहले‎
'200 वन डॉलर बिल्स' वारहोल की 1928-87 के बीच सिल्क-पर्दे पर बनी पहली पेंटिंग्स में से एक है। नीलामी घर सूथबे ने इस पेंटिंग की कीमत 80 लाख से 1.2 करोड़ डॉलर आंकी थी और 60 लाख डॉलर से बोली प्रक्रिया शुरू हुई थी। बोली में जीतने वाले बोलीकर्ता ने टेलीफोन पर बोली लगाई थी लेकिन सूथबे उसे पहचान नहीं सका।

सोना 17000 रुपए के पार

वेबदुनिया हिंदी - ‎1 घंटा पहले‎
वैश्विक मजबूती के बीच जौहरियों की भारी माँग के चलते स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना गुरुवार को 17000 रुपए प्रति दस ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को लाँघ गया। स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव आज 170 रुपए की मजबूती के साथ 17150 रुपये प्रति दस ग्राम तथा चाँदी के भाव 220 रुपए चढ़कर 27720 रुपए प्रति किलो बंद हुए। भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले माह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से 200 मीट्रिक टन सोना खरीदा था। इसके बाद से ही घरेलू बाजार में ...

सीमेंट उद्योग के लिए मंदी की सड़क आगे भी जारी

Business standard Hindi - ‎1 घंटा पहले‎
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुध्द मुनाफे में जबरदस्त इजाफा लगता मानो सीमेंट कंपनियों के लिए कल की बात हो, क्योंकि दक्षिण और पश्चिमी क्षेत्रों में अक्टूबर से ही सीमेंट की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। कीमतों में गिरावट की वजह, इन क्षेत्रों में मांग के मुकाबले में आपूर्ति का बढ़ जाना है। आईआईएफएल रिसर्च के सीमेंट क्षेत्र के एक विशेषज्ञ के मुताबिक कीमतों में कटौती दक्षिणी बाजारों के लिए रोज की बात हो गई ...

नैनो को विदेश ले जाने की योजना नहीं

वेबदुनिया हिंदी - ‎2 घंटे पहले‎
विश्व की सबसे सस्ती कार नैनो का निर्यात करने की टाटा मोटर्स की फिलहाल कोई योजना नहीं है और कंपनी इस समय घरेलू माँग पूरी करने पर ध्यान केन्द्रित कर रही है। टाटा समूह के निदेशक जमशेद जे. ईरानी ने कहा कि हमारे पास अब भी काफी लंबित ऑर्डर हैं और हमें नहीं लगता कि कंपनी बहुत जल्द उन्हें कार की डिलीवरी कर पाएगी। ईरानी ने एक साक्षात्कार में कहा कि हम संभावना तलाश रहे हैं, लेकिन विदेश जाने की हमारी फिलहाल कोई योजना नहीं है। ...

रूस में आर्थिक सुधारों पर बल

That's Hindi - ‎26 मिनट पहले‎
रूस के राष्ट्रपति दिमित्रि मेदवदेव ने राष्ट्र के नाम अपने वार्षिक संबोधन में देश की अर्थव्यवस्था में व्यापक सुधारों की आवश्यकता पर बल दिया है. उन्होने कहा कि सोवियत युग का मॉडल अब काम नहीं कर सकता और रूस तभी नई दुनिया की चुनौतियों का सामना कर सकेगा जब तीव्र गति से आधुनिकीकरण हो. रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि तेल और गैस पर आधारित अर्थव्यवस्था को कारगर बनाने के लिए उच्च टेक्नोलॉजी में निवेश करना होगा. वो सरकारी उपक्रम जो ठीक ...

एनसीआर में 15 हजार करोड़ से दुरुस्त होगा परिवहन ढांचा

याहू! जागरण - ‎११-११-२००९‎
नई दिल्ली। अगले साल दिल्ली में होने वाले कामनवेल्थ खेलों से पहले पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को विकसित करने की कवायद तेज हो गई है। बुधवार को एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की बैठक में दिल्ली-हरियाणा-उत्तर प्रदेश की हर उस परियोजना को सुलझाने का प्रयास किया गया जो खासतौर पर इस क्षेत्र के परिवहन व यातायात से जुड़ी है। सरकार अगले दो वर्ष में इस मद में 15000 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए तैयार है। बुधवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री ...
सुधार की पहल याहू! जागरण

पारिवारिक समझौते के बारे में जानकारी से इंकार नहीं कर सकती आरआईएल : सर्वोच्च न्यायालय (लीड-1)

That's Hindi - ‎2 घंटे पहले‎
इस बारे में अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड (आरएनआरएल) की ओर से अदालत में उपस्थित वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने कहा ने आरआईएल के उन सातों निदेशकों से पूछताछ की अनुमति चाही जिन्होंने शपथपत्र दाखिल कर दावा किया है कि उन्हें पारिवारिक समझौते के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। प्रधान न्यायाधीश के. जी. बालाकृष्णन, न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी और न्यायाधीश पी. सथशिवम की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने ...

गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार

Hindi- Economic times - ‎5 घंटे पहले‎
मुंबई : शेयर बाजार में गुरुवार को कारोबार में दिनभर उतारचढ़ाव देखने को मिला और आखिरकार सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा ग्लोबल मार्केट्स से भी घरेलू बाजार को कोई सपोर्ट नहीं मिला। बीएसई सेंसेक्स में 154 अंकों की गिरावट रही और यह 16696 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसका टॉप लेवल 16897 रहा,जबकि नीचे में यह 16605 तक गया। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज में 51 अंकों की गिरावट रही और यह 4953 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान ऊंचे में यह 5014 तक गया, ...

'संयुक्त उद्यम का विलय करेगी ओएनजीसी'

Business standard Hindi - ‎1 घंटा पहले‎
तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम ने कहा कि स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल के साथ उसके ऊर्जा कारोबार संयुक्त उद्यम को संयुक्त उत्खनन कंपनी में मिला दिया जाएगा। निगम ने हालांकि यह नहीं बताया है कि वह वह इस संयुक्त उद्यम में इक्विटी क्यों नहीं लगा सकी है। ओएनजीसी ने वर्ष 2005 में मित्तल के साथ दो संयुक्त उद्यम बनाए थे। इनमें तेल संपत्तियों के अधिग्रहण के लिए ओएनजीसी मित्तल एनर्जी लिमिटेड और तेल एवं गैस के कारोबार के लिए ओएनजीसी मित्तल ...

तीन दिन की नौकरी में ही बन गया लुटेरा

दैनिक भास्कर - ‎18 घंटे पहले‎
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की लाख हिदायतों के बावजूद लोग नौकर रखने से पहले उसका पुलिस वेरिफिकेशन करवाने से कतराते हैं जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है। एक ताजा घटना हजरत निजामुद्दीन के सुंदर नगर इलाके की है, जहां तीन दिन पहले ही काम पर आए एक सिक्युरिटी गार्ड ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर मंगलवार रात वृद्ध व उनकी बेटी को बंधक बना लूटपाट की वारदात को अंजाम दे डाला। हालांकि पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए चारों आरोपियों ...

कच्चो तेल की मूल्यों में बढ़ोतरी

खास खबर - ‎7 घंटे पहले‎
सिंगापुर। चीनी अर्थव्यवस्था में मजबूती और स्थानीय शेयर बाजार में सकारात्मक संकेतों के बीच एशियाई बाजार में गुरूवार को कच्चो तेल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। न्यूयॉर्क का मुख्य लाइट स्वीट कू्रड का दिसंबर अनुबंध 80 डालर प्रति बैरल के स्तर को पार करके 80.81 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इसी प्रकार, नार्थ सी क्रूड का दिसंबर की डिलीवरी की कीमत भी 31 सेट की तेजी के साथ 78.26 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गई। विशेषज्ञों के अनुसार ...

एमजे को दफनाने में लगे दस लाख

दैनिक भास्कर - ‎११-११-२००९‎
लॉस एंजिल्स. माइकल जैक्सन को दफनाने में दस लाख अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का खर्च आया। उन्हें तीन सिंतबर को फॉरेस्ट लॉन में दफनाया गया था। दस्तावेजों के अनुसार उनके अंतिम संस्कार का आयोजन जैक्सन के एस्टेट ने किया था। इस आयोजन की योजना जैक्सन की मां, उनके भाई रैंडी और बहन जैनेट ने बनाई थी। इसके लिए उनके वकील ने एस्टेट के प्रशासकों से दस लाख अमेरिकी डॉलर मांगे थे। लॉस एंजिलिस टाइम्स के अनुसार दस्तावेजों से मिली जानकारी के ...

कोड़ा ने मुंबई के बैंक में जमा कराए 640 करोड़

एनडीटीवी खबर - ‎13 घंटे पहले‎
करोड़ों की काली कमाई करने वाले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के मामले में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब सामने आया है कि मधु कोड़ा ने मुंबई के एक बैंक में 640 करोड़ रुपये नकद जमा करवाए थे। आयकर विभाग ने इससे संबंधित दस्तावेज भी बरामद कर लिए हैं। ये पैसा दो सालों के अंदर- नवंबर 2006 और दिसंबर 2008 के बीच जमा कराए गए थे। ये काली कमाई यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के जावेरी बाजार ब्रांच में जमा किए गए थे। तब कोड़ा झारखंड के ...

शेयर बाजार में मिलाजुला रूख

याहू! भारत - ‎11 घंटे पहले‎
मुंबई। मुंबई। औद्योगिक आंकड़ों के जारी होने से पहले गुरुवार को फंडों की खरीद में बढ़ोतरी के कारण बंबई स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक शुरूआती कारोबार में 31 अंक की तेजी के साथ खुला। वहीं, बुधवार के सत्र में इसमें तेज उछाल दर्ज किया गया था। बंबई स्टाक एक्सचेंज में तीस शेयरों पर आधारित सूचकांक गुरुवार के शुरुआती कारोबार में 31.63 अंक की तेजी के साथ 16881.23 अंक पर खुला। कल आईटी शेयरों की खरीद में तेजी से सेंसेक्स में 409.04 अंकों की ...

पटरी पर आ रही है वैश्विक अर्थव्यवस्था : प्रेमजी

दैनिक भास्कर - ‎19 घंटे पहले‎
सूचना प्रौद्योगिकी कारोबार के दिग्गज अजीम प्रेमजी ने कहा है कि मंदी से प्रभावित वैश्विक अर्थव्यवस्था में स्थिरता लौट रही है और पश्चिम के देशों में अगले साल एक से दो फीसदी की विकास दर हासिल हो सकती है। विप्रो चेयरमैन प्रेमजी ने बेंगलुरूआईटी.बिज-2009 क उद्घाटन क मौक पर बुधवार को कहा कि अब माहौल बदल रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्विक मंदी के दौरान पिछले 15 महीने गरीब और मध्यम वर्ग के साथ ही उद्योगपतियों के लिए भी कठिन रहे हैं। ...
पटरी पर लौट रही है वैश्विक अर्थव्यवस्था: प्रेमजी हिन्दुस्तान दैनिक

पटरी पर आ रही है वैश्विक अर्थव्यवस्था : प्रेमजी

दैनिक भास्कर - ‎19 घंटे पहले‎
सूचना प्रौद्योगिकी कारोबार के दिग्गज अजीम प्रेमजी ने कहा है कि मंदी से प्रभावित वैश्विक अर्थव्यवस्था में स्थिरता लौट रही है और पश्चिम के देशों में अगले साल एक से दो फीसदी की विकास दर हासिल हो सकती है। विप्रो चेयरमैन प्रेमजी ने बेंगलुरूआईटी.बिज-2009 क उद्घाटन क मौक पर बुधवार को कहा कि अब माहौल बदल रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्विक मंदी के दौरान पिछले 15 महीने गरीब और मध्यम वर्ग के साथ ही उद्योगपतियों के लिए भी कठिन रहे हैं। ...

डॉलर की जगह ले सकता है यूआन

वेबदुनिया हिंदी - ‎11 घंटे पहले‎
उन्होंने कहा कि इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए अमेरिकी सरकार को वैश्विक अर्थव्यवस्था में डॉलर के वर्चस्व को लेकर ज्यादा संवेदनशील होने की बजाय ऐसी नीतियों पर काम शुरू कर देना चाहिए, जो विश्व व्यवस्था के प्रति ज्यादा जवाबदेह हों। उन्होंने कहा कि ऐसा देश जो समय रहते ठोस वित्तीय और मौद्रिक नीतियों पर नहीं चलता, किसी दिन गहरे संकट में फँस सकता है। विश्व बैंक के अध्यक्ष ने कहा कि चीन बड़ी ही सतर्कता और ऐहतियात के साथ यूआन को ...

विदेशी धन का प्रवाह चिंता की बात नहीं

Pressnote.in - ‎12 घंटे पहले‎
Thursday 12 Nov, 2009 11:06 AM नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में शुरुआती सुधार के बीच देश में विदेशी पूंजी प्रवाह में बढ़ोत्तरी से फिलहाल चिंता की बात नहीं है। न ही इसे रोकने के लिए कोई विशेष कार्रवाई की जरूरत है। वैश्विक मंदी के बादल छंटने के बाद अब एफआईआई प्रवाह ने सकारात्मक रुख किया है। विदेशी संस्थाग ¤ निवेशकों (एफआईआई) ने चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक 75 हजार करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। ...

वापस लिए जाएँगे प्रोत्साहन पैकेज

वेबदुनिया हिंदी - ‎०८-११-२००९‎
सिंह ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की दुनिया के अन्य देशों की अर्थव्यवस्थाओं से एकजुटता से निस्संदेह नए अवसर सामने आए हैं। वित्तीय संकट के प्रभाव भी इसी रूझान से उपजी चुनौती है। उन्होंने कहा कि इस संकट से हर जगह अर्थव्यवस्था में बाधा आई है। अब बुरा समय निकल गया है हालाँकि वैश्विक अर्थव्यवस्था को उबरने में काफी लंबा समय लगेगा और इसमें अनिश्चितता भी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा मध्यम अवधि का उद्देश्य नौ प्रतिशत ...

अगले वर्ष वापस लिया जा सकता है वित्तीय प्रोत्साहन : प्रधानमंत्री (लीड-2)

That's Hindi - ‎०८-११-२००९‎
विश्व आर्थिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) के भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन में सिंह ने रविवार को कहा, "मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता हो रही है कि भारत ने अन्य देशों की तुलना में वैश्विक आर्थिक मंदी का ठीक ढंग से मुकाबला किया है। देश की अर्थव्यवस्था 2008-09 में 6.7 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। खराब वक्त गुजर चुका है हालांकि वैश्विक अर्थव्यवस्था को ठीक होने में वक्त लगेगा।" सिंह ने कहा, "अन्य देशों की तरह हमने भी महत्वपूर्ण वित्तीय प्रोत्साहन शुरू ...

अप्रत्यक्ष कर संग्रह में गिरावट

वेबदुनिया हिंदी - ‎2 घंटे पहले‎
बयान कहा गया कि चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में कुल अप्रत्यक्ष कर संग्रह बजट अनुमान के मुकाबले 47.4 फीसद कम रहा। प्रोत्साहन पैकेज का खजाने पर बहुत बुरा असर हो रहा है और इस बारे में चर्चा शुरू हो गई है इसे कब वापस लिया जाए। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि इसे अगले वित्त वर्ष से धीरे धीरे खत्म किया जाएगा जबकि वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा था कि यह वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार होने तक जारी रहेगा। (भाषा)

वित्तीय समर्थन जारी रखने पर सहमति

वेबदुनिया हिंदी - ‎०८-११-२००९‎
जी-20 के वित्त मंत्रियों ने वैश्विक अर्थव्यवस्था के पूरी तरह पटरी पर लौटने तक प्रोत्साहन पैकेजों को जारी रखने पर सहमति जताई है। इसके साथ ही जी-20 ने अगले महीने होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में 'महत्वाकांक्षी नतीजे' के लिए काम करने की प्रतिबद्धता जताई है। स्कॉटलैंड के सेंट एंड्रूज में दो दिन के सम्मेलन के बाद रविवार को जारी वक्तव्य में जी-20 के मंत्रियों ने कहा कि अभी सुधार पूरी तरह नहीं हो पा रहा है। ...

हिचकोले खा रही है अमेरिकी अर्थव्यवस्था: फेडरल रिजर्व बैंक

हिन्दुस्तान दैनिक - ‎१०-११-२००९‎
वैश्विक मंदी से उबरने के लिए सात अरब डॉलर से भी ज्यादा का प्रोत्साहन पैकेज मिलने के बावजूद अमेरिकी अर्थव्यवस्था अभी भी हिचकोले खा रही है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक के मुताबिक बढ़ती बेरोजगारी और घरेलू मांग लगातार कमजोर रहने से यह स्थिति बनी हुई है। हालांकि सरकारी आकंड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर 3.5 प्रतिशत रही, जिसके दम पर यह दावा किया गया कि अमेरिका सदी के सबसे बड़े आर्थिक ...

अगले वर्ष होंगी 30 फीसदी अधिक भर्तियां

दैनिक भास्कर - ‎०८-११-२००९‎
वैश्विक अर्थव्यवस्था पटरी पर आती दिख रही है। देश की विकास दर भी छह से सात फीसदी रहने की उम्मीद है। इन सकारात्मक सुधारों के बीच भारतीय कंपनियों द्वारा अगले वर्ष २क्-३क् फीसदी अधिक भर्तियां किए जाने की संभावना है। भर्ती सलाहकार फर्म 'फन एंड ज्वाय एट वर्क्स' के सीईओ आरएल भाटिया के अनुसार, वर्ष २क्१क् में कंपनियां ३क् फीसदी तक अधिक भर्तियां कर सकती हैं। यह बीते वर्ष के विपरीत होगा जब कंपनियों ने तकरीबन इतने ही रोजगार कम कर ...

डॉव जोंस 13 महीनों के शिखर पर, एशिया में हल्की बढ़त

दैनिक भास्कर - ‎14 घंटे पहले‎
अर्थव्यवस्था से जुड़ी कुछ अच्छी खबरों से अमेरिकी बाजारों में कल बढ़त रही। आज सुबह एशियाई बाजारों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है। चीन में अक्टूबर के दौरान औद्योगिक उत्पादन 19.5% बढ़ा। इसे वैश्विक वित्तीय संकट हल्का होने के अहम संकेत के रूप में देखा जा रहा है। इस खबर से बाजार में अच्छी खरीदारी नजर आयी। डॉव जोंस में 44 अंक या 0.43% की तेजी रही। नैस्डेक में भी 16 अंक यानी 0.74% की मजबूती रही। डॉव जोंस और नैस्डेक अब लगभग 13 महीनों के ...


बढ़ते एफआईआई निवेश से चिंतित न हों : चावला

दैनिक भास्कर - ‎19 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। ग्लोबल वित्तीय संकट का असर कम हो जाने के बाद देश के शेयर बाजारों में विदेशी पूंजी के बढ़ते प्रवाह से वित्त मंत्रालय कतई चिंतित नहीं है। वित्त सचिव अशोक चावला ने बुधवार को यहां कहा कि शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का बढ़ता निवेश चिंता का विषय नहीं है। अत: इसे रोकने के लिए फिलहाल कोई कदम उठाने की जरूरत नहीं है।

मध्यप्रदेश में बढ़ेगा विदेशी पूंजी निवेश -विजयवर्गीय

दैनिक भास्कर - ‎१०-११-२००९‎
में विदेशी पूंजी निवेश में बढ़ोतरी होगी। श्री विजयवर्गीय म.प्र. के प्रतिनिधिमंडल के साथ जापान प्रवास पर हैं। प्रदेश में विदेशी पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए इस प्रतनिधिमंडल की तीन देशों सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और जापान की यात्रा का यह अंतिम पड़ाव है। प्रतिनिधिमंडल बुधवार को स्वदेश रवाना होगा। श्री विजयवर्गीय बुधवार रात मुंबई पहुंचेंगे और दूसरे दिन गुरुवार को सुबह इंदौर लौटेंगे। श्री विजयवर्गीय प्रतिनिधिमंडल के ...

अगले वर्ष विकास दर 6.5 प्रतिशत हो जायेगी : मनमोहन

दैनिक भास्कर - ‎०८-११-२००९‎
प्रधानमंत्नी ने अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्नों में विदेशी पूंजी निवेश का स्वागत करते हुए संस्थागत निवेशकों से भारतीय कंपनियों में निवेश करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विदेशी पूंजी निवेश को आकर्षित करने के लिये कानून तथा प्रक्रियाओं को और सरल बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस दिशा में अब तक उठाए कदमों के अच्छे परिणाम सामने जरुर आए हैं लेकिन हमारी अर्थव्यवस्था की विशालता को देखते हुए ये पर्याप्त नहीं हैं। ...

रिजर्व बैंक के सामने मुद्रास्फीति को रोकने की चुनौती

एनडीटीवी खबर - ‎१०-११-२००९‎
भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि देश के सामने बढ़ती मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने तथा आर्थिक वृद्धि को सहारा देने एवं विदेशी पूंजी प्रवाह के प्रबंधन की चुनौती है। रिजर्व बैंक की डिप्टी गवर्नर श्यामला गोपीनाथ ने बताया कि देश में अभी मुद्रास्फीति का बढ़ता दबाव है और आर्थिक प्रोत्साहन वापस लेने में विकसित एवं विकासशील देशों में कुछ फासला रह सकता है। उन्होंने बताया कि विदेशी पूंजी के प्रवाह से देश में आर्थिक क्षेत्र में ...

डालर के मुकाबले रूपया 35 पैसे कमजोर

समय - ‎42 मिनट पहले‎
मुंबई। विदेशी निवेशकों की ओर से स्थानीय शेयर बाजार से पूंजी निकासी की आशंकाओं और अमेरिकी डालर की ताजा मांग के कारण उसके मुकाबले रुपया आज 35 पैसे की भारी गिरावट के साथ 46.65:66 प्रति डालर पर बंद हुआ। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा एक्सचेंज 'फारेक्स' में व्यापारियों ने कहा कि विदेशों में डालर में सुधार होने के कारण भी रूपये की धारणा प्रभावित हुई। शेयर बाजार में कमजोरी के रूख के कारण भी स्थानीय मुद्रा पर दवाब बढ़ गया। ...

बाजार में बढ़े गिरावट के आसार

याहू! भारत - ‎०८-११-२००९‎
साथ ही विदेशी पूंजी की आवक पर भी रोक नहीं होगी। सरकार के बयानों के बाद 5 नवंबर को सेंसेक्स में पांच माह की सबसे बड़ी तेजी [507 अंक] दर्ज की गई। बाजार नियामक सेबी के आंकड़ों के अनुसार एफआईआई इस साल अब तक 69 अरब डालर से अधिक का निवेश कर चुके हैं। समीक्षाधीन सप्ताह में देश की शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 67 हजार करोड़ रुपये बढ़ गया। इसमें सबसे ज्यादा योगदान सरकारी कंपनी एनएमडीसी का रहा। बाजार मूल्य के लिहाज से टाप-10 कंपनियों ...

शिक्षा की नींव मजबूत करने की जरूरत

हिन्दुस्तान दैनिक - ‎११-११-२००९‎
उन्होंने बताया कि सरकार के अलावा निजी-सार्वजनिक भागीदारी के माध्यम से भी इस क्षेत्र में कुछ पूंजी निवेश होगा। शायद सरकार शिक्षा को भी अर्थव्यवस्था के एक क्षेत्र की तरह से देख रही है और उसके बाजारीकरण के रास्ते खोल रही है। कपिल सिब्बल ने तो कह ही दिया है कि वे शिक्षा के क्षेत्र में वह कर के दिखाएंगे, जो मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में हासिल किया है। आप भारत के किसी भी शहर में चले जाइए तो शहर से किसी भी दिशा में ...

टीवीएस लॉजिस्टिक्स भी लाएगी आईपीओ

Moltol.in - ‎११-११-२००९‎
चेन्नई। टीवीएस ग्रुप की कंपनी टीवीएस लॉजिस्टिक्स सर्विस (टीवीएस एलएसएल) अगले दो-तीन सालों में पूंजी बाजार में अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) उतारेगी। हालांकि कंपनी का फिलहाल इरादा विदेशी कंपनियों को खरीदना है। टीवीएस एलएसएल अगले साल तक ब्राजील और चीन में कई लॉजिस्टिक्स कंपनियों का अधिग्रहण करना चाहती है। चेन्नई में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कंपनी के चेयरमैन सुरेश कृष्णा ने अगले साल तक कंपनी का कारोबार एक ...

डालर के मुकाबले रुपया पांच पैसे टूटा

समय - ‎१०-११-२००९‎
विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये में तेजी का चार दिन का सिलसिला आज थम गया और शेयर बाजारों में गिरावट के बीच डालर के मुकाबले स्थानीय रुपये की विनिमय दर में 5 पैसे की कमी दर्ज की गयी। बाजार बंद होने के समय विनिमय दर 46. 50 51 प्रति डालर थी। रुपया कल 46. 45 : 46 पर बंद हुआ था। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया मजबूती के साथ खुला और तीन सप्ताह के उच्च स्तर 46. 39 पर पहुंच गया। पूंजी अंतप्र्रवाह में बढ़ोतरी और विदेशी बाजारों में डालर के ...

खिली धूप, चमक उठा सोना

Pressnote.in - ‎०४-११-२००९‎
Thursday 05 Nov, 2009 08:39 AM मुंबई, सरकारी प्रोत्साहन पैकेज जारी रहेंगे और विदेशी पूंजी की आवक पर भी बंदिशें नहीं लगेंगी। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के इस आश्वासन का बाजार पर जादू सा असर हुआ। जोश में आकर निवेशकों ने बुधवार को जोरदार लिवाली कर न सिर्फ मंगलवार की भारी गिरावट की भरपाई करा दी, बल्कि छह सत्रों की गिरावट के बाद दलाल स्ट्रीà Ÿ में रौनक भी लौटा दी। इस दिन बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 507.19 अंक यानी 3.19 फीसदी की उड़ान भरकर ...


1 2 3 4 5 6 7 8 अगला

पीपल्स सहकारी बैंक को रिकवरी के लिए मोहलत

दैनिक भास्कर - ‎8 घंटे पहले‎
भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखते हुए पीपल्स को-आपरेटिव बैंक की धन रिकवरी की अवधि छह माह तक और बढ़ा दी। इससे पहले बैंक की स्थिति खराब होने पर छह महीने की रिकवरी का समय दिया गया था। इस दौरान बैंक ने 47.61 करोड़ में से मात्र 6.5 करोड़ ही वसूले। सबसे बड़े डिफॉल्टर प्रतीक शाह से 2.3 करोड़ की वसूली गई। इस बैंक में खातेदारों के 67.14 करोड़ फंसे हैं। रिकवरी की अवधि 14 नवंबर को पूरी होने जा रही है ,जिसे बढ़ाकर 12 मई 2010 ...

कुछ सरकारी बैंकों में सुस्त पड़ी है पूंजी

Business standard Hindi - ‎1 घंटा पहले‎
इसी तरह आईएनजी वैश्य बैंक, जिसने सितंबर में 415 करोड़ रुपये जुटाए थे, का पूंजी पर्याप्तता अनुपात दूसरी तिमाही के अंत में 14.48 प्रतिशत था। अधिकांश मामलों में ऋण प्रवाह की बढ़ोतरी में सुस्ती आई है। वैश्विक मंदी को देखते हुए आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी ऋण बुक का आकार छोटा किया है। सालाना आधार पर 23 अक्टूबर को ऋण वृध्दि की रफ्तार 9.7 प्रतिशत थी। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार न्यूनतम पूंजी पर्याप्तता अनुपात 9 प्रतिशत होनी चाहिए। ...

पीओएस टर्मिनल से अभी नहीं मिल पाएंगे पैसे

दैनिक भास्कर - ‎19 घंटे पहले‎
इसकी प्रमुख वजह देश के प्रमुख बैंकों द्वारा अभी इस सुविधा को लागू करने की प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाना है। बैंकों के अनुसार वे भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आम आदमी को दी गई इस सुविधा के लिए जरूरी औपचारिकताएं फिलहाल पूरी कर रहे हैं। इनके पूरा होते ही यह सुविधा ग्राहकों को मिलने लगेगी। गौरतलब है कि उपभोक्ता जिस तरह किसी दुकान से अपनी खरीददारी पर क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करते हैं, उसी तरह वे प्वाइंट ऑफ सेल टर्मिनल पर ...

कंपनियों को करेंसी ऑप्शन राइट करने की इजाजत दे सकता है RBI

Hindi- Economic times - ‎33 मिनट पहले‎
मुंबई : रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि कंपनियों को करेंसी ऑप्शंस राइट करने की इजाजत दी जानी चाहिए। साथ ही केंद्रीय बैंक ने शून्य लागत वाले (जीरो कॉस्ट) डेरिवेटिव पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पेश किया है। शून्य लागत वाले डेरिवेटिव फॉरेक्स डेरिवेटिव बाजार के सबसे लोकप्रिय उत्पाद हैं। गौरतलब है कि करीब दो साल पहले भारतीय कंपनियों को करेंसी डेरिवेटिव सौदों में नुकसान उठाना पड़ा था। कुछ विश्लेषकों का मानना है कि आरबीआई ...

रिजर्व बैंक के सामने मुद्रास्फीति को रोकने की चुनौती

एनडीटीवी खबर - ‎१०-११-२००९‎
भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि देश के सामने बढ़ती मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने तथा आर्थिक वृद्धि को सहारा देने एवं विदेशी पूंजी प्रवाह के प्रबंधन की चुनौती है। रिजर्व बैंक की डिप्टी गवर्नर श्यामला गोपीनाथ ने बताया कि देश में अभी मुद्रास्फीति का बढ़ता दबाव है और आर्थिक प्रोत्साहन वापस लेने में विकसित एवं विकासशील देशों में कुछ फासला रह सकता है। उन्होंने बताया कि विदेशी पूंजी के प्रवाह से देश में आर्थिक क्षेत्र में ...

चेक बाउंस मामलों पर नीति बनाएँ-आरबीआई

वेबदुनिया हिंदी - ‎०९-११-२००९‎
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों के निदेशक मंडलों से एक करोड़ रुपए से कम के चेक के भुगतान न होने की घटनाओं से निबटने के लिए एक सर्वमान्य नीति तैयार करने को कहा है। रिजर्व बैंक ने यहाँ जारी एक सर्कुलर में कहा कि इस नीति में इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरेंस सिस्टम के तहत भी भुगतान नहीं होने के मामलों के हल किए जाने के उपाय भी होना चाहिए। रिजर्व बैंक का कहना है कि एक करोड़ रुपए से कम के चेक का भुगतान नहीं होना बहुत गंभीर बात है और ...

विकास पर रहेगा जोर, ब्याज बढ़ने के आसार नहीं

दैनिक भास्कर - ‎२६-१०-२००९‎
भारतीय रिजर्व बैंक अब भी आर्थिक विकास की धीमी रफ्तार पर चिंतित है। उसका कहना है कि भले ही औद्योगिक क्षेत्र में सुधार दिख रहा हो, बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर में बेहतरी आई हो, लेकिन देश के आर्थिक विकास में घरेलू मांग का अहम योगदान है और हकीकत यह है कि निजी उपभोग व निवेश की मांग अब भी कमजोर बनी हुई है। यह स्थिति तेज आर्थिक सुधार में बाधा डाल रही है। रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति की दूसरी तिमाही समीक्षा पेश करने के एक दिन पहले देश ...

गाँव में नोटों की पहचान बताएगा रिजर्व बैंक

वेबदुनिया हिंदी - ‎०५-११-२००९‎
छात्रों, व्यापारियों, सरकारी कर्मचारियों को नकली नोटों की पहचान और वित्तीय साक्षरता के बारे में जानकारी देने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक अब किसानों को गाँवों में जाकर इसी तरह की जानकारी देगा। किसानों के लिये इस तरह के वित्तीय साक्षरता शिविर लगाने का उद्देश्य उन्हें असली और नकली नोटों के बारे में पहचान कराना है ताकि देश से नकली नोटों के कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके। रिजर्व बैंक के कानपुर स्थित क्षेत्रीय निदेशालय द्वारा ...

रेल भी संवदेनशील सूची में!

Business standard Hindi - ‎११-११-२००९‎
... संबंधित मंत्रालयों ने एफडीआई को अपनी सिफारिशें भेजी हैं। सचिव समिति को अपनी समीक्षा में रेल ने कहा है, 'भारतीय रेल के बुनियादी ढांचे का बड़ा हिस्सा, जिसमें उप-नगरीय प्रणालियां और स्ट्रैटेजिक लाइनें शामिल हैं, को संवेदनशील जगहों में शामिल किया जाना चाहिए।' एफडीआई के लिए वाणिज्य मंत्रालय और औद्योगिकी नीति एवं संवर्ध्दन विभाग ने भी सलाह दी है कि भारतीय रिजर्व बैंक को पहले लेन-देन की जानकारी सुरक्षा एजेंसी को देनी चाहिए।'

In English

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री का तेंदुलकर को सलाम

हिन्दुस्तान दैनिक - ‎6 घंटे पहले‎
भारत दौरे पर आए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री केविन रड ने सचिन तेंदुलकर की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें वनडे क्रिकेट में 17000 रन पूरे करने पर बधाई दी। रड ने राजधानी में इंडिया बिजनेस लंच को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सचिन तेंदुलकर को 17000 वनडे अंतरराष्ट्रीय रन बनाने की बेजोड़ उपलब्धि हासिल करने पर बधाई देता हूं। संयोग से तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही इस मुकाम पर पहुंचे हैं। रड ने बताया कि तेंदुलकर को ऑस्ट्रेलिया में कितने ...

युवा शक्ति की बात करने वाले राहुल करते है बूढ़े का चुनाव प्रचार-अखिलेश यादव

दैनिक भास्कर - ‎3 घंटे पहले‎
लखनऊ . उत्तर प्रदेश के उपचुनावों के परिणामों ने समाजववादी पार्टी और कांग्रेस के बीच तनाव बढ़ा दिया है। फिरोजाबाद लोकसभा चुनाव हारने के बाद प्रदेश सपा अध्यक्ष अखिलेख यादव ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी हमला बोल दिया है। अखिलेश ने कहा है कि राहुल उत्तर प्रदेश में युवा शक्ति के दम पर अगली सरकार बनाने की बात करते हैं लेकिन फिरोजाबाद में उन्हें युवा प्रत्याशी तक नहीं मिला और उन्होंने एक बूढ़े आदमी को चुनाव मैदान में ...

सच का सामना नहीं कर पाया विकास

याहू! भारत - ‎33 मिनट पहले‎
नई दिल्ली [नीलू रंजन]। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा मामले में आरोपी विनोद सिन्हा का भाई विकास सिन्हा सच का सामना नहीं कर सका। छापे में बरामद दस्तावेजों और रांची से आए दो वरिष्ठ आयकर अधिकारियों की मौजूदगी में हुई प्रवर्तन निदेशालय [ईडी] की पूछताछ में वह टूट गया। उसने ईडी अधिकारियों के सामने स्वीकार किया कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से उसके भाई विनोद सिन्हा के नजदीकी रिश्ते थे। खदानों के लाइसेंस देने ...

शीतकालीन सत्र में पूरी गर्मी के आसार

याहू! भारत - ‎33 मिनट पहले‎
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। पंद्रहवी लोकसभा के पहले कामकाजी सत्र में दिखा सौहार्द संसद के शीत सत्र में जारी रहेगा, इसकी गुंजाइश कम ही दिखती है। बेतहाशा महंगाई, बढ़ती नक्सली हिंसा, चीन के साथ रिश्तों में आई तल्खी, स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला, मधु कोड़ा का भ्रष्टाचार, लाभकारी सरकारी कंपनियों का विनिवेश। इन तमाम मुद्दों के बीच शुरू होने जा रहे सत्र में हंगामे की गरमीे तय मानी जा रही है। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने इशारों में कह ...

पिछले पांच वर्षो में नवंबर का सबसे ठण्डा दिन

That's Hindi - ‎30 मिनट पहले‎
राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार शाम 5.30 बजे अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा। भारतीय मौसम विभाग के अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "यह इस सत्र का ही सबसे ठण्डा दिन नहीं रहा बल्कि पिछले पांच वर्षो में नवंबर में अब तक का सबसे ठण्डा दिन रहा। " भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मौसम में नमी दक्षिणी और पश्चिमी तटों पर तूफान के कारण होने वाली बारिश की वजह से हुई है।

गया में मिले 73 बोरे विस्फोटक

प्रभात खबर - ‎39 मिनट पहले‎
गया : पटना और बोकारो में विस्फोटकों व हथियारों का जखीरा बरामद होने के बाद पटना पुलिस की विशेष टीम ने गुरुवार को यहां कई ठिकानों पर छापेमारी कर 73 बोरे विस्फोटक पदार्थ बरामद किये. ये डेल्हा स्थित एक खाद विक्रेता सुभाष प्रसाद के किराये के मकान, दुकान और गोदाम से मिले. सुभाष जहानाबाद का निवासी है. उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. सूत्रों के मुताबिक ये विस्फोटक नक्सलियों को आपूर्ति की जानी थी. झारखंड में हो रहे चुनाव के दौरान ...

अब नहीं चलेगा कोई बहाना: एंटनी

दैनिक भास्कर - ‎1 घंटा पहले‎
नई दिल्ली। मुंबई हमलों की बरसी से ठीक पहले रक्षा मंत्नी ए. के. एंटनी ने तटीय सुरक्षा पर बुलाई गई तमाम संबद्ध सुरक्षा एजेंसियों की उच्च स्तरीय बैठक में नौसेना और तटरक्षक बल से साफ शब्दों में कहा कि अब देश ऐसे और हमले बर्दाश्त नहीं करेगा और आतंकी दुस्साहस को विफल करने में कोई बहाना नहीं चलेगा। को अपने तंत्र को चौकस रखते हुए किसी भी आतंकवादी साजिश को विफल करने में बरती गई कोई भी कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी। ...

याद आये मौलाना आजाद

याहू! जागरण - ‎29 मिनट पहले‎
भारतरत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद को इस साल बिहार में कुछ बेहतर फलक पर याद किया गया। स्वाधीनता सेनानी, राजनेता और शिक्षाविद् मौलाना आजाद की पढ़ाई भी जमाने की रवायत के मुताबिक मस्जिद और मदरसे से शुरू हुई थी, लेकिन अंग्रेजी साहित्य, विश्व इतिहास तथा राजनीति शास्त्र जैसे कई आधुनिक विषयों में उच्च शिक्षा ग्रहण कर आजाद बाद में सिर्फ मौलाना नहीं रह गए थे। हालांकि इस महान नेता की जयंती पर पुरानी समझ के कुछ नामचीन लोगों ने मौलाना ...

महत्वहीन मामलों पर मुकदमेबाजी में न फंसे सरकार

याहू! भारत - ‎43 मिनट पहले‎
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने जनहित की बलि देकर अपने गैर जिम्मेदाराना व्यवहार का बचाव करने के लिए अदालतों में महत्वहीन मामलों को लड़कर असंवेदनशील व्यवहार करने के लिए राज्य सरकारों और वैधानिक प्राधिकारों की आलोचना की है। न्यायमूर्ति आरवी रवींद्रन और न्यायमूर्ति जीएस सिंघवी की पीठ ने कहा कि सरकार से निजी वादियों की तरह व्यवहार करने और लाभ कमाने तथा अनुचित फायदा उठाने की अपेक्षा नहीं की जाती। पीठ ने कहा कि यह चिंता का विषय ...

दिल्ली: आग लगने से चार की मौत

याहू! भारत - ‎11 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार सुबह एक मकान में आग लगने से चार युवकों की मौत हो गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े चार बजे रामपुरा क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिली जिस पर काबू पाने के लिए दो दमकल गाड़ियां भेजी गई। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में जाफिर [22], मोहम्मद एजाज [20], नजीम [19] और शफा करीम [19] की मौत हो गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

ब्रिटेन ने अपने नागरिको से कहा, गोवा यात्रा के वक्त सावधान रहे

खास खबर - ‎7 घंटे पहले‎
पणजी। ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को गोवा यात्रा के वक्त सावधान रहने की चेतावनी दी है। ब्रिटेन ने अपने नागरिकों के लिए दिल्ली, गोवा, मुंबई जाने से बचने की सलाह दी है। ब्रिटिश सरकार की बेवासाइट पर जारी सूचना के अनुसार "भारत में आतंकी सार्वजनिक स्थलों और भी़डभाड वाले इलाकों को निशाना बना सकते है। दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई, गोवा जैसे महानगर आंतकियों की हिट लिस्ट में सबसे ऊपर है। इसलिए ब्रिटेन के नागरिक इन शहरों में जाने ...

एफबीआई प्रमुख अगले हफ्ते भारत आएंगे

हिन्दुस्तान दैनिक - ‎7 घंटे पहले‎
अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के प्रमुख रोबर्ट म्यूलर भारत में आतंकवादी हमलों की साजिश रचने के आरोप में अमेरिका में गिरफ्तार डेविड कोलमैन हेडली मामले की जांच के लिए अगले हफ्ते नई दिल्ली आ रहे हैं। खुफिया अधिकारियों के अनुसार म्यूलर गत वर्ष 26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों की जांच कर रहे दल का नेतृत्व करेंगे। वह पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक हेडली के पाकिस्तान से गतिविधियां चलाने वाले आतंकवादी संगठन ...

गोवा विस्फोट के पांच अभियुक्तों के तार सनातन संस्था से जुड़े

नवभारत टाइम्स - ‎3 घंटे पहले‎
पणजी ।। मडगांव विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार सभी पांच अभियुक्तों के संबंध गोवा में काम कर रही सनातन संस्था से थे। पुलिस के मुताबिक, इससे विस्फोट की साजिश में इस हिंदू दक्षिणपंथी संगठन के जुड़े होने का संदेह गहरा गया है। संस्था का आश्रम जिस इलाके में है, वहां के लोगों का गुस्सा संस्था के प्रति बढ़ता जा रहा है। लोकल पंचायत ने एक प्रस्ताव पास कर संस्था पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। हाल में गिरफ्तार रत्नागिरी के खेड़ का ...

फिर से शुरू होगा रेप केस

खास खबर - ‎14 घंटे पहले‎
मुंबई। निर्देशक मधुर भंडारकर की मॉडल प्रीति जैन बलात्कार मामले में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अंधेरी के मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने मधुर भंडारकर को मिली मुंबई पुलिस से क्लीन चिट रद्द कर दी हैं। अब इस केस की दोबारा जांच होगी और पूरी जांच कोर्ट की निगरानी में होगी। मधुर भंडारकर पर मॉडल प्रीति जैन ने बलात्कार का आरोप लगाया था। ये मामला वर्ष 2004 में दर्ज कराया गया था। प्रीति का आरोप है कि मधुर ने फिल्म में काम करने का झांसा देकर उसके ...

मनु शर्मा पर मेहरबानी

याहू! जागरण - ‎29 मिनट पहले‎
जेसिका लाल के हत्यारे मनु शर्मा के तिहाड़ जेल लौट आने के साथ ही उसे मनमाने तरीके से पैरोल पर रिहा करने के मामले का पटाक्षेप नहीं होना चाहिए। चकित करने वाले इस मामले में न केवल इसकी जांच होनी चाहिए कि मनु शर्मा को इतनी आसानी से पैरोल पर कैसे रिहा कर दिया गया, बल्कि ऐसी कोई व्यवस्था भी बननी चाहिए जिससे भविष्य में इस सुविधा का मनमाना इस्तेमाल न होने पाए। यह लज्जाजनक है कि दिल्ली सरकार मनु शर्मा के मामले में अपने अनुचित फैसले ...

नक्सलियों के साथ येचुरी के करीबी रिश्ते : ममता

That's Hindi - ‎5 घंटे पहले‎
नई दिल्ली, 12 नवंबर (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष व रेल मंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सभी नेताओं खासकर इसके पोलित ब्यूरो के सदस्य सीताराम येचुरी के नक्सलियों से करीबी रिश्ते हैं। ममता ने बुधवार शाम यहां पत्रकारों से चर्चा में कहा कि नेपाल के शीर्ष माओवादी नेताओं के साथ येचुरी की निकटता के कारण ही संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की पूर्व सरकार ने उन्हें बतौर ...

सिविल सेवा प्रीलिमनरी परीक्षा में बदलाव का प्रस्ताव

दैनिक भास्कर - ‎3 घंटे पहले‎
नई दिल्ली. यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा में मौजूदा प्रीलिमनरी परीक्षा के स्थान पर सभी उम्मीदवारों के लिए एक एप्टिटच्यूड टेस्ट करने की सिफारिश की है। यू पी एस सी के अध्यक्ष डी.पी. अग्रवाल ने आज यहां कहा कि सरकार को यह सिफारिश भेजी गई है। उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रीलिमनरी परीक्षा के स्थान पर एप्टिटच्यूड टेस्ट लेने का प्रस्ताव है जिसमें दो वस्तुनिष्ठ पेपर होंगे जो सभी उम्मीदवारों के लिए समान होंगे। इससे उम्मीदवार की इस ...

नारे, नोक-झोंक और नामांकन

दैनिक भास्कर - ‎17 घंटे पहले‎
उदयपुर. आसमान में सुबह से बादल छाए रहने व ठंडी हवाएं चलने के बवजूद शहर में राजनीतिक माहौल की गर्मी महसूस की गई। कलेक्ट्री क्षेत्र में ढ़ोल नगाड़ों की गूंज तथा आतिशबाजी के धमाकों के साथ नामांकन भरने पहुंचे प्रत्याशियों व समर्थकों की भीड़ से मेले सा माहौल बन गया। पहली बार सभापति पद के लिए हो रहे सीधे मुकाबले के लिए सात नामांकन दाखिल कराए गए। परिषद चुनाव—09 में सभापति पद के लिए सात तथा 55 वार्ड के लिए पार्षद पद पर 362 नामांकन ...

संपादकीय: उपचुनाव के संकेत

Hindi- Economic times - ‎20 घंटे पहले‎
मंगलवार को आए उपचुनाव के नतीजों से तीन अहम राजनीतिक संकेत मिलते हैं। पहला तो यह कि कांग्रेस पार्टी और मजबूत होकर उभरी है। दूसरी बात यह है कि बीजेपी का लगातार कमजोर होना जारी है। तीसरा संकेत यह है कि लेफ्ट पार्टियों को इन चुनावों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। उपचुनावों में पश्चिम बंगाल में सीपीएम के हाथ एक भी सीट का न लगना काफी अहमियत रखता है। राज्य में 10 सीटों पर उपचुनाव हुए थे। और तो और केरल में भी सीपीएम को सभी ...

Palash Biswas
Pl Read:
http://nandigramunited.blogspot.com/

No comments:

Post a Comment