हिलेरी डार्लिंग का वाशिंगटन से आया टेलीफून और भूखी लालची नंगी संसद का पारमाणविक कायाकल्प। कारपोरेट युद्ध के कुरुक्षेत्र में राहुल गांधी का विश्व दर्शन ।
प्रत्यक्ष कर संहिता को मंत्रिमंडल की हरी झंडी
पलाश विश्वास
सीआईए को डर है कि अमेरिका में उसकी ही धरती से पैदा होने वाले डेविड हेडली जैसे आतंकवादियों के कारण दूसरे देश अमेरिका को 'आतंकवाद का निर्यातक' मान लेंगे और आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका के साथ सहयोग कम कर देंगे.लोकसभा में परमाणु दायित्व विधेयक के पारित होने के एक दिन बाद भारत में अमेरिका के राजदूत टिमोथी जे.रोमर ने गुरूवार को कहा कि अमेरिका विधेयक पर नजर रखे हुए है और उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सफल होगा।
विज्ञान में महिलाएं विषय पर आयोजित एक कार्यशाला से इतर रोमर ने कहा, ""हम इस पर निगाह रखे हुए हैं। उम्मीद है कि यह सफल होगा।"" उन्होंने कहा, ""विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत और अमेरिका का सहयोग दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों के लिए आवश्यक है। राष्ट्रपति बराक ओबामा और विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन इस संबंध को महत्व देते हैं। शिक्षा इस संबंध का एक आधार स्तम्भ है।""
नई दिल्ली। भाजपा ने बुधवार को केंद्र सरकार से कहा है कि वह अमेरिकी दबाव में आकर परमाणु दायित्व विधेयक को संसद से पारित कराने में जल्दबाजी न करे। परमाणु दायित्व विधेयक पर बहस के दौरान भाजपा नेता जसवंत सिंह ने लोकसभा में कहा, ""हमने जिन बदलावों का सुझाव दिया है उन्हें स्वीकार किया जाए। हमें स्वाभिमान के साथ जीने की जरूरत है।"" जसवंत सिंह ने कहा, ""हम अमेरिका को हुक्म चलाने की इजाजत नहीं दे सकते।"" उन्होंने कहा कि सरकार ने ...
-
अमेरिका के इराक अभियान की उलटी गिनती ...
हिन्दुस्तान दैनिक - 12 घंटे पहले
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 31 अगस्त को टेक्सास की एक सेना चौकी का दौरा कर इराक में ... ओबामा ने राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान इराक में अमेरिकी अभियान की समाप्ति का वायदा ...
* हिन्दुस्तान दैनिक
-
अमेरिका में सिर्फ एक तिहाई लोग ओबामा ...
मेरी खबर.कोम - 8 घंटे पहले
अमेरिका में कराए गए सर्वे के मुताबिक, वहां के 34 प्रतिशत लोग जानते हैं कि राष्ट्रपति ओबामा ईसाई हैं। 43 प्रतिशत कहते हैं कि कि विश्वास नहीं किया जा सकता कि राष्ट्रपति मुसलमान ...
* मेरी खबर.कोम
-
"जवाबदेही बिल पास होना मनमोहन की जीत"
डी-डब्लू वर्ल्ड - 9 घंटे पहले
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा से पहले परमाणु जवाबदेही बिल पास हो जाने को अमेरिकी मीडिया ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की निजी जीत कहा है. इससे भारत के परमाणु ...
अमेरिकी मीडिया मनमोहन सिंह पर फिदा - वेबदुनिया हिंदी
सभी 2 समाचार लेख »
* वेबदुनिया हिंदी
-
आधे से भी कम अमेरिकियों को पसंद हैं ...
डी-डब्लू वर्ल्ड - 1 दिन पहले
अमेरिका में राष्ट्रपति बराक ओबामा की लोकप्रियता में गिरावट तेज हुई. ... 2008 में उम्मीदों के रथ पर सवार होकर अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले बराक ओबामा की लोकप्रियता ...
तेजी से कम हो रही है ओबामा की ... - याहू! जागरण
कम हो गए ओबामा के चाहने वाले - Patrika.com
सभी 6 समाचार लेख »
* वेबदुनिया हिंदी
-
परमाणु दायित्व विधेयक पर अमेरिका की ...
खास खबर - 5 घंटे पहले
राष्ट्रपति बराक ओबामा और विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन इस संबंध को महत्व देते हैं। शिक्षा इस संबंध का एक आधार स्तम्भ है।"" उन्होंने कहा, ""विधेयक निचले सदन से पारित हो गया है। ...
* खास खबर
-
बराक ओबामा हैं ईसाई, व्हाइट हाउस ने ...
दैनिक भास्कर - 6 दिनों पहले
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के धर्म को लेकर राष्ट्रपति कार्यालय को सफाई जारी करनी पड़ी है। ऐसा इसलिए करना पड़ा है क्योंकि इस बारे में अमेरिका में जबर्दस्त भ्रम है। ...
ओबामा के धर्म को लेकर विवाद बढ़ा - खास खबर
इसाई ही हैं बराक ओबामा : व्हाइट हाउस - That's Hindi
पाँच में से एक का मानना ओबामा ... - बीबीसी हिन्दी
डी-डब्लू वर्ल्ड - प्रभात खबर
सभी 39 समाचार लेख »
* वेबदुनिया हिंदी
-
बिना मांग के मनमोहन ने दे डाला बयान ...
एनडीटीवी खबर - 4 घंटे पहले
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा से पहले परमाणु दायित्व विधेयक जल्दबाजी में पेश करने के लिए सरकार की आलोचना करते हुए माकपा ने बृहस्पतिवार को कहा कि विपक्ष की ...
-
वीजा शुल्क का सामाजिक पक्ष
दैनिक भास्कर - 1 दिन पहले
इसमें दो राय नहीं कि राष्ट्रपति चुनावों में बराक ओबामा की सफलता के पीछे ... पर पिछले डेढ़ साल के अपने कार्यकाल में राष्ट्रपति ओबामा से लगाई गई उम्मीदें पूरी नहीं हुईं। ...
-
प्रधानमंत्री अमरीकी राष्ट्रति के ...
देशबन्धु - 5 घंटे पहले
भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की प्रस्तावित भारत यात्रा के दौरान भोपाल गैसकांड का मुद्दा दृढता के साथ ...
* देशबन्धु
उन्होंने कहा, ""विधेयक निचले सदन से पारित हो गया है। राज्यसभा में इसके पारित होने पर हमारी निगाह है।"" नागरिक परमाणु दायित्व विधेयक वर्ष 2008 में हुए भारत-अमेरिका परमाणु समझौते को लागू करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
लंबी कवायद और मशक्कत के बाद केंद्र सरकार ने आखिरकार अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए खास तोहफे यानी नाभिकीय क्षतिपूर्ति नागरिक उत्तदायित्व विधेयक पर संसद की मुहर का इंतजाम कर ही लिया। मुख्य विपक्षी दल भाजपा की आपत्तियों के मुताबिक विधेयक में संशोधन पेश कर सरकार ने मत विभाजन के बावजूद लोकसभा से विधेयक को पारित करा लिया। हालांकि, इस विधेयक को पारित कराने में सक्रियता को लेकर खुद पर उठे आरोपों को प्रधानमंत्री ने न केवल सिरे से खारिज किया, बल्कि भाजपा को याद दिलाया कि परमाणु समझौते की प्रक्रिया उनके ही कार्यकाल यानी 1999 में शुरू हुई थी। प्रधानमंत्री ने विधेयक पर चर्चा के दौरान हस्तक्षेप करते हुए खुद पर अमेरिका का हित साधने के आरोपों का प्रतिकार किया। प्रधानमंत्री पर भाजपा नेता जसवंत सिंह ने इस विधेयक को पारित कराने के लिए उनकी अतिसक्रियता पर तीखे कटाक्ष किए थे। घाटी की हिंसा और नक्सलवाद की तुलना में विधेयक को तरजीह पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि नागरिक दायित्व विधेयक पर तो समझौता 2005 में हो गया था, लेकिन यूपीए सरकार 2008 से इस बिल को पारित कराने के लिए आतुर हुई। जसवंत के अनुसार 2008 में तत्कालीन विदेश सचिव द्वारा अमेरिका के साथ परमाणु रिएक्टर के सौदों पर हस्ताक्षर के बाद ही इसमें तेजी आई। जसवंत के इन आरोपों के प्रतिकार के लिए ही प्रधानमंत्री को सदन में खड़े होना पड़ा। उन्होंने कहा, इस विधेयक से भारत के खिलाफ चली आ रही नाभिकीय भेदभाव की यात्रा खत्म हो जाएगी। अमेरिका का हित साधने के आरोपों पर प्रधानमंत्री पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की तरफ मुखातिब हुए। प्रधानमंत्री का साफ इशारा था कि उन्हीं की आर्थिक नीतियों को बाद में सभी सरकारों ने आगे बढ़ाया। इसी तरह उन्होंने याद दिलाया कि परमाणु समझौते की प्रक्रिया 1999 से शुरू हुई। अब इस विधेयक के जरिए हम दुनिया के साथ परमाणु व्यापार के अपने सभी विकल्पों का विस्तार कर सकते हैं। भाकपा के गुरुदास दासगुप्ता और जदयू अध्यक्ष शरद यादव के परमाणु के बजाय ताप एवं पन बिजली के विकल्पों की दलील पर उन्होंने कहा कि परमाणु ऊर्जा का कोई विकल्प नहीं है। आखिर में विधेयक के मूल स्वरूप 17 बी उपबंध में संशोधन के प्रस्ताव पर भाजपा और वामदलों की आपत्तियों का जिक्र किया। इसमें दुर्घटना पर मुआवजे का दावा करने की स्थिति में आपूर्तिकर्ता के इरादे को साबित करने की बात कही गई थी। मनमोहन सिंह ने स्पष्ट किया कि विपक्ष की आपत्तियों के मद्देनजर इरादतन शब्द हटा दिया है। इसके स्थान पर आपूर्तिकर्ता या उसके कर्मचारियों के कार्य के मद्देनजर परमाणु दुर्घटना जो घटिया या त्रुटिपूर्ण उपकरण, सामग्री या सेवा के कारण हुई हो को रखा गया है।
राज्यसभा सभापति हमीद अंसारी ने नागरिक परमाणु दायित्व विधेयक पर संसदीय पैनल की रिपोर्ट की सार-संभाल में लापरवाही की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारी निर्देश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक इस मामले की जांच राज्यसभा महासचिव वीके एगि्नहोत्री करेंगे।
कांग्रेस राज्यसभा सदस्य टी सुब्रमी रेड्डी की अध्यक्षता वाली विज्ञान और तकनीक पर स्थायी समिति ने बुधवार को परमाणु क्षति पर नागरिक दायित्व बिल, 2010 पर अपनी रिपोर्ट पेश की थी। इसके दूसरे दिन जैसे ही यह रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी गई, विपक्षी भारतीय जनता पार्टी और वामदलों ने विधेयक के भाग 17 के संबंध में समिति की सिफारिशों में एंड शब्द पर क़डा विरोध शुरू कर दिया। सूत्रों के मुताबिक भाजपा नेता अरूण जेटली ने संसदीय मामलात राज्यमंत्री पृथ्वीराज च±वाण को एक नोट भेजा था जिसमें कहा गया था कि लोकसभा में जो मूल विधेयक पेश किया गया था और सरकार के साथ पार्टी के साथ जिस विधेयक पर चर्चा हुई थी या स्थायी समिति से विचार-विमर्श के दौरान एंड शब्द नहीं था।
128,000 परिणामों के बारे में (0.24 सेकंड)
खोज परिणाम
-
Hindi News - आज विदेशमंत्री कृष्णा और ...
-
20 जुलाई 2010 ... विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा आज (मंगलवार) काबुल में अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं की इस मुलाकात में भारत-पाकिस्तान वार्ता और ...
-
josh18.in.com/hindi/international-news/715312/0 - संचित प्रति
-
अमरीका की विदेशमंत्री हिलेरी ...
-
7 जुलाई 2010 ... अमरीका की विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि अमरीका मास्को के सिलसिले में संतुलित नज़रिया रखता है। पोलैंड के एक टेलीविजन चैनल पर इन्टरव्यू देते हुए उन्होंने कहा ...
-
hindi.ruvr.ru/2010/07/07/11697976.html - संचित प्रति
-
अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन
-
हमारी मंशा पर संदेह न करे अमेरिका: कुरैशी पाक विमान दुर्घटना पर ओबामा ने शोक जताया चेल्सी की शादी में अमेरिका दीवाना चेल्सी क्लिंटन ने की मेज़विंस्की से शादी.
-
www.24dunia.com/.../अमेरिकी-विदेश-मंत्री-हिलेरी-क्लिंटन.html - संचित प्रति
-
अमेरिकी विदेश मंत्री, हिलेरी ...
-
10 अप्रैल 2010 ... अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने आज कहा कि भारत और पाकिस्तान जिस तरह से परमाणु हथियारों की ओर अग्रसर हुए हैं उससे परमाणु प्रतिरोधक संतुलन प्रभावित हुआ है.
-
www.livehindustan.com/news/.../2-2-106381.html - संचित प्रति
-
अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी ...
-
31 जुलाई 2010 ... न्यूयार्क से करीब 150 किलोमीटर दूरी पर खूबसूरत रीनेबेक कस्बे में हर किसी के जुबान पर पूर्व राष्ट्रपति ब
No comments:
Post a Comment