इतिहास और सच की भूमिका
ईशावास्योपनिषद के 'हिरण्यमयेन पात्रेण सत्यस्यापिहितं मुखम्. तत्त्वं पुषन्नपावृणु सत्य धर्माय दृष्टये'
( सत्य का मुख सोने के पात्र ( निहित स्वार्थ) के ढक्कन से ढका हुआ है. हे सूर्य देवता तुम उसे हटा दो तकि हम यह जान सकें कि सत्य और और धर्म क्या हैं. दूसर शब्दों में निहित स्वार्थ यथार्थ बोध के मार्ग की सबसे बड़ी बाधा हैं.
इस छन्द से विदित होता है कि वैदिक युग में भी धार्मिक परंपराओं में घुस आये अंधविश्वासों को दूर कर सच को सामने लाने वाले मनीषियों को निहित स्वार्थों का घोर विरोध का सामना करना पड़़ता होगा.
अतीत में अधिक दूर जाने की आवश्यकता नहीं है. तुलसीदास के जीवनकाल में ही काशी के पंडितों द्वारा रामचरितमानस को केवल इसलिए नष्ट करने का प्रयास किया गया कि वह धर्म के लिए निर्धारित भाषा संस्कृत में न होकर जनभाषा में थी. यदि उदारमना आचार्य मधुसूदन मिश्र हस्तक्षेप न करते तो संभवतः तुलसीदास के जीवनकाल में ही काशी के पंडितों के द्वारा रामचरितमानस नष्ट कर दी गयी होती.
यह स्थिति केवल भारतीय धर्म साधनाओं में ही नहीं अपितु विश्व की लगभग सभी धर्म साधनाओं रही है. अनहलक या मैं वही हूँ कहने पर सूफी सन्त मंसूर की हत्या कर दी गयी. ईसाई परंपराओं मे निहित भ्रान्तियों का निवारण कर प्रयोगों के माध्यम से सच को सामने लाने पर गैलीलियो को चर्च का कोप-भाजन बनना पड़ा. औषधियों की खोज करने वाले शैतान घोषित किये गये और उनको चर्च द्वारा जिन्दा जला देने का फतवा जारी हुआ.
LATEST

WHY FORGET THE DEAD OF 2002??

अत्याचार के खिलाफ जो भी मशाल जलायेगा, उसको सरकार कुचल देगी !!!!

शिक्षा परिसर में शासन की बंदूक- यह लड़ाई सिर्फ जेएनयू की नहीं

इतिहास और सच की भूमिका

प्रधानमंत्री जिद पर अड़ा है

रंग दे बसंती चोला, रोहित वेमुला, रोहित वेमुला. ब्राह्मणवाद की पोलें खोला, रोहित वेमुला, रोहित वेमुला.

संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी का पूरा अभिभाषण

दिल्ली में 'जंगलराज' देश में 'फासीवाद' : नीतीश कुमार

मोदी का मुखौटा उखड़ रहा है

शैक्षणिक संस्थानों का गला घोंटने का प्रयास

दिल्ली पहुंचे कपास किसानों का आरएसएस कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन

बुंदेलखंड- भूखे किसानों ने राशन कोटे से 4 हज़ार किलो गेहूं लूट लिया

उमर खालिद की याचिका पर सुनवाई करने को तैयार दिल्ली उच्च न्यायालय

देशद्रोही-संघी आपातकाल के खतरे

आम जनता के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए अभियान चलाएगी वामपंथी पार्टियां

कन्हैया को मिला किसानों का साथ

आपके "स्कूल ऑफ़ थॉट" व गुरु गोलवलकर के "BUNCH OF THOUGHTS" की पाठशाला से हमें देशभक्ति का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए- तेजस्वी यादव

#JNU: AHEAD OF PARLIAMENT, SEEMA MUSTAFA ASKS THE OPPOSITION — WHERE ARE YOU?:

उन्हें राष्ट्र नहीं चाहिए, मुक्त बाजार चाहिए, इससे जियादा बेशर्म रष्ट्रद्रोह कोई दूसरा नहीं

सोनी सोरी का जला हुआ चेहरा ही हमारा राष्ट्र है अब और हमलावर है भारत माता का जयघोष!

भाजपा का राष्ट्रवाद लोकतंत्र विरोधी और देश की जनता के लिए विनाशकारी- अखिलेन्द्र

भाजपा का मॉडल लोकतंत्र के खिलाफ, वह देश को पाषाण युग में ले जा रही- हरीश रावत
LATEST

SORRY MR. VICE CHANCELLOR YOU HELPED THEIR GAME TO VILIFY AND DESTROY JNU

सोनी सोरी के चेहरे पर तेजाब फेंक दी जाती है और पार्श्व से भारत माता के नारे की आवाज सुनाई देती है

जब भी कोई RSS वाला देशभक्ति की बात करे, उसे कहिए केस नंबर 176, नागपुर, 2001.

UNIVERSITIES MUST BE NON-MILITARIZED SPACES

रोहित सरदाना के गुरू ने दी नसीहत, अंधराष्ट्रवाद तथा अवसरवाद की आँधी में उड़ने से अपने को बचा लो

मिथ्या राष्ट्रवाद के नाम पर हो रही संघी गुंडई वास्तविक देशद्रोह है

शरद यादव बोले भाजपा राष्ट्रभक्ति के प्रमाणपत्र बांटने की एजेंसी न खोले

शहीदों की लिस्ट में एक भी बाभन-ठाकुर-बनिया-लाला नहीं !

ज़ी न्यूज़ के पापों से घिन आ गई, पत्रकार विश्वदीपक ने दिया इस्तीफा

मोदी और सोनी सोरी आज रायपुर में : आदिवासियों की लाश पर स्मार्ट सिटी का शिलान्यास?

ACID ATTACK MADE ON ACTIVIST SONI SORI IN BASTAR! IT IS DESH PREM RSS ?

रोहित का मारा जाना एक क्रमबद्ध हत्या थी, अब दूसरा रोहित नहीं

ARNAB, THE TERJO. (TERROIST JOURNALIST)

देश डर न जाये इस देशभक्ति से !

भाजपा नेताओं के दोहरे मापदंड की वजह से जाट आंदोलन हिंसक हुआ : माकपा

सर्वोच्च न्यायालय में सिलिकोसिस की सुनवाई-सरकारों से मांगा छह सप्ताह में जवाब

अधर्म का सत्यानाश करने को बलराम कन्हैया का अवतार हो चुका है !

देवी प्रसाद मिश्र की कविता-अँधेरे की तस्वीर खींचते फोटोग्राफर की कविताएँ

यह कौन सी पत्रकारिता है जो पूरे समाज में जहर घोलने पर आमादा है?

DEFEND PEOPLE'S CONSTITUTIONAL RIGHTS – LEFT PARTIES
LATEST

#संघी_कंसों_का_काल_है #अपना_कन्हैय्या_लाल_है

RSS-BJP ARE MOUNTING AN OPEN ATTACK ON THE DEMOCRATIC AND CONSTITUTIONAL RIGHTS OF THE PEOPLE-LEFT

उमर खालिद को आतंकी के बतौर प्रचारित करने की साजिश में खुफिया एजेंसियां लिप्त- रिहाई मंच

VIRAT KOHLI'S PAKISTANI FAN'S BAIL PLEA DISMISSED

IS ARNAB GOSWAMI A TV #TERRORIST? HE BARKS AND BITES LIKE A RABID STREET DOG.

वाम दलों की मांग- कन्हैया को रिहा करो, झूठे सबूत गढ़ने वालों पर हो कार्रवाई

आज़ादी के आन्दोलन के ग़द्दार, अंग्रेजों के मुखबिर राष्ट्रभक्ति के ठेकेदार हो गए!

अभय कुमार दुबे ने ताल ठोंककर ज़ी न्यूज़ पर ही ज़ी न्यूज़ का बैंड बजा दिया (देखें वीडियो)

जेएनयू से पंगा भाजपा कंपनी की ऐतिहासिक भूल, इनकी बर्बादी का कारण बनेगी

कन्हैया की रिहाई की मांग को लेकर देश भर में आंदोलन जारी, रेल परिचालन बाधित

केंद्र सरकार की गले की फांस बना कन्हैया

कन्हैया कुमार की जमानत याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई शुरू

RESIST ONSLAUGHT ON LEFT FORCES- CPI(M)

लंका विजय के बाद

एक डरा हुआ वकील एक मरी हुई न्याय-प्रणाली बनाता है

डियर बस्सी ! खूब बाँट रहे हो कन्हैया कुमार की अपील

RSS THY NAME IS CONSPIRACY! WHAT DO THE RSS DOCUMENTS DISCLOSE?

नरेंद्र मोदी सेना वेस्ट बंगाल 2 ने दी जाधवपुर विश्वविद्यालय की छात्रा को जान से मारने की धमकी

PATRIOTISM IS IN MY BLOOD : RAHUL GANDHI

No comments:
Post a Comment