Palash Biswas On Unique Identity No1.mpg

Unique Identity No2

Please send the LINK to your Addresslist and send me every update, event, development,documents and FEEDBACK . just mail to palashbiswaskl@gmail.com

Website templates

Zia clarifies his timing of declaration of independence

What Mujib Said

Jyoti basu is DEAD

Jyoti Basu: The pragmatist

Dr.B.R. Ambedkar

Memories of Another Day

Memories of Another Day
While my Parents Pulin Babu and basanti Devi were living

"The Day India Burned"--A Documentary On Partition Part-1/9

Partition

Partition of India - refugees displaced by the partition

Saturday, June 29, 2013

Rihai Manch- All terror cases of UP must be reinvestigated. Hundred of Womens came in support of Rihai Manch dharna 39 day. Rihai Manch released "Report on unfair & bias investigation of 2007 Gorakhpur serial blast" at Dharna Stahal UP Assembly 29 June 2013.




RIHAI MANCH
(Forum for the Release of Innocent Muslims imprisoned in the name of Terrorism)
----------------------------------------------------------------------------------

सरकार अगर ईमानदार है तो आतंकी घटनाओं की कराए पुर्नविवेचना- हाफिज फैयाज
आजमी (कचहरी बम धमाकों में फर्जी तरीके से फंसाए गए आजमगढ़ के तारिक
कासमी के चचा)
जारी हुई ''विवेचना की धांधलियों को परत दर परत खोलती गोरखपुर सीरियल
ब्लास्ट पर रिहाई मंच की रिपोर्ट''
धरने के 39 वें दिन सैकड़ों महिलाएं उतरीं रिहाई मंच के धरने में
नोट- रिहाई मंच द्वारा जारी रिपोर्ट मेल में संलग्न है।

लखनऊ, 29 जून 2013। मौलाना खालिद मुजाहिद के हत्यारे पुलिस अधिकारियों की
गिरफ्तारीए निमेष आयोग की रिपोर्ट पर तत्काल अमल करने और आतंकवाद के नाम
पर कैद बेगुनाह मुस्लिम नौजवानों को छोड़ने की मांग के साथ चल रहा रिहाई
मंच का अनिश्चितकालीन धरना आज 39 वें दिन भी जारी रहा। आज धरने में
इंडियन नेशनल लीग की सैकड़ों महिला कार्यकर्ता शामिल हुईं। आज उपवास पर
मौलाना कमर सीतापुरी बैठे।

कचहरी बम धमाकों में फर्जी तरीके से फंसाए गए आजमगढ़ के तारिक कासमी के
चचा हाफिज फैयाज आजमी ने आज ''विवेचना की धांधलियों को परत दर परत खोलती
गोरखपुर सीरियल ब्लास्ट पर रिहाई मंच की रिपोर्ट'' को जारी करते हुए कहा
कि जब मेरे बेटे को बेगुनाह मानते हुए सरकार मुकदमा वापसी की बात कह रही
है तो आज हम सरकार से मांग करते हैं कि वो गोरखपुर समेत फैजाबाद, लखनऊ,
बाराबंकी के सभी मामलों की पुर्नविवेचना कराए जिससे साफ हो सके कि असली
गुनहगार कौन हैं। क्योंकि हमारा मकसद तारिक कासमी और दूसरे बेगुनहों को
बरी करा लेना ही नहीं है बल्कि पूरी दुनिया के सामने साबित करना है कि
हुकूमत के नियंत्रण में काम करने वाली एजेंसियां मुसलमानों को झूठा
फंसाकर उन पर जुल्म कर रही हैं।

इंडियन नेशनल लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुहम्मद सुलेमान और रिहाई मंच के
अध्यक्ष मो0 शुऐब कहा कि गोरखपुर सीरियल ब्लास्ट हो या फिर कानपुर में
बजरंग दल के कार्यताओं द्वारा बम बनाते हुए फटने का मामला हो ये सभी
प्रकरण साफ कर रहे हैं कि देश में सिर्फ गुजरात में किसी एक मोदी के राज
में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हिन्दुत्वादी आतंकी संगठन और खुफिया
एजेंसियों साथ मिलकर इस जम्हूरियत को नेस्तानाबूद कर देना चाहती हैं। जिस
तरह से इशरत जहां मामले में मोदी का नाम आ रहा है उसने साफ कर दिया है कि
ये लोग  पूरे देश में आतंरिक युद्ध संचालित कर हैं। ऐसे में जब सवाल यूपी
में हुई आतंकी घटनाओं पर उठता है और उनमें भी हिन्दुत्वादी आतंकी
संगठनों, आईबी और एटीएस का रोल सामने आ रहा हो तो सपा सरकार को छिछली
राजनीति से ऊपर उठकर देश की सुरक्षा के सवाल पर इन सभी घटनाओं की
पुर्नविवेचना करानी चाहिए। क्योंकि पुर्नविवेचना ही वो तरीका है जिससे
सरकार ने जो बेगुनाहों को छोड़ने का वादा किया है उसे भी पूरा कर सकती है
और दूसरे आतंकी वारदातों को अंजाम देकर देश को तोड़ने की कोशिश करने वाले
असली गुनहगारों को भी पकड़ सकती है।

अवामी काउंसिल के महासचिव असद हयात ने जांच एजेंसियों पर मुस्लिम विरोधी
हाने का आरोप लगाते हुए कहा कि गोरखपुर सीरियल ब्लास्ट मामले में तारिक
कासमी समेत सैफ, सलमान, मिर्जा शादाब बेग को झूठी कहानी और झूठे साक्ष्य
गढ़कर फसाया गया जिसका मकसद उन हिन्दुत्वादी सांप्रदायिक तत्वों को बचाना
था, जो इस पूरे मामले के असल अभियुक्त हैं। आज यह रिपोर्ट स्पष्ट कर रही
है कि कोई भी ऐसा चश्मदीद गवाह नहीं है जिसने किसी भी व्यक्ति को गोरखपुर
के तीनों स्थलों पर साइकिलें खड़ी करते हुए और उसने उन्हीं साइकिलों से
विस्फोट होते हुए देखा था। पुलिस द्वारा घटना के बाद जो स्केच जारी किए
गए और जिनका प्रकाशन हुआ वो किसकी चश्मदीद गवाही और शिनाख्त के बाद बनाए
गए थे, वो किसके थे यह मुकदमें के किसी भी रिकार्ड से साबित नहीं है।

उन्होंने इसी तरह इस मामले के अहम गवाह मरहूम मौलाना अफजालुल हक का बयान
कि तारिक कासमी 21 मई की शाम को उनके मदरसे में दो अन्य के साथ साइकिलें
लेकर आया था, भी विश्वसनीय नहीं है। राजू उर्फ मुख्तार जिसको सैफ बताया
जा रहा है और छोटू जिसको सलमान बताया जा रहा है, इस पूरे मामले में पुलिस
द्वारा दो गढ़े गए व्यक्ति हैं। पहले आफताब आलम अंसारी को राजू उर्फ
मुख्तार बताया जा रहा था परंन्तु लखनऊ न्यायालय द्वारा यह नहीं माना गया
और आफताब को बरी कर दिया गया। वाराणसी कचहरी विस्फोट के मामले में सैफ को
अभियुक्त बनाया गया था और मुकदमे में उस पर यह आरोप था कि उसी ने राजू
उर्फ मुख्तार नाम रखकर धमाके किए परन्तु विवेचना के दौरान ही यह कहानी दम
तोड़ गई और सबूत के अभाव में विवेचक द्वारा अन्तर्गत धारा 169 सैफ को बरी
कर दिया गया। तारिक कासमी जो कथित इकबालिया बयान दिनांक 22 दिसंबर 2007
पुलिस बताती है, वह निमेष आयोग द्वारा फर्जी करार दिया जा चुका है। इस
पूरे मामले में कोई सीधा और परिस्थितिजन्य साक्ष्य पुलिस के पास नहीं है।
धमाके कैसे हुए और इसकी किस तरह तैयारियां की गईं इस संबनन्ध में जो
तारिक और सलमान के बयान पुलिस रिकार्ड में हैं वो सभी परस्पर विरोधी हैं।
तारिक कासमी सलमान और सैफ की कोई शिनाख्त परेड तथाकथित गवाहों के सामने
नहीं कराई गई बल्कि तारिक कासमी का फोटो दिखाकर साइकिल विक्रेताओं के
झूठे बयान लिख लिए गए।

इंडियन नेशनल लीग के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद समी और हाजी फहीम
सिद्किी ने कहा कि इस जालिम हुकूमत की वादाखिलाफी की वजह से जेल में बंद
हम अपने बेगुनाह भाइयों से रिहाई मंच के इस धरने से कहना चाहेंगे कि लू
के थपेड़ों से शुरु हुए इस आंदोलन में जिस तरह से आज इस बरसात और उमस के
दौर में लखनऊ की गलियों से निकलकर महिलाएं शिरकत कर रही हैं वो साफ कर
रहा है कि जेलों में बंद हमारे बेगुनाह बच्चोें की लड़ाई लड़ने को उनकी
माताएं-बहने अब सड़क पर उतर चुकी हैं। हम साफ कर देना चाहते हैं कि चाहे
वो भारत की आजादी का आंदोलन रहा हो या फिर विभिन्न देशों में हुई
क्रांतियां सबके इतिहास के पन्ने इस बात की गवाही करते हैं कि जब आधी
दुनिया (महिलाएं) सड़क पर उतर जाती हैं तो बड़ी-बड़ी जालिम हुकूमतों को
नेस्तानाबूद कर देती हैं। आज वो तहरीक यूपी के संड़कों पर शुरु हो गई है।

आज रिहाई मंच के धरने का संचालन सोशलिस्ट फ्रंट के मो0 आफाक ने किया। आज
''विवेचना की धांधलियों को परत दर परत खोलती गोरखपुर सीरियल ब्लास्ट पर
रिहाई मंच की रिपोर्ट'' मुख्यमंत्री को भेजते हुए जैद अहमद फारुकी, डाॅ
जीमल अहमद अंसारी, पीसी कुरील, एहसानुल हक मलिक, शफात अली, शिवनारायण
कुशवाहा, तहसीन, रईस जहां, भवरनाथ पासवान, नूर जहां, कैसर जहां, रुबीना,
शुऐब, रहमतुन, जुबैर जौनपुरी, सायरा, जैनबख् तबस्सुम, रफी, साइमा, फैज,
सालिहा, शहजादे मंसूर, रुखसार, कानपुर से आशा कटियार, रेखा मिश्रा, नजमा,
सलमा, असगरी, उज्मा, हासमी, सालिहा, मुजीबुन मुन्ना खां, मुहम्मद रफीक,
उस्मान अली, अली मुशीर जैदी, जाहिद, शन्नो, जीनत, अफरोज, हसीना, कनीज,
सीबा, नसरीन बानो, तौहीदा, प्रबुद्ध गौतम, शाहनवाज आलम और राजीव यादव
मौजूद थे।

द्वारा जारी-
शाहनवाज आलम, राजीव यादव
प्रवक्ता रिहाई मंच
09415254919, 09452800752
--------------------------------------------------------------------------------
Office - 110/60, Harinath Banerjee Street, Naya Gaaon Poorv, Laatoosh
Road, Lucknow
Forum for the Release of Innocent Muslims imprisoned in the name of Terrorism
        Email- rihaimanchlucknow@gmail.com

No comments:

Post a Comment