सर्वे की भाषा को यहाँ से देखो-
मीडिया के कल्पनाजीवी व्याख्याकार कह रहे हैं मोदी आ रहे हैं ,वे पीएम बनेंगे! लेकिन सर्वे क्या कहता है ?
ताज़ा सर्वे में यूपीए को 119, लेफ्ट को 23 और अन्य को 168 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वोट शेयर के मामले में यूपीए को 26%, एनडीए को 32%, लेफ्ट को 5 % और अन्य को 37% वोट मिलने का अनुमान है।
मोदीपंथी बताएँ कि ये "अन्य दल "जब मोदी की आँधी में मोदी के साथ न होकर उसके ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं तो यह स्वाभाविक है कि वे भविष्य में यूपीए के साथ सरकार बनाएँ यही दशा वामदलों की है।
ऐसी अवस्था में मोदी विरोधी ताक़तों के पास सन् २०१४ की लोकसभा में पूर्ण बहुमत होगा। यह भी ध्यान रहे कि एनडीए के ख़िलाफ़ 68फीसदी वोट हैं ।
सीटों की संख्या और वोटों की संख्या भी मोदी विरोधियों की सबसे ज़्यादा है। यह वे तथ्य हैं जो सर्वेकर्ताओं ने पेश किए हैं। ये दलीय सर्वे नहीं हैं।
मीडिया के कल्पनाजीवी व्याख्याकार कह रहे हैं मोदी आ रहे हैं ,वे पीएम बनेंगे! लेकिन सर्वे क्या कहता है ?
ताज़ा सर्वे में यूपीए को 119, लेफ्ट को 23 और अन्य को 168 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वोट शेयर के मामले में यूपीए को 26%, एनडीए को 32%, लेफ्ट को 5 % और अन्य को 37% वोट मिलने का अनुमान है।
मोदीपंथी बताएँ कि ये "अन्य दल "जब मोदी की आँधी में मोदी के साथ न होकर उसके ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं तो यह स्वाभाविक है कि वे भविष्य में यूपीए के साथ सरकार बनाएँ यही दशा वामदलों की है।
ऐसी अवस्था में मोदी विरोधी ताक़तों के पास सन् २०१४ की लोकसभा में पूर्ण बहुमत होगा। यह भी ध्यान रहे कि एनडीए के ख़िलाफ़ 68फीसदी वोट हैं ।
सीटों की संख्या और वोटों की संख्या भी मोदी विरोधियों की सबसे ज़्यादा है। यह वे तथ्य हैं जो सर्वेकर्ताओं ने पेश किए हैं। ये दलीय सर्वे नहीं हैं।
No comments:
Post a Comment