Thursday, 04 April 2013 11:48 |
नयी दिल्ली। राहुल ने हालांकि अपने प्रधानमंत्री बनने संबंधी सवालों को टाल दिया। राहुल गांधी ने आज एक तरह से भाजपा की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि समुदायों को अलग थलग करने की राजनीति विकास को प्रभावित करती है और कांग्रेस समावेशी वृद्धि की समर्थक है। प्रधानमंत्री बनने और शादी करने के कयास अप्रासंगिक: राहुल गांधी नयी दिल्ली। राहुल गांधी ने उनके प्रधानमंत्री बनने और तथा शादी करने की अटकलों को आज अप्रासंगिक सवाल बताया। सीआईआई की सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ''मुझसे प्रेस के लोग अक्सर यह पूछते हैं कि आप शादी कब कर रहे हैं।कुछ दूसरे पूछते हैं, बॉस, आप प्रधानमंत्री कब बनने जा रहे हैं । कुछ लोग कहते हैं, आप प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं । कुछ कहते हैं हो सकता है आप प्रधानमंत्री बनेंगे, अच्छी संभावनायें हैं ।''
उन्होंने कहा, ''यह अमेरिकी पोलिंग चार्ट की तरह है । 47 . 3 प्रतिशत संभावना है कि वह प्रधानमंत्री बन सकते हैं .... इस देश में एक मात्र प्रासंगिक सवाल यह है कि हम अपने लोगों को स्वर कैसे दे सकते हैं ।'' इससे पहले इस साल एक मौके पर राहुल गांधी ने कहा था, यह पूछना कि वह प्रधानमंत्री कब बन रहे हैं, ''एक गलत सवाल'' है ।राहुल की यह टिप्पणी कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के उस बयान के बाद आयी है जिसमें उन्होंने शीर्ष पद के लिए राहुल गांधी की वकालत करते हुए कहा था कि पृथक पार्टी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री की मौजूदा व्यवस्था कारगर नहीं रही । कांग्रेस ने हालांकि सिंह के विचारों को खारिज कर दिया और कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच तालमेल एक आदर्श माडल है जो भविष्य में भी जारी रह सकता है ।
|
Thursday, April 4, 2013
सभी समुदायों को साथ लेकर चलने की बात की राहुल ने
सभी समुदायों को साथ लेकर चलने की बात की राहुल ने
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment