Palash Biswas On Unique Identity No1.mpg

Unique Identity No2

Please send the LINK to your Addresslist and send me every update, event, development,documents and FEEDBACK . just mail to palashbiswaskl@gmail.com

Website templates

Zia clarifies his timing of declaration of independence

What Mujib Said

Jyoti basu is DEAD

Jyoti Basu: The pragmatist

Dr.B.R. Ambedkar

Memories of Another Day

Memories of Another Day
While my Parents Pulin Babu and basanti Devi were living

"The Day India Burned"--A Documentary On Partition Part-1/9

Partition

Partition of India - refugees displaced by the partition

Monday, April 15, 2013

पाश की डायरी का एक पन्ना – भगत सिंह होने का अर्थ

पाश की डायरी का एक पन्ना – भगत सिंह होने का अर्थ


तीसरी दुनिया मार्च 2012 अंक से

दो सदियों तक 'नरगिस के अपनी बेनूरी पर रोने' के बाद भगत सिंह पैदा हुआ। हमारे युग का पिफनामना शायद यही है कि समाज की रूपरेखा, जीवन के दुःखों-चिंताओं संबंधी सोचने वाले बुद्धिजीवी व उन्हें बदलने के इच्छुक योद्धा केवल मध्यवर्ग में ही पैदा हो सकते हैं। निम्न वर्गों में जीवन की सामान्य चिंताएं ही इतना बोझ डाले रहती हैं कि वे लोग रोजमर्रा की जरूरतों पर सोचने से आगे की सोच की दीवार नहीं पार कर सकते। उच्च ध्नी वर्ग आरंभिक स्तर पर इतना भ्रष्ट हो चुका है कि उसमें इतनी शक्ति ही नहीं रही कि वह ज्ञान की चमक देने वाला कोई गौतम बुद्ध या महावीर जैसा हीरा पैदा कर सके। सामान्य परिस्थितियों में ऐसे हीरे केवल मध्यवर्ग में ही जन्म ले सकते हैं और वह भी ऐसे इंसान जो जवान होने (जीवन द्वारा आर्थिक स्तर पर कुचल दिए जाने) से पहले ही दिमागी विकास की जड़ें जमा चुके हैं। भगत सिंह सरदार किशन सिंह के घर ही पैदा हो सकता था। कोई खेत मजदूर या सरदार बहादुर उसका पिता नहीं हो सकता था। वह सिपर्फ अजीत सिंह का भतीजा हो सकता था, प्रताप सिंह कैरों का नहीं।

किंतु यदि उसका खानदान आर्य समाज का सक्रिय कार्यकर्ता न होता तो न उसे 'भागां वाला' बनना था, न शहीदे आजम। यदि आर्य समाज आंदोलन से किसान आंदोलन के योद्धा न पैदा होते तो भगतसिंह इंडियन रिपब्लिकन आर्मी का नेता भले ही बन जाता इंडियन सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी का नेता नहीं बन पाता।

भगतसिंह पंजाब का पहला बुद्धिजीवी था, जिसने समाज की रूपरेखा के बारे में वैज्ञानिक ढंग से विचार किया। वह प्रथम बुद्धिमान था, जिसने दुःखों समस्याओं के अंतिम तल तक गहरी तह में छिपे वर्ग अंतर्विरोधें को देखा। वह पहला देशभक्त था, जिसके मन में सामाजिक सुधर का कोई निश्चित दृष्टिकोण था। वह पहला पंजाबी महापुरुष था, जिसने बुद्धि व भावनाओं के सुमेल के लिए धुंधली मान्यताओं का सहारा नहीं लिया। वह पहला पंजाबी था जिसने गांधीवाद के खोखलेपन व पिलपिले मानववाद, आदर्शवाद को चुनौती दी।

पंजाब के चिंतन प्रवाह को उसकी देन, सांडर्स को मारने, असेंबली में बम पफेंकने, पफांसी चढ़ने से भी कहीं बड़ी
है। भगतसिंह ने पहली बार पंजाब को पशुता, पहलवानी और जहालत से हटाकर बौद्धिकता की ओर मोड़ा। उसने पंजाबियों के लिए बुद्धि विकास के दरवाजे खोल दिए।

भगत सिंह के जीवन के सामान्य तथ्यों पर रोशनी डालने, उसके बुतों को हार पहनाने, उसकी मां के खिलापफ
कविताएं लिखने (भगत सिंह की मां ने सरकार से सम्मान व गाड़ी ले ली थी) से ज्यादा लाभ नहीं होगा। जरूरत है, उसकी विचारधरा को समझने व आगे बढ़ाने की। जिस दिन वह पफांसी पर चढ़ा, उसकी कोठरी से लेनिन की किताब मिली थी, जिसका एक पृष्ठ मोड़ा हुआ था।

पंजाब की जवानी को उसके अंतिम दिन के मोड़े हुए पृष्ठ से आगे पढ़ना है।

रूस में चुनाव पुतिन के खिलाफ आंनदोलन
संस्करण: मार्च 2012

शहीद भगत सिंह के मामले में केंद्रीय विधान परिषद में 12 और 14 सितंबर, 1929 को जिन्ना का भाषण

तीसरी दुनिया मार्च 2012 अंक से

भगत सिंह और उनके क्रांतिकारी साथियों का स्वास्थ्य जेल में लंबे अनशन के कारण बुरी तरह गिर गया था। उनमें से लगभग सबकी हालत ऐसी हो गयी थी कि वे अदालत में पेश नहीं किये जा सकते थे। ऐसे में उनके खिलापफ सुनवाई उनकी गैरमौजूदगी में संभव नहीं थी। क्रिमिनल प्रोसीजर कोड के प्रावधनों के अनुसार अदालत में मुकदमे के दौरान उस व्यक्ति का उपस्थित होना जरूरी था जिस पर मुकदमा चलाया जा रहा हो। दूसरी तरपफ अंग्रेज सरकार जल्द से जल्द अदालती कार्रवाई पूरी कर इन क्रांतिकारियों को सजा देने पर आमादा थी। इसके लिए जरूरी था कि इंडियन क्रिमिनल प्रोसीजर कोड में एक नया संशोध्न जोड़ा जाय। इसके लिए सरकार ने एक विधे्यक तैयार किया। इस विधे्यक पर बहस के दौरान राष्ट्रीय एसेंबली के सदस्य मुहम्मद अली जिन्ना ने  रदार शब्दों में इन क्रांतिकारियों के पक्ष में दलील दी और सरकार की भर्त्सना की। जिन्ना के उस  तिहासिक भाषण को हम यहां प्रस्तुत कर रहे हैं -सं

सर, पिछले वक्ता ने मुझे बड़े पशोपेश में डाल दिया है। यह उनका पहला भाषण था और सदन की परंपरा रही है कि यदि कोई सदस्य अपना पहला भाषण कर रहा है तो उस पर तीखी प्रतिक्रिया नहीं की जाती। मैं इस परंपरा को नहीं तोड़ना चाहता, क्योंकि मेरा मानना है, यह स्वस्थ परंपरा बनी रहनी चाहिए। लेकिन मैं यह जरूर याद दिलाना चाहूंगा कि वक्ता महोदय ने अपने भाषण के अंतिम दौर में कहा था कि माननीय सदस्यों में लाहौर केस के अभियुक्तों के प्रति प्रशंसा और हमदर्दी की भावना हो सकती है। मेरा ख्याल है कि मैं एक बहुत बड़ी जनसंख्या के प्रतिनिध् के रूप में यहां बोल रहा हूं और यही कहना चाहता हूं कि यदि अभियुक्तों के प्रति हमदर्दी और प्रशंसा का भाव है तो वह केवल इस हद तक है कि ये अभियुक्त सरकारी तंत्रा के शिकार हुए हैं। ऐसा नहीं है कि यदि अभियुक्त दोषी है, जो कि अभी तय होना बाकी है, तो भी हम उनके कृत्यों की सराहना करेंगे। यदि उन पर लगाये गये आरोप सही पाए जाते हैं तो निश्चित रूप से हम उनकी सराहना नहीं करने वाले। लेकिन इसके विपरीत, मेरे ख्याल में एक बहुत बड़ी तादाद यह महसूस करती है कि स्थिति कितनी ही उत्तेजक रही हो, इन नौजवानों ने वे कार्य भटकाव में आकर किए जिनके लिए वे अभियुक्त हैं।

सर, माननीय होम मेम्बर ने सदन से कहा है कि हम इस सवाल पर निष्पक्ष होकर बिना पूर्वाग्रहों के प्रतिक्रिया दें। मुझे पूरा विश्वास है कि माननीय होम मेम्बर ने ठीक इसी सिद्धांत का अनुसरण किया है लेकिन इस मुद्दे को सदन में उठाकर क्या वे इस सिद्धांत का अनुसरण करने में सपफल रहे हैं? क्या तथ्यों से ऐसा अहसास होता है। पिछले वक्ता, जिनके विरुद्ध मुझे कुछ नहीं कहना है, ने यह कहकर कि भूख हड़ताल इस बिल को पास करके ही तोड़ी जा सकती है, लगभग हार ही मान ली।

माननीय सदस्य द्वारा जेल में विभिन्न श्रेणियों के कैदियों को किस तरह रखा जा रहा है, के बारे में जो जानकारी दी गयी, पिफलहाल इससे मेरा सरोकार नहीं है, लेकिन जो बात बिल्कुल स्पष्ट है उसे मैं आपके सामने रखना चाहूंगा। भगत सिंह और बटुकेश्वरद्ध दत्त ने जो बयान दिए हैं, जो कि स्थापित सत्य बन चुके हैं और पिछले वक्ता के भाषण से भी यही संकेत मिला है, उनसे यह सापफ पता चलता है कि उनके साथ जो बर्ताव हो रहा है वह रंग भेद की बुनियाद पर न सही लेकिन खाने और जीवन की अन्य बुनियादी जरूरतों के लिए जो मानदंड यूरोपीय लोगों के लिए तय हैं, उन पर खरा नहीं उतरता। सवाल केवल यह नहीं है कि उनके साथ वही बर्ताव किया जाय जो किसी यूरोपियन के साथ किया जाता है। दरअसल माननीय होम मेम्बर जो सत्ता की ओर से आखिरी वक्ता थे, के बयानों से जो मुझे लगा है वह यह है कि भगत सिंह और दत्त टोप पहनते हैं और उनकी तस्वीरें नेकर में छपी हैं। इसलिए उनके साथ किसी यूरोपियन जैसा ही बर्ताव किया जाना चाहिए। मेरे माननीय दोस्त श्री नियोगी की परिभाषा से इत्तपफाक करते हुए माननीय मेम्बर ने कहा कि व्यक्ति यूरोपियन हो या भारतीय, यदि वह टोप पहनता है तो जेल के नियमों के दायरे में वह यूरोपियन है। तो भगत सिंह और दत्त जो कि टोप और यूरोपियन कपड़े पहनते हैं, उनके साथ भी यही बर्ताव क्यों न किया जाय। पंजाब की सरकार उनके साथ वह बर्ताव क्यों नहीं करती है जिसके वे हकदार हैं। वे टोप पहनते हैं और ऐसे बर्ताव के हकदार हैं।

जो बयान पढ़कर सुनाया गया है उसमें इन लोगों ने जो कहा है वह यह हैः
''हम भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त को असेम्बली बम केस, दिल्ली में 19 मई, 1929 को सजाए मौत दी गयी
थी। जब तक हम दिल्ली जेल में थे, हमारे साथ अच्छा बर्ताव किया जाता था और हमें अच्छा खाना मिलता था लेकिन
जबसे हमें दिल्ली जेल से मियांवाली जेल और लाहौर सेंट्रल जेल लाया गया-
;व्यवधनद्ध यह जेल पिछले वक्ता के क्षेत्रा में है। पंजाब तो बड़ी खतरनाक जगह मालूम होती है।
मियां मुहम्मद शाह नवाज़ ;पश्चिम केन्द्रीय पंजाबद्धः तो आप वहां मत जाइए।
जिन्नाः बिल्कुल नहीं जाउफंगा। यह तो सुन लीजिए यह लोग आगे क्या कहते हैं:
मार्च 2012 अंक से
''हमारे साथ आम अपराध्यिों जैसा बर्ताव किया जा रहा है।''
यानी दिल्ली में उनके साथ बहुत अच्छा बर्ताव किया जा रहा था और पंजाब में उनके साथ आम अपराध्यिों जैसा बर्ताव किया जा रहा है। सर, निश्चित रूप से पंजाब सरकार में जरा भी राजनैतिक विवेक होता और उनके पास कुछ दिमाग होता तो उसने इस समस्या के हल को आसानी से और बहुत पहले निकाल लिया होता। सर, यह एक ऐसा प्रश्न है जिसपर मैं जितना गौर करता हूं, जितना इसका विश्लेषण करता हूं, मुझे युद्ध की घोषणा ही प्रतीत होता है। यहां तक पंजाब सरकार का सवाल है, सरकार की इसमें रुचि ही नहीं है कि इन लोगों को न्याय पीठ के समक्ष लाकर आरोपित किया जाय। सरकार ने तो इन व्यक्तियों के विरुद्ध युद्ध छेड़ रखा है। ऐसा लगता है कि सरकार यह ठान चुकी है कि ''हम हर संभव प्रयास करके, कोई भी तरीका अपनाकर यह सुनिश्चित करेंगे कि तुम पफांसी के तख्ते तक पहुंच कर रहो और इस बीच हम तुम्हारे साथ इंसान जैसा बर्ताव भी नहीं करेंगे।''

सर, इसके पीछे केवल यही भावना है और इसके अलावा कुछ भी नहीं। एक क्षण के लिए भी मेरे कहने का अर्थ नहीं है कि सरकार कटिब( नहीं है। दरअसल यह सरकार का कर्तव्य है कि वह अपराध्यिों पर मुकदमा चलाए। मैं यह भी नहीं कहना चाहता कि सरकार जुर्म साबित करने में अपनी सारी शक्ति न लगाए। लेकिन क्या मैं यह पूछ सकता हूं कि आपकी जंग किससे है। इन कुछ नौजवानों के साध्न क्या-क्या हैं जिन्होंने आपके मुताबिक कुछ जुर्म किए हैं। आप इन्हें अभियुक्त बनाना चाहते हैं और आवश्यक मुकदमे के बाद इन पर जुर्म साबित करना चाहते हैं। लेकिन जब तक इन पर जुर्म साबित न हो जाय इस पर कोई बहस की गुंजाइश ही नहीं होनी चाहिए कि आप इनकी बुनियादी आवश्यकताओं की मांग को पफौरन स्वीकार न कर लें, क्योंकि जहां तक लाहौर केस के कैदियों का ताल्लुक है वे निश्चित रूप से राजनैतिक कैदी हैं और अभी केवल विचाराधी्न ही हैं। आप पूछ सकते हैं कि राजनैतिक कैदी से मेरा अर्थ क्या है? राजनैतिक कैदी का व्याख्या करना कापफी मुश्किल काम है। लेकिन यदि आप सामान्य समझ को ले लें और दिमाग लगाकर सोचें तो आप इस केस के संदर्भ में इस नतीजे पर पहुंचेंगे ही कि ये लोग राजनैतिक कैदी हैं और हम उन्हें उपयुक्त सुविधएं देना नहीं चाहते। हम इनके साथ अभियुक्तों की तरह व्यवहार करना चाहते हैं यदि हमने ऐसा कहा होता तो सवाल का हल पहले ही निकल चुका होता। आप इन पर मुकदमा चलाना चाहते हैं या इन पर अत्याचार करना चाहते हैं?

सर, इस बिल के विरोध् का आधर मैं बुरे बर्ताव के मुद्दे को नहीं बनाना चाहता क्योंकि यह मुद्दे का केवल एक पक्ष है… या यूं कहा जाय कि हमारे समक्ष प्रस्तुत बिल का एक पक्ष है। मेरी समझ के अनुसार बिल को तीन आयामों के परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए। आपराधिक न्याय शास्त्रा की दृष्टि से, राजनैतिक दृष्टि अथवा बिल की नीति की दृष्टि से, और आरोपित व्यक्तियों पर जब मुकदमा चल रहा हो तो उनके साथ किए जाने वाले बर्ताव की दृष्टि से। मेरा मानना है कि इसे स्वीकार किया जायगा। माननीय होम मेम्बर ने भी माना था कि जो बिल वे सदन के समक्ष लाए हैं उसके द्वारा वे एक सिद्धांत प्रस्तुत कर रहे हैं जो कि अभूतपूर्व स्वरूप का फौजदारी कानून से संबंध सिद्धांत है। सर, मैं नहीं समझता कि किसी भी सभ्य देश में कोई ऐसा न्याय शास्त्रा है जिसमें ऐसा सिद्धांत मौजूद है जैसा कि इस बिल में है। कुछ ऐसे माननीय सदस्य भी होंगे जो कि वकील न होने की वजह से इस बिल के नतीजों को पूरी तरह समझ नहीं सकेंगे। इस बिल के तहत अभियुक्त की मुकदमे में हाजिरी ही गैर लाजिमी बना दी जायेगी। इस बिल के जरिए क्या-क्या हो सकता है उसकी एक तस्वीर मैं आपके सामने रखूंगा। इस बिल के तहत सरकार उस मजिस्ट्रेट को, जिसके समक्ष जांच चल रही है, आवेदन देगी और कहेगी, ''यह है कानून जो हमने वियायिका से लिया है। अभियुक्तों ने स्वयं कोर्ट में मौजूद रहने में असमर्थता व्यक्त की है इसलिए आप अभियुक्तों की हाजिरी गैर लाजिमी करार दें। इसके बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष जांच एकतरपफा चलेगी। जबानी और दस्तावेजी गवाही पेश की जाएगी जिन पर कोई जिरह नही होगी। दस्तावेजी गवाही तो उन अभियुक्तों की नजरों से भी नहीं गुजरेगी जिनके खिलापफ यह गवाही पेश की जा रही है। जरा यह तो बतायें कि अभियुक्तों की गैर मौजूदगी में उनकी शिनाख्त कैसे की जायगी। इसके अलावा हम, विशेषकर जो वकील हैं, अच्छी तरह जानते हैं कि मुकदमें के लिए गवाही तैयार कर लेने के बाद अपराध् दण्ड संहिता की धारा 209 के तहत मजिस्ट्रेट को अभियुक्तों से यह दरयाफ्रत करना जरूरी है कि जो गवाही उसने अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज की है उनके संदर्भ में क्या उन्हें कुछ कहना है। ऐसा बयान मिल जाने के बाद ही मजिस्ट्रेट को अध्किार है कि वह अभियुक्तों को सजा दे या रिहा कर दे। धारा 209 के तहत अभियुक्तों का बयान लेना मजिस्ट्रेट के लिए लाजिमी है। मजिस्ट्रेट के पास इसके अतिरिक्त कोई विकल्प ही नहीं है। सर्वोच्च न्यायालय की नजर में इस प्रक्रिया के बिना पूरा मुकदमा ही दिशाहीन हो जाएगा। इस बिल के तहत पहले से ही एकतरपफा गवाही के संदर्भ में अभियुक्त मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान देने के लिए मौजूद ही नहीं रहेंगे।

सर, इसके बाद हम एक महत्वपूर्ण धरा की ओर मुड़ते हैं। धरा 287 के तहत भी बयान सेशन कोर्ट के समक्ष दिया जाना चाहिए। वहां भी अभियुक्त मौजूद नहीं होंगे। गवाही एकतरपफा तौर पर सेशन कोर्ट के समक्ष रिकार्ड की जाएगी और यदि जूरी मौजूद है तो जूरी से पफैसला सुनाने को कहा जायगा। यदि पर्यवेक्षक मौजूद हैं तो उनसे अपनी राय देने को कहा जाएगा और जज अपना पफैसला सुना देगा। मैं माननीय होम मेम्बर और माननीय लॉ मेम्बर से पूछना चाहता हूं कि यह मुकदमा कहा जाएगा या तमाशा।

{व्यवधान} सर, ब्रोजेन्द मित्तर (लॉ मेम्बर): कोई तमाशा नहीं अगर चाहें तो अभियुक्त कोर्ट जा सकते हैं।
गया प्रसाद सिंहः लेकिन जो गवाही अभियुक्त की गैर मौजूदगी में पहले ही ली जा चुकी है उसका क्या होगा?
जिन्नाः मुझे खुशी है कि माननीय लॉ मेम्बर ने मुझे कोई जवाब तो दिया। तो आप वाकई इस बिल के द्वारा भूख हड़ताल तोड़ना चाहते हैं। आप चाहते हैं कि यह सदन आपको एक ऐसे विधन से लैस कर दे जिसमें इस केस के लिए आपराध्कि कानून के सिद्धांत का वधान हो जिससे कि लाहौर केस में भूख हड़ताल तोड़ने में आप उसका इस्तेमाल कर सकें। याद रखें कि आपके पास इसकी कोई नजीर मौजूद नहीं है। एक घटना परंपरा नहीं बन जाती। यह लाहौर केस है। आप अच्छी तरह जानते हैं कि ये नौजवान जान देने पर आमादा हैं। यह कोई मजाक नहीं है। मैं लॉ मेम्बर को बताना चाहूंगा कि भूखा रह कर जान दे देना हर किसी के बस की बात नहीं है। कोशिश करके देखिए आपको अंदाजा हो जाएगा। सर, मेरे सम्मानीय दोस्त जमनादास मेहता ने जिस अमेरिकी केस का जिक्र किया उसे छोड़कर क्या दुनिया भर में भूख हड़ताल की कोई दूसरी मिसाल मिलती है। जो इंसान भूख हड़ताल करता है उसकी एक आत्मा होती है। उसे उसकी आत्मा झकझोरती है और उसे विश्वास रहता है कि उसके उद्देश्य में सच्चाई है। वह कोई आम अपराधी् नहीं होता जिसने बेदर्द हत्याएं की हों, घिनौने अपराध् किए हों।

मैं पिफर कहना चाहूंगा कि भगत सिंह ने जो कुछ किया मैं उससे सहमत नहीं हूं और मैं इसे सदन के पटल पर कह रहा हूं। मुझे अपफसोस है कि, सही हो या गलत आज भारत का नौजवान तबका आंदोलित हो चुका है। और जब देश की आबादी 30 करोड़ से उफपर हो तो ऐसे अपराधें को रोका भी नहीं जा सकता, भले ही आप उनकी भर्त्सना करें और उन्हें भटके हुए लोग कहें। लोग इस व्यवस्था, सरकार की इस घृणित व्यवस्था के विरुद्ध आक्रोश में हैं। आप सख्त तार्किक हो सकते हैं लेकिन मैं तो ठंडे दिमाग वाला इंसान हूं। मैं सत्ता पक्ष को मनाने, प्रभावित करने के लिए बड़े ठंडे दिमाग से लंबे-लंबे भाषण कर सकता हूं। लेकिन यह मत भूलिए कि सदन से बाहर हजारों नौजवान मौजूद हैं। भारत अकेला देश नहीं है जहां ऐसी कार्रवाइयां चल रही हैं। ऐसा दूसरे देशों में भी हुआ है और नौजवानों ने नहीं अधेड़ों ने भी देशभक्ति से उद्वेलित होकर गंभीर जुर्म किए हैं। आयरलैंड के प्रधनमंत्राी श्री कांग्रेव के साथ क्या हुआ। महामहिम की सरकार द्वारा जाकर शर्तें तैयार करने के निमंत्राण पाने के दो हफ्रते पूर्व उन्हें सजाए मौत सुनाई गयी थी। क्या वे नौजवान थे। कॉलिंस को आप क्या कहेंगे? इसलिए ऐसे तर्क देने का कोई पफायदा नहीं। समस्या आपके सामने है। समाधन आपको ढूंढना ही पड़ेगा लेकिन ऐसे आपराध्कि कानून के बुनियादी सिद्धांतों की तह में जाकर आप बडे़ आराम से कह दें कि ''वह तो ठीक है लेकिन यह तो कॉमन सेंस की बात है।'' कानून कॉमन सेंस तो है लेकिन यह किसी एक व्यक्ति का कॉमन सेंस नहीं हो सकता।

अध्यक्षः मैं माननीय सदस्य से अनुरोध् करूंगा कि वे अपना भाषण कल सुबह पूरा करें।
पंडित मदन मोहन मालवीयः सर, क्या हम और 15 मिनट नहीं बैठ सकते।
अध्यक्षः 15 मिनट बैठकर क्या पफायदा होगा। सदन अगर 6 बजे तक बैठे तो बात अलग है लेकिन 15 मिनट बैठने का
कोई पफायदा नहीं। (सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी। अगले दिन जिन्ना ने अपना भाषण पूरा किया।)

सर, जब सदन की कार्यवाही स्थगित की गयी थी उस समय मैं बिल के संदर्भ में पफौजदारी कानून के दृष्टिकोण से बोल रहा था और सदन का ध्यान इस ओर आकर्षित कर रहा था कि यदि बिल पास हो गया तो इस केस में चल रहे मुकदमे पर अथवा किसी भी अन्य केस पर इसका क्या असर पडे़गा। जैसा कि मैंने कहा मुकदमा कानून का मजाक बनकर रह जाएगा। जरा इस बिंदु पर और गौर करें। मुकदमा अभियुक्तों की गैर मौजूदगी में चलेगा। मैं होम मेम्बर से पूछना चाहूंगा कि क्या कोई जज अथवा जूरी है जो यह महसूस करे कि इस केस में वह कानून और इंसापफ का पालन कर रहे हैं। बिल जैसे ही पास होता है, मुकदमा कोर्ट में पहुंच जाएगा और कहा जाएगा, ''अभियुक्तों ने स्वयं कोर्ट में आने में असमर्थता जाहिर की है इसलिए अब कार्यवाही एकतरपफा चलाई जा सकती है। ध्यान रहे सर, एक विशेष परिस्थिति में शुरू से ही यह प्रक्रिया अपनाई जा सकती है। अभियुक्त की याचिका ही दर्ज न होगी, चाहे वह मुजरिम हो या न हो। इसके बाद जज को जूरी का गठन करने को कहा जाएगा और जज जूरी बना देगा। न्यायपीठ पर जज होगा और उसके साथ जूरी। वे करेंगे क्या? वे एकतरपफा गवाही, मौखिक और लिखित दोनों ही सुनेंगे। मेरा सवाल होम मेम्बर से है, सदन से है, कि आप उस जज अथवा उस जूरी के बारे में क्या सोचेंगे, जो विध्वित रूप से गंभीरतापूर्वक बैठ कर हत्या के मुकदमे की सुनवाई का स्वांग महामहिम की अदालत में भर रहे होंगे। इन परिस्थितियों में जूरी किस नतीजे पर पहुंचेगी इसका अंदाजा है आपको? कैदी पहले ही अपराध्ी बना दिया गया। मैं समझता हूं कि कोई भी जज जिसके पास विवेक है और इंसापफ का जरा भी ख्याल है, इस किस्म के मुकदमे का हिस्सा बनकर बिना अपनी ईमानदारी को ठेस पहुंचाए मौत की सजा नहीं सुना सकता। यही वह तमाशा है जो आप इस प्रावधन के तहत खेलना
चाहते हैं? कोई ऐसा जज जिसमें ईमानदारी है और दिमागी मजबूती, विवेक है और आजादी भी तो वह निश्चित रूप से कहेगा,
''यह ठीक है कि कानून का पालन होना चाहिए। मेरा कर्तव्य है कि मैं मुकदमे के एकतरपफा चलने का आदेश दूं लेकिन यह
इंसापफ के साथ खिलवाड़ होगा और मैं इसका भागीदार नहीं बन सकता। इसलिए मैं इस केस को अगले आदेश तक के लिए
स्थगित करता हूं।'' क्या ऐसा आपने सोचा? मैं समझता हूं कि नहीं सोचा। मुझे ऐसा लगता है कि ब्रिटिश न्याय शास्त्रा के महान
आधर आधरभूत सि(ांत, जो कि आचार संहिता और पफौजदारी कानून में शामिल किए गए हैं, के तहत इस देश के पफौजदारी
कानून तैयार करते समय बड़ी सूझबूझ का परिचय देते हुए ऐसे बकवास प्रावधन नहीं रखें।

होम मेम्बर ने कहा कि पफौजदारी कानून का यह स्पष्ट सिद्धांत है कि जब तक जुर्म साबित न हो जाय तब तक व्यक्ति निर्दोष माना जाएगा। मैं उन्हें पफौजदारी कानून और पफौजदारी कानून ही क्यों दीवानी कानून का एक और बुनियादी सिद्धांत याद दिलाना चाहूंगा और वह यह कि किसी व्यक्ति को सुनवाई के बगैर सजा नहीं दी जा सकती। सर, इसमें कोई शक की गंुजाइश नहीं कि हम एक ऐसे आधरभूत सिद्धांत पर विचार कर रहे हैं जिसे इस देश के पफौजदारी कानून में शामिल किया जाना है। सचमुच यह एक क्रांतिकारी, अभूतपूर्व परिवर्तन है जो हमारे देश के पफौजदारी कानून में किए जाने के लिए प्रस्तावित है। मुझे मालूम है कि होम मेम्बर मुझसे कहेंगे, ''हां यह सच है कि सिद्धांत कहता है कि सुनवाई के बगैर किसी को सजा नहीं दी जा सकती लेकिन यह तो अभियुक्तों का स्वयं का पफैसला है, यदि किसी ने स्वयं तय कर लिया है कि वह सुनवाई नहीं करवाएगा तो यह उसकी गलती है।'' सर, यह सवाल नया नहीं है। इंग्लैंड में इस सवाल पर गौर किया जा चुका है। एक पूरा इतिहास है इस सवाल का। और यदि आप इतिहास पर नजर डालें तो पाएंगे कि पुराने दिनों में कैदी की सुनवाई रिकार्ड करने में सख्त औपचारिकता बरती जाती थी। यदि कैदी खामोशी अख्तियार कर ले तो कोर्ट बुलाकर आरोपित किया जाता था और उससे सवाल किया जाता था कि उसने अपराध् किया है या नहीं और उसे अपना पक्ष रखना ही पड़ता था। ऐसी भी परिस्थितियां आयी हैं जब कैदी ने बोलने से इंकार कर दिया। ऐसी स्थिति में पुराने कानून के तहत {हालांकि इंग्लैंड भी आधुनिकता की ओर बढ़ा है} कैदी को सजा दी जाती है चाहे मौत की सजा हो या कैद की।

ई. एल प्राइस (बम्बई, यूरोपियन}: यातना।
जिन्नाः मुझे खुशी है कि आपको पता है। मुझे मालूम है। मैं केवल यह कह रहा हूं कि कैदी को कैदी की सजा या मौत की सजा सुनाई जाती थी। ऐसी स्थिति में जब मामला गंभीर समझा जाता था और कैदी की खामोशी उसे मौत या कैद की सजा दे सकती थी तो उसे यातना देकर बुलवाया जाता था। इसी के साथ मेरे उन पफाजिल दोस्त का सवाल जुड़ा हुआ है, जो शायद बार के मेम्बर भी हैं, कि कैदी को यातना दी जाती थी, यातना किस लिए? इसलिए कि वह मुंह खोले। इसलिए नहीं कि एकतरपफा मुकदमा शुरू किया जाए। अभी आप इस बिल के जरिए यहां यही करना चाहते हैं कि मुकदमा एकतरपफा चले। एक समय पर पुराना कानून बदल दिया गया क्योंकि यातना के तरीके बड़े जालिम किस्म के थे और कई कैदी जान से हाथ धे बैठे थे। मैं स्टीपफॅन के 'हिस्ट्री ऑपफ क्रिमनल लॉ' से एक हिस्सा आपको सुनाना चाहूंगा।

''यदि अपराध् गंभीर सवरूप का है तो कैदी को यातना दी जाती थी। खींच कर, नंगा कर के, सीध लिटा कर, बर्दाश्त की हद से भी ज्यादा उस पर लोहे का वजन रख कर, हर दूसरे दिन उसे सड़ा हुआ खाना ओर गंदा पानी दे कर पिफर यही प्रक्रिया दुहरा कर यातना पहुंचाई जाती थी। यह प्रक्रिया तब तक चलती थी जब तक कि कैदी मुंह न खोले या पिफर दम न तोड़ दे।''

लेकिन एकतरपफा मुकदमा नहीं चलाया जाता था इसके अलावा एक पुराना तरीका सत्य परीक्षा का था। इसे समाप्त कर दिया गया क्योंकि क़ैदी को जो कुछ कहना होता था उसका एक निश्चित तरीका था। उससे कहा जाता था कि वह कहे कि उस पर मुकदमा ''ईश्वर और उसके देश के नाम पर'' चलाया जाय। सत्य परीक्षा के आधार पर मुकदमा चलाने का यही तरीका था। 1827 में एक अध्यादेश के ज़रिए यह तरीका समाप्त कर दिया गया और कहा गया कि ऐसी परिस्थितियों में अपराध न स्वीकारा जाना समझा जाय। सर, इस अध्यादेश के पास होने के पहले का एक केस मैं सदन के सामने लाना चाहता हूं जिससे यह पता चलेगा कि पुराने जमाने में भी स्वरूप और प्रक्रिया को कितना महत्व दिया जाता था। मुझे मालूम है कि मेरे अजीज दोस्त सर डारसी लिंडसे कहेंगे कि ऐसे केस कॉमन सेंस द्वारा कोई एक व्यक्ति, जैसे कि वे स्वयं, सुलझा सकता है। सर, मैं उन्हें कुछ याद दिलाना चाहूंगा, क्योंकि वे शांतिप्रिय व्यक्ति हैं। जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे हम शांतिप्रिय हो भी जाते हैं और कॉमन सेंस अक्सर शांतिप्रिय दिमाग़ से ही आता है। मैं उन्हें याद दिलाना चाहूंगा कि कानून कुछ और नहीं कॉमन सेंस का निचोड़ है, ज्ञान, सैकड़ों सदियों और पुश्तों के व्यवहार और अनुभवों का खुलासा है। शायद सदन मुझसे इस बात पर सहमत हो। सर जेम्स स्टीपफन भी इस बात की तसदीक करेंगे कि यदि यह कानून कॉमन सेंस के निचोड़ के रूप में और सदियों के अनुभव की बुनियाद पर तैयार किए गए हैं तो आसानी से उनसे नाता नहीं तोड़ा जा सकता।

आज इस सदन में क्या चल रहा है? क्या हमारे पास और तरीके नहीं हैं और क्या हम उनका गुलामों की तरह पालन नहीं कर रहे हैं? किसी बाहरी के लिए यह तौर तरीके पहली नज़र में कापफी बेतुके और कॉमन सेंस के खिलापफ मालूम होंगे। यदि वक्ता और आपके बीच से यूं ही कोई गुजर जाय तो उसे सदन के तौर तरीकों का उल्लंघन माना जायगा और आप पफौरन उसे टोंक देंगे। ऐसा क्यों? क्या सकी कोई वजह नहीं, कोई मतलब नहीं। क्या ऐसा करने के पीछे पुराना कोई अनुभव नहीं। यह कॉमन सेंस क्या है? भला कोई बीच से गुज़र क्यों नहीं सकता। इसलिए मेरा कहना है कि इन मामलों को सतही तौर पर न लिया जाय और यह न कहा जाय कि हम हर समस्या एक व्यक्ति के कॉमन सेंस से सुलझा लेंगे। जो उदाहरण मैं देने जा रहा था वह एक केस के रूप में हैः
''मिस्टर पाइक ने कुछ दस्तावेज़ पेश किए हैं जिनसे यह पता चलता है कि एडवर्ड प्रथम के दौर में जो लोग मुकदमे की
प्रक्रिया से जुड़ने से इंकार करते थे, उन्हें पफांसी दे दी जाती थी।
….
मुकदमे की प्रक्रिया से जुड़ने से इंकार करने वालों को पफांसी दे देना बेहतर है, बजाय इसके कि एकतरपफा मुकदमे का
स्वांग रचा जाय।

''…. लेकिन यह तरीका उस अध्यादेश के खिलापफ था जिसमें 'गंभीर अपराधों' तथा उन अपराधों के लिए जो सापफ-सापफ
घृणित हैं, उनके लिए यदि अपराधी राजा के न्यायालय में उपस्थित होने से मना करता है तो उसे कड़ी सजा दी जानी चाहिए।''
इसके बाद एक ऐसे केस का उदाहरण दिया गया है जिसमें शायद सदन की रुचि हो।

"…. लेकिन यह बात उन कैदियों पर लागू नहीं होती है जो कि किसी छोटे-मोटे संदेह के आधार पर पकड़े गये हैं।
बैरिंगटन के अनुसार इसका अर्थ यह हुआ कि वे कैदी जो कि सुनवाई में आने से इन्कार करते हैं उन्हें भूखा रख कर मार दिया
जाय लेकिन उन्हें यातना नहीं दी जाय। ;जिसका अर्थ यह हुआ कि कानून में बदलाव लाया गयाद्ध। इसके बाद एक ऐसा उदाहरण
दिया गया है जिसमें एडवर्ड-3 के काल में एक औरत को, जिसने जेल के अंदर बगैर खाना-पानी के 40 दिन गुजार दिये थे,
मापफ कर दिया गया, क्योंकि इसे एक चमत्कार माना गया।"

सर, मैं जानता हूं कि स्टीपफन की 'डाइजेस्ट आपॅफ क्रिमिनल प्रोसीजर' से एक हिस्सा इस सदन में उदाहरण के तौर पर पेश किया जा सकता है। अजीब बात है कि भारत सरकार जिसने सदन को 7 दिन का भी समय नहीं दिया और चाहती है कि यह सदन एक ऐसे सिद्धांत को सहमति दे जो अभूतपूर्व है, के पास स्टीपफन का 'लॉ आपॅफ क्रिमिनल प्रोसीजर' की एक ऐसी प्रति नहीं है जो 1883 के बाद प्रकाशित हुई हो। और इस सदन से ऐसा कहा जा रहा है, ''सरकार का मानना है कि गतिरोध की स्थिति पैदा कर दी गयी है, कानून बिखर चुका है और यह भी हो सकता है कि भारत सरकार भी गिर जाय। और इसलिए सांसदों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे हमें बचायें। हम मानते हैं कि यह अभूतपूर्व परिस्स्थिति है, हम जानते हैं कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, हमें यह भी मालूम है कि किसी न्याय शास्त्रा में ऐसा पहले कभी कुछ नहीं देखा गया। लेकिन आप एक जिम्मेदार संस्था हैं, क्या आप इन चंद दिनों की नोटिस पर इस बिल को पास नहीं कर देंगे?'' आपकी अपनी लाइव्रेरी में एक जानी-मानी कानून की किताब की 1883 के बाद की कोई प्रति मौजूद नहीं है। ऐसे में सदन से यह उम्मीद करना कि वह तुरत बिल पास कर दे, यह कापफी बड़ी मांग है। अब मैं वह हिस्सा पढ़ कर सुनाना चाहता हूं जिसके यहां उद्धत किये जाने की मुझे पूरी उम्मीद है। मैं सदन से अनुरोध करूंगा कि इससे वह बहकावे में न आये। लेकिन इससे पहले मैं लॉ मेम्बर से अनुरोध करूंगा कि मैं जो कुछ कहने जा रहा हूं उस पर ध्यान दें। कानून की एक शाखा वह है जिसे अदालत की अवमानना कहा जाता है। हम जानते हैं कि इंग्लैण्ड में राजा की न्यायपीठ और भारत में उच्च न्यायालय का न्याय शास्त्रा चार्टर के तहत तैयार हुआ है और इन्हें अदालत की अवमानना के मसलों में असीमित शक्ति हासिल है। यह कानून की एक ऐसी शाखा है जो कि विधिबद्ध भी नहीं है और न ही कोई अन्य कानून इस पर रोक लगा सकता है। अदालत की अवमानना के किसी भी केस के संदर्भ में हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट जो बेहतर समझें, निर्णय ले सकते हैं। यह वह पक्ष है जो अदालत की अवमानना के कानून के सिद्धांत से ताल्लुक रखता है और इसमें भी एक तरपफ न्यायालयों ने यह माना है कि अदालत की अवमानना के लिए दोषी व्यक्ति की सुनवाई न करने का अधिकार न्यायालय को है। लेकिन साथ ही यह भी कहा गया है कि पफौजदारी के केस में ऐसा कभी नहीं किया गया। मैं आपको यह हिस्सा पढ़ कर सुनाता हूं:

''यदि कोई कैदी दुर्व्यवहार करता नहीं दीखता तो यह उसका अधिकार है कि वह मुकदमे की सुनवाई के दौरान मौजूद रहे लेकिन आपराधिक रवैया दिखाने पर कोर्ट को यह अधिकार है कि ऐसे मामलों में, जिसमें हाई कोर्ट (महारानी की न्याय पीठ) में कैदी ने अभियोग स्वीकार किया है, मुकदमे की सुनवाई कैदी की गैरमौजूदगी में की जाय।''

''यदि कैदी इस प्रकार का व्यवहार करता है कि मुकदमे की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाना मुश्किल है तो कोर्ट को यह अधिकार है कि वह उसे कोर्ट से बाहर निकालने का हुक्म दे और उसकी गैर मौजूदगी में मुकदमा चलाये।''

पफुटनोट में कहा गया है:
''मैंने ऐसी घटना न देखी है न सुनी है लेकिन लॉर्ड क्रैनवर्थ (उस समय राल्पफ बी.) ने रश को, 1849 में नॉर्विच में हत्या के मुकदमे के दौरान धमकी दी कि यदि जिरह के दौरान उसने बदतमीजी जारी रखी तो उसे कोर्ट से निकाल दिया जायेगा। डॉर्चेस्टर में शी जे. के समक्ष एक चश्मदीद गवाह से मैंने सुना है कि एक कैदी ;जिस पर पोर्टलैण्ड में एक वार्डर के कत्ल का मुकदमा चल रहा थाद्ध ने इतना आक्रामक रवैया अख्तियार कर लिया कि कैदी को जंजीरों से बांधना पड़ा। लेकिन उसे अदालत से बाहर नहीं ले जाया गया। जाहिर है कि सजा-ए-मौत अथवा सख्त सजा के किसी भी मुकदमे के दौरान कैदी को कोर्ट से बाहर ले जाने को छोड़कर कोई भी तरीका अपनाया जा सकता है।''

इस सिद्धांत की बुनियाद ही बिल्कुल अलग है और इसे समझने के लिए अधिक शब्दों की आवश्यकता नहीं है। सर, और अधिक कानूनी उदाहरण देकर मैं सदन को परेशान करने वाला नहीं हूं। मेरा मानना है सरकार द्वारा इस बिल का लाया जाना एक राजनैतिक उद्देश्य रखता है लेकिन यदि सरकार का उद्देश्य इस केस से परे देश के आम हित में तथा न्यायपालिका चलाने के लिए कानूनी हथियार हासिल करना है, तो उन्हें अपने दिमाग से यह केस निकाल देना चाहिए। वे हमें बताएं कि उन्होंने ऐसे हथियार की तलाश कर ली है और कुछ प्रावधान तैयार करना आवश्यक हो गया है। यदि वाकई उनका उद्देश्य यही है तो सीधा और ईमानदार तरीका यह होगा कि वह सदन के समक्ष आकर सारे तथ्य सामने रखें। जहां तक मेरा सवाल है, मैं नहीं मानता कि कोई ऐसा हथियार मौजूद है और देश के पफौजदारी कानून में कोई ऐसा सिद्धांत लागू किया जाना चाहिए। विशेषकर, जब कि दुनिया के किसी कोने में ऐसा कोई सिद्धांत मौजूद नहीं है। मैं यह मान सकता हूं कि आप इस देश की जनता, कानून के हित में बड़ी ईमानदारी से यह विश्वास करते हों कि कुछ इस तरह के प्रावधान लाये जायें। यदि ऐसा है तो उपयुक्त तरीका यह होगा कि सोच-समझ कर धीरे-धीरे कदम बढ़ाया जाय। इस सदन से बाहर कापफी समझदार लोग मौजूद हैं, उनकी राय मांगी जाय। इससे आपका क्या नुकसान है? लाहौर षड्यंत्रा केस को भूल जाइये। लेकिन अगर आप यह मानते हैं कि इससे आपको दिक्कत पैदा होगी और आपको यह हथियार अभी और इसी वक्त चाहिए तो न तो मैं आपसे सहमत हूं और न ही मैं आपको समर्थन देने वाला हूं। आपने अपनी जो परेशानियां सदन के समक्ष रखी हैं मैं उनसे भी सहमत नहीं हूं। मैं इस सदन में आज और अभी यह असीमित शक्तियां आपको नहीं दे सकता।

सर, भूख हड़ताल से ज़्यादा भयावह यातना का तरीका क्या आप सोच सकते हैं? गलत हो या सही, यदि यह लोग अपने को यातना देकर आपके लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं और आप इसी को कारण बनाकर हमसे यह उम्मीद कैसे कर सकते हैं कि पफौजदारी कानून के बुनियादी उसूलों को हम ताक पर रख दें? यदि ये नौजवान अपनी भूख हड़ताल जारी रखते हैं, और हमें खबर मिलती है कि उनमें से एक की मौत हो गयी तो क्या होगा? क्या यह ऐसा मामला है जो निरंतर चलता रह सकता है? बिल्कुल नहीं। आप ने जो पक्ष सदन के सामने रखा है मैं उससे भी संतुष्ट नहीं हूं। जहां तक मैं जानता हूं कि कुछ कैदी ऐसे भी हैं जो भूख हड़ताल पर नहीं हैं। यदि आप यह सोच रहे हैं कि इन पर मुकदमा चलाने में देरी न हो तो मुकदमा अलग-अलग कर दीजिये। इनके खिलापफ मुकदमा चलाइये और आप इन्हें मुजरिम साबित कर सकते हैं तो कर लीजिये। मुझे बताया जा रहा है कि ऐसा करने में बड़ा खर्च आने वाला है। यह भी बताया जा रहा है कि 400 चश्मदीद गवाह पेश किये जाने वाले हैं और 200 अतिरिक्त गवाह भी पेश किये जा सकते हैं। अब मैं सर डारसी लिंडसे ही नहीं पूरे सदन के कॉमन सेंस को अपनी ओर आकर्षित करना चाहता हूं। जरा सोचिए, एक-एक अभियुक्त के खिलापफ ज़ुर्म साबित करने के लिए छः-छः सौ गवाह ! सर, ऐसा लग सकता है कि इस संदर्भ में जो बयान दिया गया है मैं उसका मजाक उड़ा रहा हूं लेकिन जरा सोचिए कि यदि 600 चश्मदीद गवाहों के बावजूद भी कोई केस साबित नहीं किया जा सकता है तो क्या वह केस बहुत गड़बड़ नहीं है? इसलिए मेरा मानना है कि सरकार मुकदमा अलग-अलग कर दे। आप खर्च की दुहाई देते हैं। लेकिन आप क्या हमसे यह उम्मीद करते हैं कि चूंकि सरकार पर खर्च का दबाव आ जाएगा इसलिए हम बुनियादी सिद्धांत को ताक पर रख दें? क्या इस किस्म का अनुरोध कोई भी जिम्मेदार सांसद स्वीकार कर लेगा?

सर, जहां तक मुझे मालूम है कि इनमें से कुछ थोड़े समय के लिए भूख हड़ताल करते हैं और कुछ समय बाद अपने को बेहतर अवस्था में लाने के लिए रुक जाते हैं जबकि इनके दूसरे साथी भूख हड़ताल पर चले जाते हैं और यह प्रक्रिया इसी तरह चल रही है। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि ऐसी परिस्थिति में जबकि ये लोग लंबे-लंबे समय तक भूखे रहकर स्वयं को इतनी बड़ी यातना दे रहे हैं, सरकार मुकदमा चलाने के लिए इतना उतावली क्यों हो रही है? क्या इसमें आप अपना दोष मानते हैं? क्या इसका यह अर्थ माना जाय कि चूंकि आप इन लोगों के साथ ठीक बरताव नहीं कर रहे हैं इसलिए ये लोग ऐसे सख्त कदम उठा रहे हैं? यदि ऐसा है तो आपसे मैं यह अनुरोध करुँगा कि बदले की भावना दिल से निकाल दीजिये। साबित कीजिए कि आप दुर्भाव नहीं रखते हैं और इन नौजवानों के साथ बेहतर सलूक करने को तैयार हैं। जो भी हो, इन्हें छोड़ने या इन्हें सजा सुनाने से पहले कम से कम इनके साथ ठीक-ठाक बरताव तो कीजिए। आखिर ये लोग कैसा बरताव चाहते हैं? इन्हें क्या चीज परेशान कर रही है? क्या ये लोग मोटे-मोटे गद्दे मांग रहे हैं? क्या इनकी मांग ड्रेसिंग टेबल की है? या इन्हें बड़ी-बड़ी शौच सुविधाएं चाहिए? ऐसा कुछ नहीं है। ये लोग तो बुनियादी सुविधायें और थोड़ा बेहतर बरताव चाहते हैं। आप इन्हें यह छोटी-छोटी चीजें क्यों नहीं दे सकते हैं? सर, यदि यह बिल पास कर दिया जाता है तो माननीय मेम्बर से मैं यह जानना चाहूंगा कि वह कोर्ट में अपनी अर्जी की बुनियाद क्या बनाएंगे? क्या वह कोर्ट में अपनी अर्जी की बुनियाद इस बिंदु पर रखेंगे कि जिस अवधि के दौरान भूख हड़ताल चली है उसे गिना ही न जाय? या पिफर उस अवधि को गिना जाएगा? मान लीजिए कि मैं जज हूं, और मुझसे यह कहा जा रहा है कि अभियुक्तों की मौजूदगी गैर लाजिमी करार दे दी जाय, क्योंकि स्वयं अभियुक्तों ने कोर्ट में मौजूद रहने के प्रति असमर्थता जाहिर की है। अब मुझे यह बताइये कि मैं किस अवधि को असमर्थता की अवधि गिनूं? उस समय से जब से ये अधिनियम पास हुआ है? क्या मैं इस अधिनियम के पास होने से पूर्व जाहिर की गयी असमर्थता को भूल जाऊॅं? मान लीजिए
कि इन लोगों को भूख हड़ताल के दौरान कुछ बीमारी हो जाय और अगले दो-तीन महीनों तक ठीक न हों। क्या ऐसे में मुकदमे की प्रक्रिया रोक दी जायगी? क्या आप सोचते हैं कि बिल पास हो जाने पर भी समय बहुत अधिक नहीं लगेगा? क्या आप इस बात की गारंटी दे सकते हैं कि अब से अगले दो-तीन महीने तक मुकदमे के दौरान ये कैदी स्वस्थ रहेंगे? तो भी, यदि ये लोग अपनी भूख हड़ताल तोड़ दें? आप कहते हैं कि इस बिल का कोई अनुदर्शी प्रभाव नहीं पड़ेगा। आप यह बताइए कि यह बिल किस प्रकार प्रभाव में आएगा? बिल पास हो जाने की परिस्थिति में क्या आप इन लोगों को नोटिस देकर यह कहेंगे कि चूंकि बिल पास हो गया है इसलिए यदि आप भूख हड़ताल आज से ही नहीं तोड़ देते हैं और दो-तीन महीने के अंदर स्वस्थ नहीं हो जाते हैं, जैसा कि आपको हो जाना चाहिए, तो हम कोर्ट में यह अर्जी देंगे कि आपकी मौजूदगी गैरलाजिमी करार दे दी जाय और केस एकतरपफा चले। इसका अर्थ यह हुआ कि आप इस बिल को पास करके इसे अध्यादेश में शामिल करना चाहते हैं। इसके बाद आप इन कैदियों को यह नोटिस देगे कि अगर वे लोग एक निश्चित अवधि के अंदर भूख हडताल नहीं तोड़ते तो उनके ख़िलापफ एकतरपफा सुनवाई शुरू कर दी जायगी। क्या इस धमकी के तहत ये कैदी भूख हड़ताल तोड़ देंगे? क्या आप इस बात की गारंटी ले सकते हैं? और यदि इन लोगों ने भूख हड़ताल समाप्त नहीं की तो क्या होगा? क्या प्रक्रिया एकतरपफा चलाई जाएगी? ऐसे में स्थिति कितनी हास्यास्पद लगेगी?

सर, कानूनी दृष्टिकोण से जो कुछ मुझे कहना था मैं कह चुका। इन कैदियों के साथ जिस तरह का बरताव किया जा रहा है उसके विस्तार में भी मैं नहीं जाना चाहता। इन कैदियों की जो शिकायतें हैं और वे कैसे दूर की जा सकती हैं, उसे मैंने अपने भाषण के दौरान सदन के सामने पहले ही रख दिया है। इस बिल का एक राजनैतिक पक्ष है। यह एक नीतिगत पफैसला है। मैं समझता हूं कि माननीय होम मेम्बर को यह स्वीकार करना चाहिए कि यह कदम केवल कानून व्यवस्था सुधारने के लिए नहीं उठाया गया है। इससे मुझे एक पुरानी पफारसी की कहानी याद आती है। एक आदमी ने सड़ी रोटी खा ली और उसके पेट में दर्द हो गया। वह डाक्टर के पास गया और डाक्टर को बताया कि उसके पेट में दर्द है। डाक्टर ने कहा ठीक है और तुरत उसकी आंखों का इलाज करना शुरू कर दिया। उस आदमी ने कहा, दर्द तो मेरे पेट में है, इससे आंखो का क्या लेना-देना है। इस पर डाक्टर ने कहा कि अगर तुम्हारी आंखें ठीक होतीं तो तुम्हें पेट दर्द नहीं होता क्योंकि तुम सड़ी रोटी खाते ही नहीं। मैं होम मेम्बर से जानना चाहता हूं कि उसके पास आंखें हैं या नहीं। यदि आपके पास आंखें होतीं तो आपके यह पेट दर्द कभी नहीं होता। अब तो आंखें खोलिए। थोड़ा दिमाग का इस्तेमाल कीजिए। आपके पास कुछ राजनैतिक विवेक बचा है या नहीं। इस तरह से तो आप समस्या के बुनियादी कारण को दूर करने से रहे। थोड़ी देर के लिए तो आपको इस मुकदमे की समस्या से छुट्टी मिल जाएगी, लेकिन समस्या की असली जड़ कहां है आइये, जरा यह देखें।

क्या दुनिया के किसी हिस्से में कोई ऐसी सभ्य सरकार मौजूद है जो हर रोज, हफ्रता-दर-हफ्रता, महीना-दर-महीना अपनी ही जनता का उत्पीड़न करती रहे। यदि आप पिछले छः-आठ महीने के अखबार पढ़ें तो आप देखेंगे कि बंगाल में, मद्रास में, पंजाब में, पूरे देशभर में रोज लोगों को उत्पीड़ित किया जाता है। मुझे डर है कि यदि यह ढर्रा ऐसे ही चलता रहा तो जल्दी ही आपको एक नया विभाग खोलना पड़ेगा और एक अतिरिक्त मेम्बर नियुक्त करना पड़ेगा, जो केवल इस पक्ष की निगरानी करेगा। क्या आप समझते हैं कि किसी व्यक्ति को जेल जाने में मजा आता है? यह कोई आसान बात है। क्या कोई इंसान केवल ऐसा भाषण देने (जिसेआपके कानून में राजद्रोही भाषण बताया गया है) के उद्देश्य से कानून की सीमाएं तोड़ देगा, जबकि उसे इसके पूरे परिणाम पता हों कि उसे छः महीना या साल भर के लिए जेल जाना पड़ सकता है? क्या आपको लगता है कि कोई मजा लेने के लिए ऐसा कर सकता है? यदि आप आंख खोलें तो आपको दिखाई देगा कि हर तरपफ प्रतिरोध ही प्रतिरोध है। आपकी नीतियों के खिलापफ, आपके कार्यक्रमों के खिलापफ।

लेकिन सर, इस सदन को क्या हो गया है? 1924 के बाद से लगभग हर सत्रा में जो विरोध हमने दर्ज किए हैं उनके संदर्भ में आपने क्या किया? आपने सदन के किसी भी जिम्मेदार पक्ष का कोई प्रस्ताव, कोई सुझाव स्वीकार किया है? मैं विस्तार में नहीं जाना चाहता लेकिन इस सरकार का सदन के प्रति और इस देश के प्रति 1924 के संवैधानिक सुधारों के बाद से क्या रवैया रहा है? 1924 से पहले की तो बात ही छोड़िए। जवाब मिलेगा, ''हमने साइमन कमीशन नियुक्त किया, और हमें उसकी रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए।'' हालांकि इस सदन ने साइमन कमीशन को स्वीकृति नहीं दी थी लेकिन इससे क्या पफर्क पड़ता है। पफौज के भारतीयकरण के संदर्भ में क्या जबाव है आपके पास? आपने एक बहुत महत्वपूर्ण मुद्दे, जिसे मैं अन्य मुद्दों की अपेक्षा सबसे महत्वपूर्ण मानता हूं, पर एक कमेटी गठित की थी। आपने स्क्रीन कमेटी की रिपोर्ट का क्या किया जिसे कि इस सदन ने, जिसको आप जिम्मेदार सभा मानते हुए आज जिसके समक्ष अपना अनुरोध रख रहे हैं, सर्वसम्मति से पारित किया था? क्या किया आपने उस रिपोर्ट का? पिछले सत्रा में सेना सचिव ने इसी सदन में खड़े होकर कहा था 'हमें बीस उपयुक्त उम्मीदवार भी नहीं मिल रहे हैं।' सर, इस वक्तव्य से झलकता हुआ सपफेद झूठ सरकार की निंदा किये जाने के लिए कापफी है। लगभग 30 करोड़ लोगों में से आपको 20 ऐसे लोग नहीं मिल पा रहे हैं जो सम्राट की नौकरी के लिए उपयुक्त हों! अन्य कई मुद्दे भी हैं। आप व्यवहार किस तरह का करते हैं? क्या आपको ऐसा नहीं लगता है कि अपनी ही जनता के विरुद्ध दमन और सख्ती का रवैया अपनाने के बजाय बेहतर यह होगा कि प्रतिरोध और संघर्ष की जो प्रक्रिया आम जनता में दिख रही है उसकी बुनियादी वजह जानी जाय? क्या यह उचित नहीं होगा कि अब वक्त आ गया है कि सरकार अपना पक्ष स्पष्ट रूप से हमारे सामने रखे। जहां तक मैं समझता हूं कि पूरे माहौल में कुछ न कुछ गरमाहट है। उम्मीद है इसमें कुछ न कुछ सच्चाई होगी कि संसद में कुछ संतोषजनक घोषणाएं जल्द ही होने वाली हैं जिनसे यह सदन और जनता संतुष्ट होगी, ऐसा मेरा विश्वास है। क्या आपकी रुचि है कि इसके लिए माहौल तैयार हो? क्या आपको ऐसा नहीं लगता है कि आपकी यह समस्याएं और परेशानियां अस्थाई स्वरूप की हैं? इस विशेष केस के संदर्भ में ये समस्याएं आड़े आ रही हैं जिन्हें दूसरे तरीकों से सुलझाया जा सकता है। लेकिन यह मुद्दा बहुत छोटा नजर आएगा यदि आप इसकी तुलना उन व्यापक मुद्दों से करें जो सरकार, सदन और इस देश के पफैसले का इंतजार कर रहे हैं।

सर, माननीय मेम्बर ने पूछा था कि सरकार क्या करे? मैं समझता हूं कि माननीय मेम्बर की उस बात का अर्थ मैं ठीक ही समझ सका जब उन्होंने कहा कि सरकार के पास कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है। अब सरकार क्या करे? इसलिए सरकार यह बिल प्रस्तुत कर रही है। मैं आपको बता दूं कि आपको चाहिए कि आप अपनी आंखें खोलें, अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करें और राजनैतिक विवेकहीनता और दिवालिएपन का शिकार न हों। केवल यह सोच कर न बैठे रहिए कि सचिवालय का पहिया हर हाल में चलता ही रहे बल्कि राजनेता के रूप में, राजनैतिक विवेक के साथ समस्याओं के बुनियादी कारणों को समझें और हल तलाश करें। एक ब्यूरोक्रैट की तरह नहीं, जो कि हर समस्या के लिए इस सदन में दौड़ा चला आता है और अतिरिक्त संवैधानिक शक्ति मांगने लगता है। आपके सामने कई तरीके मौजूद हैं। पहला और सबसे महत्वपूर्ण तरीका तो यह है कि आप इन कैदियों के साथ बेहतर बर्ताव करें और मुझे उम्मीद है कि आपकी कापफी समस्याएं दूर हो जाएंगी। कम से कम मुझे ऐसी आशा है। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप हर कीमत पर जनता और जनमत की नजर में दोषी ठहराए जाएंगे। एक समझदार और सभ्य सरकार की तरह सुलूक कीजिए और यही आपके लिए कापफी है। यदि सरकार के पास इन कैदियों के विरुद्ध सुबूत मौजूद हैं तो मैं सरकार से यह आग्रह नहीं करता हूं कि इन कैदियों पर से मुकदमे वापस ले लिये जायें। इसलिए सबसे पहले तो इनके साथ बेहतर बर्ताव करना शुरू कीजिए और पिफर भी, आपको सपफलता नहीं मिलती है तो मुकदमे अलग-अलग कर दीजिए। जिन लोगों के ऊपर मुकदमे की शुरुआत की जा सकती है पहले उन पर मुकदमा चलाइए और बाकियों पर मुकदमा रोक कर रखिये। यदि आप इन्हें यह आश्वासन देते हैं कि उनके साथ अच्छा बर्ताव किया जाएगा और ये लोग पिफर भी स्वयं को यातना देने की प्रक्रिया जारी रखते हैं तो आप कुछ नहीं कर सकते। लेकिन यह मैं जरूर कहूंगा कि ऐसी परिस्थिति में यह प्रक्रिया अनिश्चित काल तक नहीं चलने वाली। अंत में मैं सरकार से यही कहना चाहता हूं कि आप बुनियादी समस्याओं और समस्याओं के कारणों पर ध्यान दीजिए और जितना आप इन बुनियादी कारणों पर ध्यान देंगे उतनी ही आपकी परेशानियां घटती जाएंगी। इससे यह भी होगा कि करदाताओं से आने वाला पैसा लोगों को, असहाय नागरिकों और देश की आज़ादी की लड़ाई लड़ रहे लोगों को सजा देने के लिए खर्च करने की नौबत नहीं आएगी।

(अनु.: खुर्शीद अनवर)

संस्करण: मार्च 2012- रूस में चुनाव पुतिन के खिलाफ आंनदोलन
http://www.teesariduniya.com/editions.php?id=20&year=2012

No comments:

Post a Comment